इन 7 तरीकों से बिना मेहनत के घर को रखें साफ: Home Cleaning Tips
Home Cleaning Tips

इन उपायों से बिना मेहनत के घर को रखें साफ: Home Cleaning Tips

महिलाएं इन दिनों अपने व्यस्त दिनचर्या की वजह से घर को साफ करने के लिए कामवाली रखती हैं। ताकि उनका घर समय-समय पर अच्छे से साफ होता रहे।

Home Cleaning Tips: हमारे घर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी अक्सर औरतों पर होती है। उन्हें घर को सजाना, उसे साफ रखने में काफी आनंद मिलता है। हालांकि, महिलाएं इन दिनों अपने व्यस्त दिनचर्या की वजह से घर को साफ करने के लिए कामवाली रखती हैं। ताकि उनका घर समय-समय पर अच्छे से साफ होता रहे। लेकिन, मुश्किल तब बढ़ जाती है, जब आपके पास कोई काम वाली ना हो। ऐसे में घर को साफ कैसे रखा जाए ये एक बड़ी चुनौती बन जाता है। वैसे अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे उपयोग करके आप बड़ी आसानी से कम समय में अपने घर की साफ-सफाई कर सकती हैं।

डोरमेट का इस्तेमाल करें

Home Cleaning Tips
Home Cleaning Tips-Doormate

आजकल आपको हर घर के बाहर डोरमेट जरूर दिखाई देता होगा। यह घर को साफ रखने में काफी मदद कर सकता है।डोरमेट बाहर की गंदगी को घर में प्रवेश करने से रोकने का कारगर तरीका है। आप इसे महीने में सिर्फ एक बार धो सकती है। आप हमेशा अपने घर के प्रत्येक हिस्से में डोरमेट जरूर रखें। ऐसा करने से सफाई लंबे समय तक टिकी रहेगी और डोरमेट को भी जल्दी धोना नहीं पड़ेगा।

डस्ट मोब स्लिपर का करे इस्तेमाल

dust mob
dust mob

अगर आपके पास काम अधिक है और समय कम है, तो आप घर के मार्बल्स को साफ करने के लिए डस्ट मोब स्लीपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप कुछ मिनटों में बिना अधिक मेहनत के आसानी से घर की सारी गंदगी साफ कर सकती हैं। दरअसल, इस स्लिपर से आप आसानी से मार्बल्स को साफ कर सकती हैं और बाद में इसे धो सकती हैं।

खाना बनाने के साथ-साथ करें सफाई

Cleaning
Home Cleaning Tips-Cleaning

कई महिलाओं को खाना बनाने के बाद किचन साफ करने में काफी समय लग जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अब आप खाना बनाते समय ही किचन की साफ-सफाई कर लिया करें। ऐसा करने से आपको अलग से काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा।

फ्रिज मेट का करें इस्तेमाल

fridge
fridge

आपको जानकर हैरानी होगी कि महिलाओं को फ्रिज साफ करना बोरियत भरा काम लगता है। आपको भी कुछ ऐसा ही अनुभव होता है, तो आप चाहे तो फ्रिज मेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह वाटरप्रूफ और ऑयल प्रूफ तो होते ही हैं। साथ ही इनको साफ करना भी बेहद आसान होता है। आप इसे फ्रीज में बेहद आसानी से सेट कर सकती हैं। जब यह गंदी हो जाए, तो इसे बाहर निकालकर सीधे धो दें। ऐसा करने से आपको फ्रिज को अलग से साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नहाने के बाद बाथरूम की सफाई

bathroom cleaning
bathroom cleaning

बाथरूम को प्रतिदिन साफ करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आप नहाने के तुरंत बाद ही डिक्लटर कर लें। सामान हमेशा वहीं रखें जहां से उठाया है। बाथरूम ड्रेन को उसी समय साफ कर लें। ऐसा करने से आपके बाथरूम की सफाई आसानी से हो जाएगी। और आपको अधिक मेहनत नहीं करनी होगी।

कम सामान ज्यादा आराम

home stuffs
Home Cleaning Tips-home stuff

अगर आपका घर छोटा है और उसमें आप अधिक सम्मान रखती हैं, तो ऐसा करने से साफ-सफाई करना मुश्किल हो सकता हैं। ऐसे में आप जब भी कोई सामान खरीदें तो यह जरूर ध्यान रखें कि वह पोर्टेबल हो। ऐसा करने से यह होगा कि यह आपके ज्यादा काम आएंगे और आपके घर में कम जगह लेंगे।

हैंगर में कई कपड़े टांगे

hanger
Home Cleaning Tips-hanger

बाजार में आजकल ऐसे कई हैंगर आपको मिल जाते हैं, जिनमें एक साथ कई कपड़े टांग सकते हैं। ऐसा करने से आपके समय की बचत भी हो सकती है। सूट के साथ हमेशा पजामा और दुपट्टा भी साथ में हैंग करें। इससे कपड़े निकालने में आसानी होगी और कपड़े ढूंढने में समय अधिक नहीं लगेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...