Netflix Thriller Movies
Netflix Thriller Movies

Netflix Thriller Movies: क्रेजी और दृश्यम जैसी फिल्में हाल ही में लोगों के बीच काफी प्रचलित हो गई हैं। इस जॉनर की फिल्मों को सभी बेहद पसंद कर रहे हैं क्योंकि इनमें रहस्य, रोमांच और अप्रत्याशित ट्विस्ट होते हैं जो अंत तक दर्शकों को बांधे रखते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद से लोगों में सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों(Thriller Movies on Netflix) को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया है। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आई सोनम शाह की क्रेजी लोगों से पसंद की जा रही है।

बॉलीवुड में इस जॉनर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक अजय देवगन की 2015 में आई दृश्यम को माना जाता है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स से भी खूब सराहना बटोरी।

इसके बाद, जब दृश्यम 2 (2022) रिलीज हुई, तो इसे भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले पार्ट की तरह इस फिल्म में भी भरपूर (Sad Movies on Netflix) सस्पेंस और थ्रिल था, लेकिन इस बार कहानी और भी ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर थी। फिल्म की शानदार कहानी और परफॉर्मेंस के चलते यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

इस फिल्म ने दर्शकों को इतना इंप्रेस किया कि अब वे इसके अगले पार्ट की मांग कर रहे हैं। फिल्म में कुछ हिंट्स भी छोड़े गए हैं, जो यह संकेत देते हैं कि दृश्यम 3 भी आने वाली है।

नेटफ्लिक्स (Netflix Movies)पर कई ऐसा सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर मूवीज मौजूद हैं, जो आपके दिमाग के पेंच हिला देंगी। आइए देखें, नेटफ्लिक्स की थ्रिलर मूवीज की एक लिस्ट

YouTube video

विद्या बालन स्टारर यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक मानी जाती है। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक गर्भवती महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति की तलाश में कोलकाता आती है।

फिल्म का क्लाइमैक्स चौंका देने वाला है और इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इसे अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है(Must Watch Movies on Netflix)। नेटफ्लिक्स पर मौजूद थ्रिलर फिल्मों की सूची में यह एक शानदार विकल्प है।

निर्देशक-सुजॉय घोष

अभिनीत-विद्या बालन, परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इंद्रनील सेनगुप्ता, सास्वत चटर्जी

IMDB Rating-8.1/10

  • Grehlakshmi Rating

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखें-प्राइम

YouTube video

‘कहानी’ के निर्देशक सुजॉय घोष ने इस फिल्म का भी निर्देशन किया था। इसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म भी रहस्य और रोमांच से भरपूर है, जिसमें एक युवती पर लगे मर्डर के आरोप के पीछे की सच्चाई को उजागर किया जाता है। फिल्म का ट्विस्ट और क्लाइमैक्स बेहद दिलचस्प है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है। शामिल करें यह फिल्म भी उन पांच थ्रिलर फिल्मों में जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।

निर्देशक-सुजॉय घोष

अभिनीत-अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू

IMDB Rating- 7.7/10

  • Grehlakshmi Rating

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

YouTube video

विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे स्टारर यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक सीरियल किलर की तलाश की जाती है। फिल्म में फॉरेंसिक साइंस का इस्तेमाल दिखाया गया है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है। इसे जी5 पर देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद अन्य फिल्मों के साथ यह फिल्म भी किसी से कम नहीं है।

निर्देशक-विशाल फुरिया

अभिनीत-विक्रांत मैसी, राधिका आप्टे, रोहित रॉय, प्राची देसाई

IMDB Rating-6.3/10

  • Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें-ज़ी 5

YouTube video

फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म(Karthik Calling Karthik) भी रहस्य और रोमांच से भरपूर है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रहस्यमयी कॉल्स आने लगती हैं, जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। इस फिल्म का निर्देशन विजय लालवानी ने किया था। इसे अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

निर्देशक-विजय लालवानी

अभिनीत-फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, राम कपूर, शेफाली शाह, विपिन शर्मा

IMDB Rating-7.1/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 7.5 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स/प्राइम

YouTube video

यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर से ज्यादा एक कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन इसमें जबरदस्त रहस्य और इंटेंस ड्रामा देखने को मिलता है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, मृणाल ठाकुर और एंड्रिया तारियांग ने शानदार अभिनय किया है।

यह फिल्म महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। अगर आपने नेटफ्लिक्स पर यह 5 थ्रिलर फिल्में अभी तक नहीं देखी हैं, तो उन्हें देखें और अपने अनुभव साझा करें।

निर्देशक-अनिरुद्ध रॉय चौधरी

अभिनीत-अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, धृतिमान चटर्जी

IMDB Rating-8.0/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स/प्राइम/यूट्यूब/जिओहॉटस्टार

7. द रेलवे मैन-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984

YouTube video

इस सीरीज को एक बार देखना शुरू किया, तो आप इसे बीच में बंद नहीं कर पाएंगे। भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित यह कहानी आपको बहुत बड़ी आपदा को दिखाती है। इसे देखकर आप हर पल फिल्म के अगले सीन के लिए उत्साहित होंगे। ये फिल्म इतिहास में घटित दर्दनाक कहानी को दिखाती है। 

निर्देशक-शिव रवैल

अभिनीत-आर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान

IMDB Rating-8.5/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

6. शैतान

YouTube video

विकास बहल की फिल्म शैतान को काफी पसंद किया गया था। इसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। कहानी एक परिवार की बेटी की है, जिसे एक घुसपैठिया अपने वश में कर लेता है। अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका ने फिल्म में शानदार काम किया है। इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। 

निर्देशक-विकास बहल

अभिनीत-अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला, अनंगद राज

IMDB Rating- 6.5/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 2.5 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

5. सेक्टर 36

YouTube video

सेक्टर 36 एक ऐसी फिल्म है, जो आपका दिमाग हिला देगी। इस फिल्म को देखकर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे। नोएडा के निठारी कांड पर आधारित यह फिल्म बहुत ही डरावनी है। इंसानी बच्चों का मांस खाना वाला नरभख्शी बनकर विक्रांत ने सभी को हैरान कर दिया। उनकी एक्टिंग गजब की थी। इसे आपको नेटफ्लिक्स पर जरूर देखना चाहिए। 

निर्देशक-आदित्य निंबालकर

अभिनीत-विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला

IMDB Rating-7.1/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

4. माई ए मदर्स रेज

YouTube video

ये थ्रिलर ड्रामा कमाल की है। माई: ए मदर्स रेज एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की मौत का बदला लेती है। कहानी में मां अपनी बेटी की मौत के अपराधियों का पता लगाती है। ये वास्तविक कहानी आपका दिल दहला देगी। 

निर्देशक-अंशई लाल, अतुल मोंगिया

अभिनीत-साक्षी तंवर, वामिका गब्बी, प्रशांत नारायणन, राइमा सेन, विवेक मुशरान, अंकुर रतन

IMDB Rating-7.0/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

3. बदला

YouTube video

‘बदला’ स्पैनिश फिल्म ‘द इनविज़िबल गेस्ट’ से इंस्पायर्ड है। इस कहानी को थोड़े फेरबदल के साथ हिंदी में पेश किया गया है। यह कहानी नैना सेठी पर आधारित है। तापसी पन्नू ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है। अमिताभ ने फिल्म में बादल गुप्ता का किरदार निभाया है। दोनों ने साथ में बहुत ही शानदार काम किया है। 

निर्देशक-सुजॉय घोष

अभिनीत-अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू

IMDB Rating-8.0/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स/प्राइम/यूट्यूब/जिओहॉटस्टार

2. द ट्रिप

YouTube video

एक्सेल हेनी और नूमी रेपेस ने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है। दोनों ने साथ में इस फिल्म को और भी जानदार बनाया है। दोनों ही एक-दूसरे की हत्या का प्लान बनाते हैं। इसके आगे क्या होता है, इससे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। रोंगटे खड़े कर देने वाली ये क्राइम थ्रिलर आपका दिमाग हिला देगी। 

निर्देशक-टॉमी विर्कोला

अभिनीत-एक्सेल हेनी, नूमी रैपेस

IMDB Rating-6.9/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

1. हसीन दिलरुबा

YouTube video

2 घंटे 16 मिनट में तापसी पन्नू विक्रांस मेसी ने कमाल का काम किया है। साइकोलॉजिकल-थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म को विनील मैथ्यू ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखी है।  

निर्देशक-विनील मैथ्यू

अभिनीत-तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे

IMDB Rating-6.9/10

  • Grehlakshmi Rating-

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखें-नेटफ्लिक्स

रिलीज़ डेटटाइटलप्लेटफार्मजेनर
9 मार्च 2012 कहानी (2012)प्राइमसस्पेंस/थ्रिलर
8 मार्च 2019बदलानेटफ्लिक्सथ्रिलर/क्राइम
24 जून2022फॉरेंसिक (2022)ज़ी 5थ्रिलर/क्राइम
26 फरवरी 2010कार्तिक कॉलिंग कार्तिक नेटफ्लिक्स/प्राइमथ्रिलर/रोमांस
16 सितम्बर 2016पिंकनेटफ्लिक्स/प्राइम/यूट्यूब/जिओहॉटस्टारथ्रिलर/ड्रामा
18 नवंबर 2023द रेलवे मैननेटफ्लिक्सड्रामा
8 मार्च 2024शैताननेटफ्लिक्सहॉरर/थ्रिलर
13 सितंबर, 2024सेक्टर 36नेटफ्लिक्सथ्रिलर/ड्रामा
15 अप्रैल 2022माईनेटफ्लिक्सथ्रिलर
30 जुलाई 2021द ट्रिपनेटफ्लिक्सथ्रिलर
2 जुलाई 2021हसीन दिलरुबानेटफ्लिक्सथ्रिलर

FAQ | क्या आप जानते हैं

नंबर 1 सस्पेंस फिल्म कौन सी है?

कुछ शीर्ष सस्पेंस फिल्मों में द डार्क नाइट, इनसेप्शन, द सिक्स्थ सेंस और द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स शामिल हैं।

हिंदी की नंबर 1 सस्पेंस फिल्म कौन सी है?

दृश्यम 2


कौन सी नेटफ्लिक्स फिल्म मनोविज्ञान पर आधारित है?

द वंडर

मैं थ्रिलर कहां देख सकता हूं?

हूलू पर थ्रिलर देखें। हूलू का निःशुल्क परीक्षण केवल नए और योग्य हूलू ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। किसी भी समय रद्द करें।

नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म कौन-सी है?

यह पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करता है। अगर आप रहस्यमयी कहानियों के शौकीन हैं, तो ‘कहानी’ (2012) और ‘बदला’ (2019) बेहतरीन विकल्प हैं। वहीं, क्राइम थ्रिलर के लिए ‘फॉरेंसिक’ (2022) और ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ (2010) को चुना जा सकता है। यदि आपको इंटेंस थ्रिलर पसंद है, तो ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘द ट्रिप’ आपको पसंद आ सकती हैं।

क्या ये थ्रिलर फिल्में परिवार के साथ देखने लायक हैं?

ज्यादातर थ्रिलर फिल्में रहस्य और रोमांच से भरपूर होती हैं, जिनमें कभी-कभी हिंसा या गंभीर विषय हो सकते हैं। ‘कहानी’, ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘पिंक’ जैसी फिल्में आप परिवार के साथ देख सकते हैं, परंतु ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फॉरेंसिक’ या ‘शैतान’ जैसी फिल्मों में कुछ ऐसे दृश्य या प्रसंग हैं जिन्हें परिवार के साथ देखने में असहजता महसूस हो सकती है। देखने से पहले फिल्म की रेटिंग और कंटेंट अवश्य चेक करें।

कौन-सी फिल्में असली घटनाओं से प्रेरित हैं?

द रेलवे मैन – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इसके अलावा, ‘सेक्टर 36’ नोएडा के निठारी कांड से प्रेरित कही जाती है। इन फिल्मों में वास्तविक घटनाओं का फिल्मांकन किया गया है, हालांकि क्रिएटिव लिबर्टी भी ली गई है।

‘माई: ए मदर्स रेज’ का मुख्य प्लॉट क्या है?

‘माई: ए मदर्स रेज’ एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाती है। साक्षी तंवर ने मां का किरदार बखूबी निभाया है। सीरीज़ में रोमांच और भावनात्मक ड्रामा दोनों देखने को मिलेंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...