Siddharth Malhotra's video with elephant goes viral

Summary: ‘परम सुंदरी’ प्रमोशन में फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, हाथी को जूठा पानी पिलाने पर सोशल मीडिया पर भड़के लोग

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं प्रमोशन के दौरान हाथी को जूठा पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बना।यूज़र्स ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहकर एक्टर को ट्रोल किया।

Sidharth Malhotra News: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अपनी फिल्म परम सुंदरी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। परम सुंदरी सिनेमाघरों में 29 अगस्त को रिलीज हो चुकी है, जिसे साउथ के बैकग्राउंड पर बनाया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को सराहना मिली थी। लोगों के अंदर जाह्नवी-सिद्धार्थ की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए उत्सुकता थी। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रमोशन के लिए हाल ही में साउथ की एक फोटो-वीडियो सीरीज पोस्ट की थी। एक्टर इसमें से एक वीडियो में एक्टर हाथी को जूठा पानी पिलाते नजर आए, जिसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर काफी भड़क गए हैं। इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज- वीडियोज शेयर किए। एक वीडियो में एक्टर नदी में खड़े कांच के ग्लास से पानी पीते नजर आ रहे हैं। आधा पानी खुद पीने के बाद सिद्धार्थ बचा हुआ जूठा पानी हाथी के मुंह में फेंक देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, बड़े भाई आपको झूठ पानी हाथी को नहीं पिलाना चाहिए था। अपने गलत किया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, कितनी गलत बात है हाथी को जूठा पानी पिलाया है।

फिल्म परम सुंदरी की कहानी काफी साधारण सी है। दिल्ली का रहने वाला लड़का परम सचदेव अपने पिता से मदद मांगता है। मदद के बदले उसके पिता उसे एक चुनौती देते हैं। इसे ही पूरा करने के लिए परम अपने दोस्त जग्गी के साथ केरल निकल पड़ता है। यहां उसकी मुलाकात सुंदरी से होती है। इसके बाद कई तरह की स्थितियां बनती हैं जिनमें परम और सुंदरी फंसते हैं। अंत में क्या ही होगा? यह तो अब आप अनुमान लगा ही सकते हैं।

बात करें फिल्म परम सुंदरी’ की स्टार कास्ट की तो फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं सपोर्टिंग आर्टिस्ट में संजय कपूर, मनजोत सिंह, इनायत वर्मा, रेंजी पणिक्कर और सिद्धार्थ शंकर शामिल हैं। इस फिल्म को तुषार जलोटा ने लिखा है। वहीं इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए सॉन्ग , फिल्म का मेन अट्रैक्शन हैं।

बता दें, फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज हुई है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को मेडॉक फिल्म के बैनर तले दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने महज 2 दिनों में करीब 27 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ये जाह्नवी कपूर के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। जाह्नवी की परम सुंदरी ने उलझ और मिली को पीछे छोड़ दिया है। उलझ का लाइफटाइम कलेक्शन 9.07 करोड़, वहीं मिली का कलेक्शन 2.82 करोड़ था।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...