71st National Film Awards
71st National Film Awards

Overview:पुरस्कार समारोह में शाहरुख और रानी की दोस्ती ने सबका दिल जीता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्यारा पल

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती का यह प्यारा पल सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी की याद नहीं बना, बल्कि फैंस के लिए भी हमेशा यादगार रहेगा। यह साफ दिखाता है कि असली रिश्ते शोहरत और अवॉर्ड्स से कहीं ज्यादा कीमती होते हैं।

Rani and Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया। इस मौके पर जब वे स्टेज पर पहुंचे तो उनके साथ उनकी लंबे समय से दोस्त और को-स्टार रानी मुखर्जी भी थीं। अवॉर्ड लेते वक्त हुआ एक छोटा सा प्यारा किस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

रानी का भावुक इशारा

जब शाहरुख को नेशनल फिल्म अवॉर्ड का मेडल पहनाया गया, तो उसे एडजस्ट करने में उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई। तभी पास खड़ी रानी मुखर्जी ने तुरंत आगे बढ़कर उनकी मदद की और बड़ी ही सहजता से मेडल उनके गले में ठीक किया।

दोस्ती का अनमोल रिश्ता

शाहरुख और रानी की दोस्ती इंडस्ट्री में मिसाल मानी जाती है। “कुछ कुछ होता है”, “चलिए चलते हैं”, और कई सुपरहिट फिल्मों में दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई है। उनकी दोस्ती की झलक इस अवॉर्ड फंक्शन में भी देखने को मिली।

फैन्स के दिल छू लेने वाले रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने लिखा, “ये होते हैं असली BFF गोल्स” और कुछ ने मजाक में कहा- “नर्सरी के बच्चे आ गए हैं।” यह पल लोगों के दिल को छू गया।

रानी और शाहरुख की बॉन्डिंग

दोनों के बीच का रिश्ता हमेशा से ही खास रहा है। एक-दूसरे की फिल्मों और करियर में भी वे हमेशा सपोर्ट करते आए हैं। यह अवॉर्ड सेरेमनी उनकी बॉन्डिंग की एक और खूबसूरत मिसाल बन गई।

अवॉर्ड सेरेमनी की खासियत

इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के लिए यादगार रहा। लेकिन शाहरुख और रानी का यह छोटा-सा पल पूरे इवेंट का हाइलाइट बन गया।

सोशल मीडिया पर प्यार की बौछार

इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिले। फैंस ने ढेरों कमेंट्स किए और इस दोस्ती को बॉलीवुड की सबसे प्यारी दोस्ती बताया।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...