Sidharth Malhotra
Sidharth Malhotra Movies

Sidharth Malhotra Netflix Movies : सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने शानदार करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा। आज तक एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स(Netflix Movies)पर मौजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में उनके अभिनय और प्रतिभा को बखूबी पेश करती हैं। जिसमें इमोशनल फैमिली ड्रामा कपूर एंड संस से लेकर इंटेंस एक्शन मूवी ब्रदर्स और सस्पेंस थ्रिलर मूवी(Thriller Movies on Netflix) इत्तेफाक तक कई बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं। ऐसे में आपको बता दें, दर्शक नेटफ्लिक्स पर मौजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों के जरिए उनकी एक्टिंग रेंज को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा की 6 बेस्ट फिल्में लेकर आए हैं। जिसमें कॉमेडी, सस्पेंस और एक्शन सभी मौजूद हैं। आइए नेटफ्लिक्स पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेस्ट मूवीज की लिस्ट देखें।

विषयसूची

  • 1.स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)
  • 2.हंसी तो फंसी (2014)
  • 3.ब्रदर्स (2015)
  • 4.कपूर एंड संस (2016)
  • 5.इत्तेफाक (2017)
  • 6.मिशन मजनू (2023)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)

YouTube video

करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में ग्लैमरस कॉलेज लाइफ और वरुण, आलिया, सिद्धार्थ जैसे स्टूडेंट्स मौजूद हैं। इसके अलावा इस हाई एनर्जी कॉलेज ड्रामा फिल्म में सिद्धार्थ रोहन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। जो कॉलेज के पहले दिन ही अपनी शानदार पर्सनैलिटी से तहलका मचा देता है। आपको बता दें स्टूडेंट ऑफ द ईयर सिद्धार्थ के करियर का यादगार हिस्सा है।

निर्देशक – करन जौहर

अभिनीत – सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, ऋषि कपूर

IMDB Rating – 5.3/10

Grehlakshmi Rating

Rating: 2.5 out of 5.

कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

हंसी तो फंसी (2014)

YouTube video

विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म हंसी तो फंसी में सिद्धार्थ ने निखिल का किरदार निभाया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार काफी इमोशनल और शांत है। जो अपनी शादी और फैमिली ड्रामा के बीच अपनी मंगेतर की बहन से प्यार कर बैठता है। फिल्म में निखिल, मीता और परी के बीच एक यूनिक लव ट्रायंगल है। जिसे सिद्धार्थ, अदा और परिणीति ने बेहद खूबसूरती से निभाया है। ऐसे में आप भी इस रिफ्रेशिंग रोमेंटिक कॉमेडी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर जरूर इंजॉय कर सकते हैं।

निर्देशक – विनील मैथ्यू

अभिनीत – सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, अदा शर्मा

IMDB Rating – 6.8/10

Grehlakshmi Rating

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

ब्रदर्स (2015)

YouTube video

करन मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रदर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा को पावरफुल एक्शन ड्रामा में दर्शाया गया है। ये मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में लड़ने वाले दो भाइयों की कहानी है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार की अनोखी कैमिस्ट्री देखने को मिलती है। फैमिली कॉन्फ्लिक्ट से लेकर इमोशनल ड्रामा के साथ फिल्म में मार्शल आर्ट और भरपूर एक्शन देखने को मिलता है। हालांकि ब्रदर्स को मिक्सड रिव्यूज मिले हैं। लेकिन, ये एक्शन फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर का जरूरी हिस्सा है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं।

निर्देशक – करन मल्होत्रा

अभिनीत – सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, जैकी श्रॉफ

IMDB Rating – 6.4/10

Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

कपूर एंड संस (2016)

YouTube video

शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित कपूर एंड संस में आपको जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है। जिसमें सिद्धार्थ के अलावा आलिया, फवाद और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म में पर्सनल स्ट्रगल्स से लेकर फैमिली कंफ्लिक्ट्स तक सबको जबरदस्त ड्रामा और ह्यूमर के साथ परोसा गया है। फिल्म में किरदार अपनी इमोशनल और रियलिस्टिक परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते हैं। ऐसे में आप भी इस फैमिली ड्रामा को अपने परिवार के साथ नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं।

निर्देशक – शकुन बत्रा

अभिनीत – सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, फवाद खान, ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह

IMDB Rating – 7.7/10

Grehlakshmi Rating

Rating: 4.5 out of 5.

कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

इत्तेफाक (2017)

YouTube video

अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म इत्तेफाक सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर है। इत्तेफाक एक क्लासिक फिल्म की सस्पेंसफुल रीमेक है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक मर्डर को इन्वेस्टिगेट करते मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा फिल्म में दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। ये सस्पेंसफुल फिल्म दर्शकों को शुरुआत से अंत तक एक जगह बैठने पर मजबूर कर देती है। ऐसे में अगर आप भी मॉडर्न थ्रिलर सस्पेंस फिल्में देखना पसंद करते हैं। तो खतरनाक ट्विस्ट्स के साथ सिद्धार्थ की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जरूर देख सकते हैं।

निर्देशक – अभय चोपड़ा

अभिनीत – सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षेय खन्ना

IMDB Rating – 7.2/10

Grehlakshmi Rating

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

मिशन मजनू (2023)

YouTube video

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित मिशन मजनू वास्तविक जासूसी घटनाओं और जासूसों से प्रेरित है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है। जो एक बेहद जरूरी और खतरनाक सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान गया है। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा रश्मिका मंदाना ने एक अंधी लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म में एक खूबसूरत प्रेम कहानी से लेकर हाई स्टेक एक्शन तक कई रोमांचक अध्याय मौजूद हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया है। ऐसे में आप अपनी फैमिली के साथ इस एक्शन, थ्रिलर, स्पाई फिल्म को नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं।

निर्देशक – शांतनु बागची

अभिनीत – सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना

IMDB Rating – 7.0/10

Grehlakshmi Rating

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखें- नेटफ्लिक्स

रिलीज़ डेटटाइटलप्लेटफार्मजेनर
अक्टूबर 19, 2012स्टूडेंट ऑफ द ईयरनेटफ्लिक्सरोमांस, ड्रामा
फरवरी 7, 2014हंसी तो फंसीनेटफ्लिक्सरोमेंटिक कॉमेडी
अगस्त 14, 2015ब्रदर्सनेटफ्लिक्सएक्शन
मार्च 18, 2016कपूर एंड संसनेटफ्लिक्सड्रामा
नवंबर 3, 2017इत्तेफाकनेटफ्लिक्ससस्पेंस थ्रिलर
जनवरी 20, 2023मिशन मजनूनेटफ्लिक्सएक्शन, स्पाई

FAQ | क्या आप जानते हैं

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म कौन सी है?

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” (2012) है। जिसमें उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा किन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं?

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा “शेरशाह,” “एक विलेन,” “कपूर एंड संस,” “हंसी तो फंसी,” “मिशन मजनू” और “योद्धा” जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी किस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है ?

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म “मिशन मजनू” में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है। आप ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

क्या नेटफ्लिक्स मूवी मिशन मजनू सच्ची घटना पर आधारित है?

जी हां, मिशन मजनू’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। जिसमें विशेष तौर पर 1970 को दर्शाया गया है। जब पाकिस्तान गुप्त तरीके से परमाणु बम विकसित कर रहा था। ऐसे में ये फिल्म भारतीय जासूसों के ऑपरेशन और प्रयास को दिखाती है।

2025 में सिद्धार्थ मल्होत्रा की कौन सी फिल्में आने वाली हैं?

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल 2025 में जाह्नवी कपूर के साथ परम सुंदरी और वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में नजर आने वाले हैं। जिसमें परम सुंदरी 25 जुलाई को रिलीज होगी। और वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...