किचन की टाइल्स को ऐसे बनाएं चमकदार: Tiles Cleaning Tips
Tiles Cleaning Tips

किचन की टाइल्स को ऐसे बनाएं चमकदार

किचन को रोज पूरी तरह से साफ करना  मुश्किल होता है और इसी वजस से किचन के टाइल्स पर अक्सर गंदगी जमा होने लगती है और जब सफाई करने की बारी आती है तो समझ में नहीं आता कि इसे कैसे साफ करें

Tiles Cleaning Tips: किचन किसी भी घर की सबसे खूबसूरत जगह होती है इसलिए इसको साफ़ रखना बहुत जरूरी होता है। हालांकि, किचन को रोज पूरी तरह से साफ करना  मुश्किल होता है और इसी वजस से किचन के टाइल्स पर अक्सर गंदगी जमा होने लगती है। जब सफाई करने की बारी आती है तो समझ में नहीं आता कि इसे कैसे साफ करें। अगर आप भी अपने किचन  के टाइल्स पर जमी हुई गन्दगी को लेकर परेशान हैं, तो हम आपको  कुछ आसान उपाय बताते हैं जो टाइलों पर जमा गंदगी साफ करने में आपकी मदद करेंगे।

विनेगर

Tiles Cleaning Tips
vinegar

विनेगर को किचन की सफाई के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है, क्योंकि यह टाइल की सतह से जमे हुए ग्रीस को हटाता है। विनेगर को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल में स्टोर कर सकते हैं और जब भी किचन की  सफाई करें इस स्प्रे को टाइल्स पर डालें। इसके बाद माइक्रो फाइबर के कपडे से रगड़कर टाइल्स साफ़  कर लें। आपकी टाइल्स पर जमी गन्दगी और चिपचिपाहट एकदम हट जाएगी और आपके किचन के टाइल्स चमचमाने लगेंगे। 

बेकिंग सोडा

चाहे सिरेमिक हो या विट्रीफाइड टाइल्स, वॉल या फ्लोर, बेकिंग सोडा टाइल्स से तेल और मसालों के दाग हटाने के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब स्पंज पर बेकिंग सोडा लें और इसे अपने बैकस्प्लैश, किचन काउंटरटॉप या फ्लोर टाइल्स की सतह पर हल्के से स्क्रब करें और फिर पहले हलके गीले और फिर सूखे कपड़े से अच्छे  पोंछ दें।

Baking Soda
Tiles Cleaning Tips-baking soda

बोरेक्स पेस्ट

बोरेक्स पाउडर एक बेहतरीन टाइल क्लीनिंग एजेंट है। यह पुराने दागों को आसानी से हटा देता है। यह सेनिटरी स्टोर या अन्य काउंटर हार्डवेयर स्टोर पर आसानी से मिल जाता है। इसको पानी में घोलकर टाइल पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद सूती कपड़े से टाइल्स को साफ़ कर लें।

नींबू

हल्के गरम पानी में एक नींबू निचोड़ लें और इस घोल को किचन की टाइल्स पर सब जगह स्प्रे कर दें और फिर टूथ ब्रश से टाइल्स को अच्छे से घिसकर साफ़ करें बाद में कपड़े से पोंछ दें।

Lemon
Tiles Cleaning Tips-lemon

ब्लीच

अगर आपके किचन के टाइल्स बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं और आपने बहुत समय से इनकी सफाई नहीं की है तो आप ब्लीच का इस्तेमाल कर इनको साफ़ कर सकते हैं। इसके लिए ग्लव्स पहनकर ब्लीच में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसको टाइल्स पर लगाकर थोड़ा समय छोड़ दें फिर ब्रश से साफ़ कर लें कपड़े से पोंछे एकदम चमक जाएंगे आपके टाइल्स।

तो, आप भी अपने किचन के टाइल्स साफ़ करने के लिए इन चीज़ों का इस्तेमाल करके देखें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...