Isha Ambani Stunning Looks : आप सभी जानते हैं, बीते कई दिनों से देश का सबसे पॉपुलर और नामी अंबानी परिवार सोशल मीडिया पर पूरी तरह छाया हुआ है। जिसका कारण मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है। जो आने वाली 12 जुलाई को होनी है, और शादी की रस्में बीते कई दिनों से शुरू हो चुकी हैं। राधिका और अनंत के शादी फंक्शंस पर बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे, भारतीय क्रिकेटर्स, नामी सिंगर और पॉलिटिशियंस शामिल हो रहे हैं।
अंबानी परिवार के बेटे की शादी के इस खास मौके की बात करें तो परिवार की इकलौती बेटी ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी की तरह ही अपने जबरदस्त फैशनेबल अंदाज से बड़ी-बड़ी बॉलीवुड दीवाज को टक्कर देती नजर आ रही हैं। 12 जुलाई को होने वाली अनंत-राधिका की शादी में अभी तक ममेरू और संगीत की रस्म हो चुकी है। ऐसे में आज हम ईशा अंबानी के कुछ वायरल लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी ईशा के कायल हो जाएंगे।
भाई अनंत और राधिका मर्चेंट के शादी की रस्मों में सबसे स्टाइलिश नजर आ रही हैं, ईशा अंबानी: Isha Ambani Stunning Looks
ट्रेडिशनल वाइब्रेंट बांधनी साड़ी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी इव पर ममेरु रस्म में ईशा अंबानी ने डिजाइनर अर्पिता मेहता का बेहद ही खूबसूरत और वाइब्रेट बांधनी प्रिंटेड थ्रेड वर्क प्री ड्रेप्ड साड़ी आउटफिट कैरी किया था। ईशा अंबानी का ये बेहद खूबसूरत इंडोवेस्टर्न लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। जिसमें उन्होंने रॉयल गुजराती बांधनी वर्क का ये मॉडर्न आउटफिट चोकर, मांग टीका, हैवी इयरिंग्स और गोल्डन बैंगल्स के साथ कैरी किया। ईशा अंबानी इस लुक में काफी खूबसूरत, रॉयल और स्टाइलिश नजर आई।
फाल्गुनी शेन पीकॉक लहंगा
ईशा अंबानी ने भाई अनंत के संगीत फंक्शन पर डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत लहंगा कैरी करते नजर आई हैं। जिसमें उन्होंने बेहद खूबसूरत ऑरेंज शेड के हैवी लहंगा चोली को कंट्रास्ट कलर स्टाइलिश ग्रीन ज्वेलरी सेट के साथ स्टाइल किया। ईशा ने इस खास लहंगा लुक में न्यूड सटल मेकअप के साथ बालों को ओपन हेयर स्टाइल में कैरी किया है।
सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक
भाई अनंत अंबानी के सभी शादी फंक्शंस पर ईशा अंबानी ने एक से बढ़कर एक डिजाइनर कलेक्शन से लुक्स को कैरी किया है। इस खास लुक में ईशा ने रॉयल ब्लू प्री ड्रेप्ड साड़ी को सुपर स्टाइलिश मॉडर्न स्टोन वाले डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ईशा के सभी रॉयल लुक्स के मुकाबले ये लुक काफी मिनिमल रखा गया है। जिसे बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया है। इस लुक में ईशा ने मॉडर्न डायमंड ज्वेलरी और स्लीक हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
ईशा का मॉडर्न लहंगा लुक
फैमिली वेडिंग में ईशा अंबानी के सभी लुक्स में ट्रेडिशनल और मॉडर्न वाइब को ध्यान में रखते हुए बड़ी ही खूबसूरती से स्टाइल किया गया है। इस लुक में ईशा ने खूबसूरत लहंगे को मॉडर्न सिंगल शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। जिसमें ईशा बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ईशा का ये सुपर फैशनेबल और ट्रेंडी आउटफिट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कलेक्शन से लिया गया है। जिसे ईशा अंबानी ने कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी और स्मोकी मेकअप के साथ कैरी किया है।
