•  गन्दे रुमाल, नैपकीन या किचन में इस्तमाल होने वाले नैपकिन आदि की अच्छी सफाई के लिए उन्हें साबुन के पानी में भिगो दीजिए और उसी पानी में चुटकी भर वाशिंग पाउडर डालकर कपड़ों को प्रेशर कुकर में पांच मिनट तक उबाल लीजिए। धूप में सूखने के बाद आपके गन्दे रूमाल, नैपकीन नये जैसे लगेंगे।
  • पुराने तौलिये को साफ और मुलायम बनाने के लिए सर्फ में दो चम्मच नमक डाल कर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए, फिर साफ करें। तौलिए पहले की तरह मुलायम हो जायेंगे।
  • सफेद कपड़ों को साबुन के धब्बों से बचाने के लिए उन्हें नीले वाॅशिंग पाउडर से धोने से पहले पानी में थोड़ा सोडा डाल दीजिए।
  • सूती कपड़ों में स्टार्च डालने से पहले स्टार्च में आधा टी स्पून नमक डाल दीजिए, इससे कपड़े चिपकेंगे नहीं।
  • चादर के धब्बे को दूर करने के लिए धोने से पहले उसे बोरेक्स पाउडर के घोल में कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • पसीने वाले कपड़े को सादे पानी से पहले धो लेना चाहिए, इसके बाद साबुन का प्रयोग करना चाहिए।
  • सूती चादर या पिलो कवर बहुत गंदा हो तो उन्हें धोने से पहले सादे पानी में भिगो दें, फिर सर्फ के घोल में साफ करके स्टार्च डालें, चादर में चमक आ जाएगी।

 

 

ये भी पढ़े- 

फूलों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स

बहुत काम की हैं ये 10 होम टिप्स

 

इन 5 टिप्स से करें अपने फर्नीचर की देखभाल

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।