घर की 5 जगह होती है बहुत ज्यादा गंदी, जानिए उन्हें साफ करने का तरीका: Home Cleaning
Home Cleaning Tips

हमारे घर की 5 ऐसी जगह जो होती है बहुत ही ज्यादा गंदी, जानिए उन्हें साफ करने का तरीका : Home cleaning

हम आपको पांच ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जो बहुत ही ज्यादा गंदी हो जाती है, लेकिन आप उन्हें आराम से साफ कर सकते हैं तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Home Cleaning: कई बार हमें साफ सफाई करने का काम बहुत ही ज्यादा मुश्किल लगता है, लेकिन अगर थोड़ा ध्यान लगाकर सफाई की जाए तो सफाई करने का काम आसान हो जाता है। घर की साफ सफाई करने के लिए हम बहुत कुछ करते हैं लेकिन कुछ जगह ऐसी होती है जहां पर सफाई नहीं हो पाती है या फिर हमें दिखाई नहीं देती है। लेकिन कई जगह ऐसी होती है जहां एक बार साफ सफाई करने के बावजूद भी वह गंदा ही दिखाई देता है। उन्हें रोज सफाई की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम आपको पांच ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जो बहुत ही ज्यादा गंदी हो जाती है, लेकिन आप उन्हें आराम से साफ कर सकते हैं तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Also read : नहाते समय इन 5 अंगों की करें सफाई, वरना हो सकती है परेशानी

किचन काउंटर पर लगे हुए दाग धब्बे

Home Cleaning
kitchen cleaning tips

वैसे तो हम किचन काउंटर को रोज साफ करते हैं लेकिन कई बार कोनो पर धूल गंदगी जमा हो जाती है। इसके लिए आप सिरके में नींबू के छिलके को डुबोकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तेल की गंदगी भी आसानी से निकल जाती है।

टॉयलेट पेपर होल्डर की करें सफाई

toilet paper holder
toilet paper holder cleaning

जब हम बाथरूम की सफाई करते हैं तो टॉयलेट पेपर होल्डर की सफाई नहीं करते हैं या तो भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यह जरूरत से ज्यादा गंदे हो जाते हैं। इसीलिए इसे साफ करना आसान नहीं होता है। लेकिन अगर आप रोज टॉयलेट पेपर होल्डर को नॉर्मल पानी और कपड़े से साफ करते हैं तो यह पूरे तरीके से साफ हो जाता है।

वॉल हैंगिंग और दरवाजों के टॉप के हिस्से

wall hanging cleaning
wall hanging cleaning

जब हम घर की डस्टिंग करते हैं तो ऐसी कुछ जगह रह जाती है जहां पर हम साफ सफाई करना भूल जाते हैं या हमें नहीं दिखाई देती है। ऐसे में वॉल हैंगिंग और दरवाजे के टॉप के हिस्से होते हैं जहां पर अक्सर ही गंदगी जमा रहती है। लेकिन आप इस गंदगी को मिनट में साफ कर सकते हैं। इन जगहों को साफ करने के लिए आप हैंड हेल्ड वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्रिज के ऊपर का हिस्सा होता है गंदा

refrigerator cleaning
refrigerator cleaning

जब हम किचन में काम करते हैं तो कम से कम दिन में तीन बार तो फ्रिज को साफ करते ही हैं। इसके बावजूद भी फ्रिज के ऊपर का हिस्सा अक्सर ही गंदा रहता है। लेकिन आपको बता दे कि इसे नॉर्मल सफाई की जरूरत नहीं होती है बल्कि इसके लिए आपको थोड़ी सी डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है। इसके लिए आपको फ्रिज के ऊपर का हिस्सा पूरे तरीके से और अच्छा तरीके से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप फ्रिज के टॉप को सफेद सिरका और बेकिंग सोडा के साथ गुनगुने पानी में मिलाकर साफ सफाई कर सकते हैं।

किचन और बाथरूम के नल के हिस्से

tap cleaning
tap cleaning

जब हम किचन और बाथरूम की सफाई करते हैं तो अक्सर छोटी-छोटी जगह को भूल जाते हैं। इसमें नल और उसके नीचे का हिस्सा साफ करना अधिकतर हमें याद नहीं रहता है। लेकिन इन्हें सफाई की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसे अगर आप पूरे तरीके से साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए सिरके और बेकिंग सोडा को मिला ले और उसके बाद इस मिक्सचर से सफाई करें। इसके जरिए कई महीनों की जमी गंदगी भी बाहर निकल जाती है।

घर के इन हिस्सों को साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसीलिए जरूरी है आप घर के सभी हिस्सों को पूरे तरीके से साफ करें। इसी के जरिए आपका घर और भी ज्यादा सुंदर लग सकता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...