OTT Release This Week
OTT Release This Week

OTT Release This Week: मनोरंजन के इस प्‍लेटफॉर्म पर हर हफ्ते दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट स्‍ट्रीम होता है। एक्‍शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर और एडवेंचर जैसी कैटेगरी में अनगिनत ऑप्‍शंस दर्शकों के पास घर पर ही देखने के लिए उपलब्ध होते हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्‍में और वेब सीरीज को घर बैठे अलग-अलग ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर देख जा सकता है। हम हर वीकेंड स्‍ट्रीम होने वाले इस कंटेंट की जानकारी आपके लिए लेकर आते हैं। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्‍मों और सीरीज के बारे में।

ब्‍लर  

YouTube video

तापसी पन्‍नू की ब्‍लर इस हफ्ते ओटीटी पर स्‍ट्रीम होने के लिए तैयार है। कुछ हटकर कंटेंट पर काम करने वाली तापसी इस बार हॉरर फिल्‍म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू अपनी जुड़वा बहन की हत्‍या की गुत्‍थी सुलझाती नजर आएंगी। हालांकि तापसी की पिछली कुछ फिल्‍में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। ‘ब्‍लर’ 9 दिसंबर को जी 5 पर रिलीज होगी।

कैट

YouTube video

इस हफ्ते दर्शकों को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। रणदीप हुड्डा की कैट फिल्‍म ओटीटी पर स्‍ट्रीम होने वाली है। कैट की कहानी पंजाब में नशे के अवैध कारोबार के इर्द गिर्द घूमती है। रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग इस फिल्‍म में एक बार फिर देखने का मिलेगी। यह फिल्‍म 9 दिसम्‍बर को नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी।

फाड़ू: ए लव स्‍टोरी

YouTube video

इस हफ्ते एक लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड सीरीज स्‍ट्रीम होने वाली है। इसमें अपोजिट अट्रैक्‍ट्स की कहानी दिखाई गई है। लड़के को कवियित्री लड़की से प्‍यार हो जाता है। दोनों अलग सोच और नजरिए वाले लोग एक दूसरे के प्‍यार में किस तरह पड़ते हैं। कैसे वे प्‍यार में एक दूसरे के नजरिए को समझते या अपनाते हैं इस सीरीज में देखने को मिलेगा। 9 दिसम्‍बर को सोनी लिव पर स्‍ट्रीम होगी फाड़ू।

समबडी

YouTube video

आजकल कोरियन का कंटेंट दर्शकों को भा रहा है। आजकल इन सीरीज को ओटीटी पर खूब देखा जा रहा है। एक नई सीरीज समबडी इस हफ्ते स्‍ट्रीम होने वाली है। ये 7 दिसंबर को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।

मनी हाइस्‍ट 2

YouTube video

मनी हाइस्‍ट का सीजन 2 इस हफ्ते नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम पर होने वाला है। इस सीरीज का पहला सीजन बेहद पसंद किया गया था। ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज का दूसरा सीजन 9 दिसम्‍बर को रिलीज होगा।

डॉक्टर जी

YouTube video

आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म डॉक्टर जी इस हफ्ते ओटीटी पर स्‍ट्रीम होने वाली है। हालांकि यह फिल्‍म थिएटर्स में अक्‍टूबर माह में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना गायनेकॉलोजिस्ट हैं। एक मेल गाइनैक को पेशेंट के साथ किस तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। मेल गाइनैक के साथ पेशेंट भी हिचकते हैं। इस आम समस्‍या को हलके फुल्‍के अंदाज में दिखाया गया है। ये फिल्‍म 11 दिसम्‍बर को नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी।

मूविंग इन विद मलाइका

YouTube video

बॉलीवुड अदाकारा मलाइका अरोड़ा की लाइफ पर आधारित शो मूविंग इन विद मलाइका का इंतजार उनके फैंस को लम्‍बे समय से था। इस शो के ट्रेलर में मलाइका अपनी लाइफ के बारे में बात करते करते इमोशनल हो जाती हैं। इस शो के जरिए उनके फैंस मलाइका की लाइफ से जुड़े पहलुओं के बारे में जान पाएंगे। यह शो अमेजन प्राइम पर 5 दिसम्‍बर से स्‍ट्रीम हो रहा है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment