Overview: आर्यन खान की सीरीज़ का ट्रेलर
Aryan Khan की पहली सीरीज़ The Bads of Bollywood का ट्रेलर रिलीज़, शानदार कास्ट और कैमियो ने इसे साल का सबसे चर्चित शो बना दिया।
The Ba***ds of Bollywood Trailer: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लंबे समय से अपने निर्देशन डेब्यू को लेकर खबरों में थे। अब उनका सपना पूरा हो गया है। उनकी पहली वेब सीरीज़ “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसे देखकर साफ पता चलता है कि आर्यन बड़े ही स्टाइल और कॉन्फिडेंस के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं।
किस बारे में है कहानी
यह कहानी है आसमान सिंह की, जिसे लक्ष्य ने निभाया है। आसमान एक सपनों से भरा नौजवान है जो मानता है कि वह बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में बड़ा नाम कमा सकता है। उसके साथ हैं उसका दोस्त परवेज़ (राघव जुयाल), उसकी स्मार्ट मैनेजर सान्या (आन्या सिंह) और उसका परिवार। यही लोग उसकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उसे सहारा देते हैं।
बॉबी देओल की दमदार एंट्री
सपनों की दुनिया आसान नहीं होती। आसमान की राह में सबसे बड़ी चुनौती है सुपरस्टार अजय तलवार, जिसका रोल बॉबी देओल कर रहे हैं। बॉबी इस बार एक स्ट्रॉन्ग और नेगेटिव शेड वाले किरदार में नज़र आने वाले हैं। आसमान को जब अजय की बेटी करिश्मा (साहेर बंबा) के साथ फिल्म में कास्ट किया जाता है, तब असली ड्रामा शुरू होता है। अहंकार के टकराव और निजी लड़ाइयों का मिश्रण शुरू हो जाता है।
स्टार्स से भरी कास्ट
इस सीरीज़ की खासियत सिर्फ लीड रोल नहीं बल्कि इसकी बाकी कास्ट भी है। मनीष चौधरी एक चालाक प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला के किरदार में हैं, तो रजत बेदी एक पुराने सितारे जराज सक्सेना के रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर में रणवीर सिंह, सारा अली खान, बादशाह, दिशा पटानी और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली जैसे सितारों की झलक ने तो दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। इसके साथ ही तीनों खानों के एक दुर्लभ, ऐतिहासिक पल में स्क्रीन शेयर करने की खबरों से यह चर्चा और भी बढ़ गई है।
संगीत का मजेदार तड़का
इस शो में म्यूजिक की भी बड़ी भूमिका है। शाश्वत सचदेव, अनिरुद्ध रविचंदर और उज्ज्वल गुप्ता ने मिलकर गाने तैयार किए हैं। “बदली सी हवा है” और “तू पहली तू आखिरी” जैसे गाने पहले ही लोगों को पसंद आ रहे हैं। म्यूजिक और कहानी का कॉम्बिनेशन इसे और एंटरटेनिंग बना देता है। इसके गानें अभी से लोगों के प्लेलिस्ट में जगह बना चुके हैं, जिससे प्रीमियर का बेसब्री से इंतज़ार बढ़ रहा है।
ट्रेलर क्यों है खास
ट्रेलर देखकर लगता है कि द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड सिर्फ ग्लैमर और ड्रामा ही नहीं दिखाएगी, बल्कि इसमें मज़ेदार व्यंग्य और हंसी-मज़ाक का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। आर्यन खान ने फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक और उसके पीछे छुपे सच को मजेदार तरीके से दिखाने की कोशिश की है। यही वजह है कि ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया।
कब और कहां देख पाएंगे
यह सात एपिसोड वाली सीरीज़ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इसके ट्रेलर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर #TheBadsOfBollywood ट्रेंड करने लगा है और फैन्स आर्यन खान की पहली सीरीज़ को देखने के लिए बेसब्र हो गए हैं।

