February 2025 OTT Release
Trending OTT Releases

February 2025 OTT Release: प्यार का महीना कहे जाने वाला फरवरी अपने आप में बेहद खास और खूबसूरत होता है। जिसमें खासकर कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी फरवरी के महीने को घर पर रहकर अपने पार्टनर और परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। और मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्यूंकि आज हम आपके लिए फरवरी के पूरे महीने में रिलीज होने वाली लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंजॉय कर सकते हैं। आइए फरवरी के महीने में मोस्ट अवेटेड ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज जानते हैं।

फरवरी के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं, ये मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज

सानिया मल्होत्रा की मिसेज

फरवरी के महीने में 7 तारीख को बॉलीवुड एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा स्टारर ‘मिसेज’ रिलीज होने जा रही है। जिसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया गया है। फिल्म में सनाया एक गृहिणी हैं और ‘रिचा’ का किरदार निभा रही हैं। मिसेज 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। जिसे आप पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

यामी गौतम की धूम-धाम

दर्शकों की पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मोस्ट अवेटेड रोमेंटिक कॉमेडी मूवी धूम-धाम 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस यामी गौतम मां बनने के बाद धूमधाम में पहली बार नजर आने वाली हैं। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 14 फरवरी के दिन इंजॉय कर सकते हैं।

बोमन ईरानी की द मेहता बॉयज

रोमांटिक मूवीज से हटकर कुछ बेहतरीन और रिफ्रेशिंग देखना चाहते हैं। तो 7 फरवरी को बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ देखने का प्लान बना सकते हैं। फिल्म में एक बाप-बेटे के अनोखे रिश्ते को दर्शाया गया है। जिसमें बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी ने बाप-बेटे के किरदार को निभाया है।
इस सुपर इंटरेस्टिंग स्टोरी को आप प्राइम वीडियो पर इंजॉय कर सकते हैं।

ऋषभ और सुरभी की बड़ा नाम करेंगे

फरवरी 2025 में सिंपल सोबर और फ्रेश वेब सीरीज को एंजॉय करना चाहते हैं। तो सोनी लिव ऐप पर 7 फरवरी को रिलीज होने वाली ओटीटी वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ एंजॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज में अरेंज मैरिज के रिश्ते में आने वाले उतार चढ़ावों को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है। इसे आप 7 फरवरी से सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

द ग्रेटेस्ट राइवलरी इंडिया v/s पाकिस्तान

7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री सीरीज “द ग्रेटेस्ट राइवलरी इंडिया v/s पाकिस्तान” सभी क्रिकेट लवर्स के लिए बेहतरीन तोहफा है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के आईकॉनिक क्रिकेट मैचों की अनकही कहानियों को साझा किया गया है। ये सीरीज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली, वकार यूनुस, रवी चंद्रन अश्विन, वरिंदर सहवाग, शोएब अख्तर, सुनील गावस्कर और अन्य कई खिलाड़ियों की कहानियों और अनुभवों को साझा करती है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...