OTT Release This Week: सर्दियों के मौसम में अगर घर बैठे-बैठे मनोरंजन के लिए अच्छा कंटेटे देखने को मिल जाए तो भला इससे अच्छी बात क्या होगी। ऐसे में नवम्बर में ओटीटी पर बेहतरीन कंटेट ने आपके लिए घर पर आराम से रजाई और चाय की चुस्कियों के साथ वीकेंड को और भी स्पेशल बना दिया है। जहां पिछले दिनों अभिषेक बच्चन की ‘ब्रीद: इन टू द शैडो’, राजकुमार रॉव की “मोनिका ओ माई डार्लिंग” ने दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं इस हफ्ते चिरंजीवी की गॉड फादर और सुनील शेट्टी की धारावी बैंक के साथ कई बेहतरीन सीरीज स्ट्रीम होंगी। तो इस वीकेंड के प्लान में ओटीटी की वॉच लिस्ट को अभी से प्लान कर लें। हम आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर और कब से आपके लिए ये कंटेट अवेलेबल होगा।
धारावी बैंक Video
लम्बे अर्से के बाद सुनील शेट्टी के फैंस उन्हें धारावी बैंक वेब सीरीज में देख सकेंगे। इस सीरीज में सुनील मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी में एक बैंक लूटने की साजिश रचते हैं। जिसे विफल करने के लिए विवेक ओबेरॉय जो कि इसमें पोलिस की भूमिका में नजर आएंगे एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। इस सीरीज में सुनील का लुक दमदार लग रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े-बड़े सितारों ने अपने अभिनय से कुछ अलग किरदारों को निभा अलग मुकाम बनाया है। ऐसे में सुनील की यह सीरीज उन्हें दर्शकों के दिलों के कितना करीब ले जाती है, यह तो सीरीज के स्ट्रीम होने के बाद ही पता चलेगा।
कब और कहां देखें- 19 नवम्बर एम एक्स प्लेयर
गॉड फादर Video
गॉड फादर रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म का इंतजार तो उनके फैंस को रहता ही है लेकिन इस फिल्म में सलमान खान की स्पेशल अपीयरेंस ने इसे टॉक ऑफ द टाउन बना दिया था। यह फिल्म मलयालम में बनी लूसीफर पर आधारित है। सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग के बाद भी फिल्म कमाल नहीं कर पाई। मोहन राजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी के साथ सुपरस्टार नयनतारा, सत्यदेव, मुरली शर्मा और सुनील ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी राज्य के मुख्यमंत्री की असामयिक मृत्यु के बाद राजनीतिक सत्ता के खेल को और उससे जुड़ी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
कब और कहां देखें- नेटफ्लिक्स 19 नवम्बर
वंडर वुमन Video
अगर आप सोच रहे हैं कि यहां हॉलीवुड की वंडर वुमन की बात हो रही है तो आप गलत हैं। हम जिस वंडर वुमन की बात कर रहे हैं उसमें हमारी वुमन सुपर हीरोज बनने की जर्नी पर है लेकिन उनके पास कोई सुपर पॉवर नहीं है। यह भारतीय घरों में बसने वाली हर सुपर वुमन की कहानी है। अंजलि मेनन द्वारा निर्देशित ‘वंडर वुमन’ गर्भवती महिलाओं की कहानी है। इस फिल्म में नंदिता गर्भवती महिलाओं के लिए एक सेंटर चलाती हैं। जहां पांच गर्भवती महिलाएं अपनी मदरहुड की जर्नी के लिए खुद को तैयार करती हैं और इन दिनों होने वाली जीवन की उथल-पुथल को एक्स्प्लोर करती हैं।
कब और कहां देखें- 18 नवम्बर सोनी लिव
सीता रामम Video
तेलगु की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म अब हिंदी में ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में 1964 में कश्मीर बॉर्डर पर तैनात लफ्टिनेंट राम को सीता नाम की लड़की के लेटर्स मिलते हैं। राम सीता को ढूंढने और उनसे प्यार का इजहार करने निकलते हैं। कुछ सालों बाद रश्मिका मंदाना राम का लेटर सीता को पहुचाने के लिए जाती हैं। सीता की खोज और प्यार की ये कहानी अब आप हिंदी में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।
कब और कहां देखें- 18 नवम्बर डिज्नी प्लस हॉटस्टार
स्लम्बरलैंड Video
इस हफ्ते बच्चों के लिए भी एक अनोखी फिल्म रिलीज हो रही है। बच्चे जो अपनी ही सपनों की दुनिया में खोऐ रहते हैं इस फिल्म में सपनों की दुनिया की यात्रा की कहानी को देंखेंगे। एक लड़की अपनी सपनों की दुनिया में एक अनजान के साथ मिल उस दुनिया में एक खोज पर निकलती है। यह मूवी बच्चों को बेहद पसंद आने वाली है।
कब और कहां देखें-ें- 18 नवम्बर नेटफ्लिक्स
हॉस्टल डेज सीजन 3 Video
हॉस्टल लाइफ पर आधारित यह सीरीज हर उस युवा को कुछ याद दिलाती है जो कभी न कभी हॉस्टल में रहे हैं। इस सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों ने पसंद किया था। तीसरे सीजन में अंकित, आकांक्षा, जाट, झंटू, नाबोमिता और चिराग अपना तीसरा साल शुरू करते हैं, जो नई जर्नी और अनुभवों का एक रोलर कोस्टर है।
कब और कहां देखें- नवम्बर 16 अमेजन प्राइम






