Kitchen Tile Cleaning Hacks
Kitchen Tile Cleaning Hacks

Kitchen Tile Cleaning Hacks: किचन एक ऐसी जगह है जहां पौष्टिक भरा भोजन बनता है। तो ऐसे में यहां की साफ सफाई भी अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि जब आप साफ सफाई को नहीं रखेंगे। तो आपके भोजन में भी हेल्दी नहीं बन पाएगा। देखा जाए तो अक्सर किचन में टाइल्स काफी ज्यादा गंदी देखने को मिलती है। क्योंकि महिलाओं को पता ही नहीं होता है कि टाइल्स को कैसे साफ करें। यहां हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे है कि उनको ध्यान में रखते हुए टाइल्स पर से आप मसालों और तेल के दाग धब्बों को हटा सकेंगी।

Kitchen Tile Cleaning
Baking Soda

टाइल्स को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा को इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एक बाउल में  बेेकिंग सोडा को लें और उसका गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। फिर इसे दाग धब्बों पर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। और फिर जूने से इसे साफ करें और साथ ही पानी से धो दें। बेकिंग सोडा दाग धब्बों को हटाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।

नींबू का रस टाइल्स पर से दाग धब्बे हटाने का एक अच्छा तरीका है। इसके लिए आप नींबू का रस पानी में मिला लें और फिर कपड़े को पानी में भिगोकर टाइल पर रगड़े। थोड़ी ही देर में टाइल्स पर से दाग धब्बे हट जाएंगे। आपको ध्यान रखना है कि नींबू जब आप बाउल में लेंगे तो उसमें पानी थोड़ा सा ही मिलाएं। नही तो उतना अधिक असर नहीं रहेगा। इसलिए नींबू के रस को थोड़े से पानी में ही इस्तेामल करें।

अगर टाइल्स पर से दाग धब्बे ज्यादा दिक्कत कर रहे है और जल्दी से हट नहीं रहे है तो ऐसे में आप बर्तन धोने वाला थोड़ा डिशवाॅश लें और उसमें नींबू का रस मिला लें इससे दाग धब्बे जल्दी से हट जाते है। सिर्फ दाग वाली जगहों पर इसे लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद पानी से धो दें। आजकल डिशवाॅश भी इस तरह के आ गए है जिनसे दाग धब्बे जल्दी से हट जाते है।

यदि आपके पास सिरका है तो दाग धब्बे हटाने में यह काफी असरदार साबित होता है। आप सिरका और पानी की बराबर मात्रा लें लें फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे वाली बोतल में भर दें। इसके बाद दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और 15 से 20 मिनट बाद धो दें। सिरका में खासियत होती है कि वह मैल को फूलाकर गंदगी को साफ कर देता है। लेकिन ध्यान रखें बहुत ज्यादा सिरका भी इस्तेमाल न करें क्योंकि सिरके की मात्रा थोड़ी सी भी काफी होती है।

आपको पढ़कर अजीब लगेगा कि वेजीटेबल ऑयल कैसे दाग धब्बों को हटा सकता है। इसका इस्तेमाल आप करके देखें आपको इसका अच्छा रिजल्ट मिल सकेगा। इसके लिए आप थोड़ा वेजीटेबल ऑयल को कपड़े में ले और फिर उससे टाइल्स साफ करें। आप देखेंगे टाइल्स चमकने लगेगी और दाग धब्बे भी हट जाएंगे। इसके बाद गीले कपड़े से टाइल्स को साफ कर दें।

जब आप किसी टाइल्स को साफ करते है तो लेकिन इसलिए परेशान हो जाते है कि टाइल्स पर से दाग धब्बे नहीं हट रहे है ऐसे में आप बोरैक्स पाउडर का इस्तेमाल करें। बोरेक्स पाउडर में यदि थोड़ा नींबू मिला देते है। तो यह और भी अच्छा असर दिखाता है। थोड़ा सा बोरेक्स पाउडर लें उसमें थोड़ा सा नींबू मिला लें फिर स्क्रब की सहायता से टाइल्स पर से दाग धब्बों को हटाने में करें।

अक्सर जब भी हम चाय बना लेते है तो चाय की पत्ती को फेंक देते है। जबकि यह चाय की पत्ती काफी चीजों में काम आती है। जैसे कि टाइल्स पर से दाग धब्बे हटाने है तो भी आप चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें। इससे टाइल्स पर से दाग धब्बे हट जाएंगे। चाय की बची हुई पत्ती को पानी में अच्छी तरह उबाल लें फिर इस पानी को टाइल्स पर से दाग धब्बे हटाने में इस्तेमाल करें।

सरसों का आटा टाइल्स पर से गंदगी हटाने में कारगर साबित होता है। जब आपको लगे कि टाइल्स पर बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो गई है तो ऐसे में सरसो के आटे का इस्तेामल करें। इसे टाइल्स पर लगा छोड़ दे फिर दस से पंद्रह मिनट बाद स्क्रब की सहायता से साफ करें। टाइल्स पर दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।

आलू का रस को चेहरे को साफ करने में भी काफी लाभदायक बताया हैं। लेकिन किचन में खाना बनाने मे तो इसका अहम रोल है लेकिन जब आप इससे टाइल्स को साफ करेंगे तो आपकी टाइल्स चमक उठेगी। आप आल को काटकर टाइल्स पर रगड़े। धीरे धीरे करकर सारे दाग धब्बे हट जाएंगे। इसके स्टार्च से गंदगी और तेल के दाग हटाने में मदद मिलेगी. फिर गीले कपड़े से साफ कर लें.

Shampoo and Water
Shampoo and Water

शैंपू का इस्तेमाल भी आप टाइल्स को साफ करने में कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़ा सा शैम्पू लेना है और उसे गुनगुने पानी में मिला लेना है और फिर स्पंज की सहायता से इस शैंपू के पानी को टाल्स पर लगाना और रगड़ना है। टाइल्स पर से दाग धब्बे हट जाएंगे। और टाइल्स साफ हो जाएगी।

ब्लीच का इस्तेमाल अक्सर साफ सफाई के लिए किया जाता है। जहां भी आप ब्लीच लगाते है। वह जगह साफ हो जाती है। एक कप पानी लें और उसमे एक चम्मच ब्लीच को डाल लें। फिर उसे टाइल्स पर लगाएं। और छोड़ दे। थोड़ी देर बाद पानी से धो दें टाइल्स साफ हो जाएगी।

चाक पाउडर को टाइल्स पर धब्बों वाली जगह पर लगा छोड़ दें जिससे यह तेल को सोख लेगा और फिर कपड़े से अचछी तरह दें। दस मिनट बाद आप देखेंगे कि टाइल्स बिल्कुल साफ हो जाएगी। बस बहुत ज्यादा मात्रा में चाक पाउडर को लगाने की आवश्यकता नहीं होती ळै।