Overview: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: बॉलीवुड का जलवा
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान (जवान) और रानी मुखर्जी (मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. '12वीं फेल' बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, जबकि 'कटहल' ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब जीता.
71st National Film Awards Announcement: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (71st National Film Awards) की घोषणा हो चुकी है, और इस बार कई बड़े नामों ने इतिहास रच दिया है। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने अपने करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। वहीं, ’12वीं फेल’ में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए विक्रांत मैसी को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया है। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी के नाम रहा, जबकि ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है।
शाहरुख खान: पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सबसे बड़ा सरप्राइज और खुशी का मौका शाहरुख खान के फैंस के लिए आया। अपने दशकों लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले शाहरुख खान ने पहली बार बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। यह उनके शानदार अभिनय और सिनेमा में उनके योगदान का एक बड़ा प्रमाण है।
जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
यह बताते हुए खुशी हो रही है कि शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान (2023) में उनके शानदार अभिनय के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लीड रोल) का पुरस्कार मिला है! यह फिल्म एक एक्शन-पैक्ड थ्रिलर है जिसने दर्शकों को खूब रोमांचित कियाl
सामाजिक मुद्दों पर करारा प्रहार इसे खास बनाता हैl
शाहरुख खान ने इसमें डबल रोल निभाते हुए, एक सैनिक और एक बदला लेने वाले पिता के किरदार में शानदार अभिनय कियाl नयनतारा, विजय सेतुपति, और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने फिल्म को और भी आकर्षक बनायाl निर्देशक एटली की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सामाजिक मुद्दों जैसे भ्रष्टाचार और अन्याय पर करारा प्रहार करती है. फिल्म के दमदार डायलॉग, शानदार एक्शन सीक्वेंस, और अरिजीत सिंह के गाने इसकी जान हैंl जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और शाहरुख खान की वापसी को ऐतिहासिक बनाया. यह वाकई एक मास एंटरटेनर है!
रानी मुखर्जी: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस
रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में एक मां के हृदय विदारक संघर्ष को जिस जीवंतता और मार्मिकता से पर्दे पर उतारा था, उसे राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी ने भी सराहा है। उन्हें इस फिल्म में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह रानी के शानदार अभिनय करियर में एक और मील का पत्थर है।
विक्रांत मैसी: ’12वीं फेल’ के लिए सम्मान
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ’12वीं फेल’ में अपने दमदार और यथार्थवादी अभिनय के लिए विक्रांत मैसी को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनकी एक्टिंग ने मनोज कुमार शर्मा के संघर्षपूर्ण सफर को बेहद प्रेरणादायक बना दिया था। भले ही उन्हें बेस्ट एक्टर न मिला हो, लेकिन यह सम्मान उनकी प्रतिभा और फिल्म की सफलता का प्रमाण है।
‘कटहल’: बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
सान्या मल्होत्रा अभिनीत ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। यह फिल्म सामाजिक व्यंग्य और हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। इस पुरस्कार से फिल्म की अनूठी कहानी और प्रदर्शन को पहचान मिली है।
सैम बहादुर
सैम बहादुर को दो पुरस्कार मिले हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मेकअप और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन शामिल है. फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की हैl इसे राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में भी सम्मानित किया गया हैl ये 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के प्रमुख विजेता और हाइलाइट्स हैं. इन पुरस्कारों ने भारतीय सिनेमा की विविधता और उत्कृष्टता को एक बार फिर प्रदर्शित किया हैl
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसम एंटरटेनमेंट

करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को “सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जो संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करती है” का पुरस्कार मिला है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म ने अपनी शानदार कोरियोग्राफी (वैभवी मर्चेंट को ‘ढिंढोरा बाजे रे’ गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला) और मनोरंजक कहानी से दर्शकों का दिल जीताl करण जौहर ने भी इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की हैl
एनिमल’: तकनीकी श्रेणियों में पहचान
रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ को कई तकनीकी श्रेणियों में पहचान मिली है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड स्कोर – हर्षवर्धन रामेश्वर) और सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन (सचिन सुधाकरन, हरिहरन) शामिल हैंl साथ ही इसके री-रिकॉर्डिंग मिक्सर एमआर राजकृष्णन को स्पेशल मेंशन भी मिला हैl
द केरल स्टोरी’: निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी में विजेता
विवादों में घिरी रहने के बावजूद, सुदीप्तो सेन को ‘द केरल स्टोरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और प्रसंतनु मोहपात्रा को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला हैl
बॉलीवुड से सहायक भूमिकाओं के विजेता
सहायक अभिनेत्री: जानकी बोडीवाला को गुजराती फिल्म ‘वश’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जो बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं.
पार्श्व गायक: ‘जवान’ के गाने ‘चलिया’ के लिए शिल्पा राव को सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार मिला है.
ये पुरस्कार बॉलीवुड की विविधता, अभिनय की गहराई और तकनीकी उत्कृष्टता को दर्शाते हैं, जो भारतीय सिनेमा में इसके महत्वपूर्ण स्थान को मजबूत करते हैं। ये 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के प्रमुख विजेता और हाइलाइट्स हैंl
