फ्रिज के नीचे सफाई करने में होती है परेशानी, तो आजमाएं ये तरीके: Cleaning Tips
Cleaning Tips

फ्रिज के नीचे सफाई करने में होती है परेशानी, तो आजमाएं ये तरीके : Cleaning tips

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे घरेलू तरीके शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में फ्रिज के नीचे की फर्श को साफ कर सकते हैं।

Cleaning Tips: आजकल हर घर में फ्रिज है, जिसका इस्तेमाल हम भोजन को ताजा और सुरक्षित रखने के लिए करते हैं। लंबे समय तक फ्रिज को एक ही जगह पर रखे रहने से उसके नीचे के फर्श पर धूल और गंदगी जम जाती है। साफ-सफाई के दौरान हम पूरे घर को तो साफ कर देते हैं लेकिन फ्रिज के नीचे के छोटे-से हिस्से को साफ नहीं कर पाते हैं। कई बार हम उस जगह को साफ करने के लिए घंटों मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद गंदगी साफ नहीं होती है। आज हम आपके साथ कुछ ऐसे घरेलू तरीके शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में फ्रिज के नीचे की फर्श को साफ कर सकते हैं।

Also read : कपड़ो की चमकती सफाई के लिए अपनाएं ये 7 तरीके

लंबे झाड़ू का करें इस्तेमाल

Cleaning Tips
cleaning tips-use a long broom

फ्रिज के नीचे की सतह को लंबे समय तक साफ न करने पर काफी धूल जम जाती है। इसे साफ करने के लिए आप लंबे झाड़ू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फ्रिज को जमीन से हल्का ऊपर उठाकर आप लंबे झाड़ू से पूरी गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं। सूखे कचरे को निकालने का यह बेहद आसान तरीका है।

नींबू का करें उपयोग

Lemon
lemon for cleaning

फर्श पर लगे किसी भी दाग धब्बे को दूर करने में नींबू काफी कारगर होता है। यदि आपके फ्रिज के नीचे के फर्श पर गंदगी जम गई है, तो उसे ठीक करने के लिए एक नींबू काट लें। अब आधे नींबू को कम पानी वाली बाल्टी पानी में निचोड़ लें। आप चाहें तो पानी और नींबू के इस मिश्रण में थोड़ी मात्रा नमक की मिला सकते हैं। ऐसा मिश्रण तैयार करने के बाद इससे फर्श की सफाई करें। इससे आप झट से फर्श पर जमी गंदगी को मिटा सकते हैं।

स्टरलाइज़िंग फ्लूड का घोल बनाएं

sterlising liquid
sterlising liquid

फ्रिज के नीचे की गंदगी को पूरी तरह से हटाने के लिए आप ठंडे पानी के साथ स्टरलाइज़िंग फ्लूड का घोल बना सकते हैं। साफ कपड़े को इस घोल में डालकर उसे भिगोने के बाद फ्रिज के नीचे की फर्श को साफ करें। यह घोल इतना प्रभावी होता है कि फर्श पर लगी गंदगी झट से साफ हो जाती है।

वैक्यूम क्लीनर का करें उपयोग

vaccum cleaner
vaccum cleaner

फ्रिज के नीचे जमीन गंदगी को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर भी काफी मदद करता है। यदि आप सही वैक्यूम क्लीनर की तलाश कर रहे हैं तो पतले और लंबे नोजल वाले वैक्यूम क्लीनर बेस्ट हैं। इससे फ्रिज के नीचे की जमीन आसानी से साफ हो जाती है।

ऐथेनोल का करें इस्तेमाल

ethanol liquid
ethanol liquid

ऐथेनोल की मदद से आप अपने फ्रिज के नीचे फर्श पर जमी गंदगी को दूर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी में थोड़ी मात्रा में पानी लेकर इसमें एक चम्मच ऐथेनोल मिलाएं। अब एक सूती कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर फिर इसके नीचे वाली सतह पर रगड़ें। ऐसा करने से जमी हुई गंदगी मिट जाती है।

पानी और डिटर्जेंट का घोल बनाएं

detergent liquid
detergent liquid

फ्रिज के नीचे की जमी गंदगी को पूरी तरह से साफ करने के लिए गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल को तैयार करें। इसके बाद एक स्टिक वाली मॉप या स्पंज का उपयोग कर फर्श की गंदगी को साफ कर दें। इस घोल से फर्श की गंदगी अथवा उसकी चिकनाई को भी आसानी से दूर किया जा सकता है।

फ्रिज को एक बार किसी जगह पर फिक्स कर देने के बाद इसे हिलाना या इसकी जगह बदलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यहां बताए गए घरेलू तरीकों से आप आसानी से अपने घर में फ्रिज के नीचे के फर्श पर जमी गंदगी को साफ कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...