OTT Release
OTT Release This Week

OTT Release: हर वीकेंड की तरह इस वीकेंड भी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर आपके देखने के लिए कई फिल्‍में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। पिछले हफ्ते शायद आप वीकेंड पर आपके लिए कम कंटेंट रहा देखने के लिए। लेकिन इस हफ्ते ऐतिहासिक, एक्‍शन और ड्रामा से भरपूर कंटेट रिलीज होने वाला है। इस हफ्ते आप पूरी फैमिली के साथ तैयार हो जाइए शौर्य और साहस से भरी ऐतिहासिक गाथा देखने के लिए। सिर्फ इतना ही नहीं इस हफ्ते बच्‍चों के लिए भी उनकी पसंदीदा एनीमेटेड सीरीज रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते बड़ों से लेकर बच्‍चों के लिए रिलीज होने वाली फिल्‍मों और सीरीज के बारे में।  

सम्राट पृथ्‍वीराज

YouTube video

इस फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या हाल रहा। ये हिट रही या फ्लॉप इसके बारे में बात न करते हुए इस फिल्‍म को इतिहास के ऐसे सम्राट की शौर्य गाथा के रूप में एक बार जरूर देखें क्योंकि पृथ्वीराज सम्राट के बारे में हम बहुत कम जानते हैं। बच्‍चों से लेकर बड़ों को एक बार फिर अपनी बचपन की चेतक और महाराणा प्रताप की कविता और कहानियों को सचित्र देखने का आनंद उठाना चाहिए। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्‍लर की यह फिल्‍म 1 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

धाकड़

YouTube video

कंगना रनौत की ‘धाकड़’ मूवी थियेटर्स में पिछले महीने ही रिलीज हुई थी। एक्‍शन से भरपूर इस मूवी को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हालांकि इसमें कंगना के एक्‍शन सीक्‍वेंस कमाल के हैं। अब ये OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। अगर आपने हॉल में ये फिल्म नहीं देखी है तो 1 जुलाई को Zee5 पर देख सकते हैं। इसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है और कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता ने भी अहम रोल निभाया है।

मियां बीवी और मर्डर

YouTube video

‘मियां बीवी और मर्डर’ क्राइम और कॉमेडी बेस्‍ड वेब सीरीज है। लम्‍बे समय के बाद राजीव खंडेलवाल इस सीरीज में नजर आने वाले हैं। मंजरी फडणीस, रूशद राणा, प्रसाद खांडेकर, और रितिक दिनेश शाह इस सीरीज में मुख्‍य किरदारों के रूप में नजर आएंगे। जो 1 जुलाई को MX Player पर स्ट्रीम होगी।

कॉफी विद करण सीजन 7

YouTube video

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ काफी पॉपुलर है। ऐसा पहली बार होने वाला है जब यह शो टीवी पर नहीं ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम होगा। इसका सातवां सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। करण के साथ सेलिब्रिटीज के सीक्रेट और उनके अनसुने किस्‍सों को जानने के लिए काफी विद करण से जुडने के लिए आप भी तैयार हो जाइए। आप इस शो को 7 जुलाई 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह शो हमेशा से सेलिब्रिटीज और करण की गॉसिप और हॉट टॉक के लिए फेमस रहा है। देखते हैं इस बार करण के शो पर किसके सीक्रेट सामने आते हैं।

शट अप सोना

YouTube video

सिंगर सोना मोहपात्रा पर बनी एक डॉक्‍यूमेंट्री भी इस हफ्ते रिलीज होगी। सोना मोहपात्रा के स्‍ट्रगल की कहानी को इस फिल्‍म में दर्शाया गया है। इस फिल्‍म को दीप्‍ति गुप्‍ता ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म को बेस्‍ट एडिटिंग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है। इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल का हिस्‍सा बन चुकी यह फिल्‍म जी-5 पर 1 जुलाई को रिलीज होगी।

कुंगफू पांडा: द पॉज ऑफ डेस्टिनी 2

YouTube video

बच्‍चों को एनीमेटेड मूवीज और सीरीज बेहद पसंद होते हैं। उनके लिए इस हफ्ते कुंगफू पांडा : द पॉज ऑफ डेस्टिनी का सीजन 2 रिलीज होने वाला है। यह सीरीज पर अमेजन रिलीज होगी।

स्‍पाइडर मैन होम कमिंग

YouTube video

सुपर हीरोज बच्‍चों के फेवरेट करैक्‍टर्स जिन्‍हें वे जितनी बार देखें उनके लिए कम ही है। उनके फैवरेट स्‍पाइडर मैन की फिल्‍म स्‍पाइडर मैन होम कमिंग डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है। तो यह वीकेंड बच्‍चे अपने फेवरेट स्‍पाइडर मैन की मूवी देखने का प्‍लान कर सकते हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment