Summary: बेटे आर्यन के गाने पार शाहरुख-रानी ने किया डांस, पोस्ट किया वीडियो
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इस खुशी के साथ दोनों ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक डांस वीडियो शेयर किया, जिसने फैन्स को पुरानी यादों में लौटा दिया।
SRK and Rani Mukerji: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और 90 के दशक की सबसे शानदार एक्ट्रेसेज में शामिल रानी मुखर्जी, हाल ही में अपनी-अपनी ज़िंदगी की एक बड़ी उपलब्धि को सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों कलाकारों को पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। अब शाहरुख खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रानी और वह दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह डांस शाहरुख के बेटे के शो “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के लेटेस्ट गाने “तू पहली तू आखिरी” पर आधारित है। यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। पोस्ट होने के एक घंटे के अंदर ही वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
नैशनल अवॉर्ड की खुशी में बंधी पुरानी यादें
शाहरुख और रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” के लेटेस्ट गाने “तू पहली तू आखिरी” गाने पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आए। खास बात यह रही कि शाहरुख ने यह डांस टूटी हुई कलाई के बावजूद किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैन्स पुरानी यादों में खो गए। इस तरह से आर्यन के डेब्यू वाले शो का गाना “तू पहली तू आखिरी” भी ट्रेंड में आ गया।
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी
90 के दशक से लेकर 2000 के शुरुआती दौर तक, शाहरुख और रानी की जोड़ी ने कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें कुछ कुछ होता है, चलते चलते, कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। शाहरुख खान को जवान (2023) के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (2023) के लिए बेस्ट एक्ट्रेसेज का सम्मान मिला। यह नया वीडियो मानो उन खूबसूरत पलों को फिर से जीने जैसा था।
बेटे आर्यन के सपनों में पिता का साथ
इस बार सेलिब्रेशन का मौका केवल पुरस्कार तक ही सीमित नहीं रहा। शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख न केवल इस प्रोजेक्ट को प्रमोट कर रहे हैं, बल्कि पूरे दिल से आर्यन का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस सीरीज के रोमांटिक ट्रैक पर रानी के साथ डांस करके इसे एक यादगार लम्हा बना दिया। फैन्स के लिए यह एक डबल ट्रीट साबित हुआ, एक तरफ नैशनल अवॉर्ड की खुशी, और दूसरी तरफ आर्यन के करियर की नई शुरुआत।
सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “90 के ऑन स्क्रीन कपल की ग्रैंड रीयूनियन” बताया तो किसी ने लिखा “सबसे खूबसूरत जोड़ी और दिल छू लेने वाला गाना।” दर्शकों के लिए यह पल खास इसलिए भी रहा क्योंकि उन्होंने लंबे समय बाद शाहरुख और रानी को साथ देखा। उनकी सहजता, केमिस्ट्री और मुस्कुराहट ने फिर से यह साबित कर दिया कि असली स्टारडम कभी फीका नहीं पड़ता।
मेहनत और धैर्य का फल
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी दोनों ने ही अपने-अपने करियर में उतार चढ़ाव देखे हैं। जहां शाहरुख ने जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फिर से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की, वहीं रानी ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के जरिए यह साबित कर दिया कि दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकते हैं।
