Bra Hacks: स्टाइलिश ड्रेस पहनना अमूमन हर महिला की चाह होती है। जिनके साथ लेकिन इनके साथ सही फिटिंग वाले और सही तरीके से इनरवियर खासकर ब्रा पहनना भी जरूरी है। खासकर ब्रा की ओर ध्यान न दिया जाए तो कभी ड्रेस के नीचे से ब्रा झलकती दिखती है, कभी उसके ब्रा स्ट्रैप कंधों पर फिट न होने पर ड्रेस से बाहर निकलते दिखते हैं, तो कभी ड्रेस के डीप गले से ब्रा के हुक-पट्टी दिखाई देती है। जो देखने में अटपटी तो लगती ही है, स्टाइलिश ड्रेस की अहमियत भी कम कर देती है। इस ओर ध्यान न देेने के कारण कई बार महिला हंसी का पात्र भी बन जाती हैं।
लिहाजा महिलाओं को स्टाइलिश ड्रेस के साथ ब्रा को सलीके से पहनने के तरीकों का भी पता होना चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह की शर्मिंदिगी का सामना न करना पड़े। अगर आप भी इन तरीकों के बारे में जानना चाहती हैं, तो ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जानकारी दे रहें हैं-
स्ट्रैप होल्डर से रखें स्ट्रैप अंदर

ध्यान रखें कि ड्रेस के अंदरूनी हिस्से में गले के दोनों कंधों पर छोटी-छोटी स्ट्रैप होल्डर पट्टी लगी हो। जिसमें ब्रा के स्ट्रेैप को रखकर टिच बटन या हुक की मदद से ड्रेस के साथ जोड़ दिया जाता है। इन स्ट्रैप होल्डर की मदद से आपकी ड्रेस के स्ट्रैप कंधे या बाजू से बाहर निकलते नहीं दिखाई देते।
सेफ्टीपिन या पेपर क्लिप का करें इस्तेमाल

अगर आप पीछे से डीप कटिंग वाली स्लीवलेस ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो संभव है कि ब्रा का सीधा स्ट्रैप दिखाई दे। ऐसे में आप पीठ पर ऊपर की ओर एक सेफ्टीपिन या पेपर क्लिप से दोनो स्ट्रेप को बांध सकती हैं। इन्हें लगाने से ब्रा के स्ट्रेप ड्रेस के संकरे ऊपरी हिस्से के भीतर छुप जाएंगे। ऐसे ही अगर ड्रेस के फ्रंट का नेक बड़ा हो तो क्लिप आगे की तरफ लगाएं।
ब्रा क्लिप है बेहतर विकल्प

पीठ के पीछे ब्रा स्ट्रैप को ढकने के लिए अगर आप सेफ्टीपिन या पेपर क्लिप लगाने में हिचक रही हैं, तो आपके लिए ब्रा क्लिप का इस्तेमाल बेहतरीन विकल्प है। इनकी मदद से आपकी पीठ पर ब्रा के स्ट्रैप पास आ जाएंगे और आप अपनी रेसर बैक टैंक टाॅप जैसी डीप कटिंग वाली स्लीवलेस ड्रेस बेहिचक पहन सकती हैं।
स्ट्रैप कनवर्टर करें इस्तेमाल

डीप बैक नेकलाइन कटिंग के ब्लाउज या ड्रेस पहनते वक्त ब्रा के स्ट्रैप या हुक-पट्टी दिखने की समस्या रहती है। ऐसे में आपके लिए ब्रा स्ट्रैप कनवर्टर लाभकारी है। इस कनवर्टर को आप ब्रा की हुक-पट्टी से जोड़ सकती हैं जिससे पट्टी नीचे रहेगी और ब्रा का पिछला हिस्सा आपकी ड्रेस की डीप नेकलाइन होने पर भी नहीं दिखेगा।
डिटेचेबल स्ट्रैप वाली ब्रा पहनें

ऑफ शोल्डर या वन-साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के लिए डिटेचेबल स्ट्रैप वाली ब्रा उपयुक्त रहती हैं। ब्रा स्ट्रैप को के आगे की तरफ के क्लिप से निकाल लें। सीधे हाथ वाले स्ट्रैप को आगे की तरफ घुमाते हुए ब्रा के ऊपर से पीछे उल्टे हाथ के क्लिप में लगाएं। इसी तरह उल्टे हाथ वाले स्ट्रैप को एडजस्ट करें। ऐसे स्ट्रैप से ब्रा टाइट भी रहेगी और आप आॅफ शोल्डर ड्रेस के नीचे ब्रा आराम से पहन सकेंगी।
डिटेचेबल ब्रा

वन-साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनना हो, तो डिटेचेबल ब्रा के उस साइड के स्ट्रैप को पीछे से निकालें। आगे से स्ट्रैप को दूसरी साइड के कंधे के ऊपर से ले जाते हुए पीछे क्लिप में लगाएं। लीजिए वन-साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के लिए परफेक्ट ब्रा बन गई।
बैकलेस ड्रेस हाॅल्टर्ड फ्रंट नेक डिजाइन के लिए हैक

इसी तरह बैकलेस ड्रेस हाॅल्टर्ड फ्रंट नेक डिजाइन की ड्रेस पहनते समय स्ट्रैप्स को पिछली तरफ से निकाल दें। बाकी स्ट्रेप को अपने फ्रंटनेक डिजाइन के हिसाब से एडजस्टेबल क्लिप से सेट करके पहनें। इससे आपकी ड्रेस से ब्रा स्ट्रैप निकलने की समस्या नहीं रहेगी।
पहनें सिलिकाॅन ब्रा

यह ब्रा स्ट्रैपरहित होती है जिनके कप में सिलिकाॅन होता है। यानी कप की अंदरूनी सतह पर चिपकने वाला सिलिकाॅन पदार्थ होता है जो ब्रा को त्वचा से चिपकाए रखता है। अगर आप बैकलेस, डीपनेक, ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रही हों, तो इनके साथ सिलिकाॅन ब्रा पहनना उपयुक्त है। इससे न तो ब्रा के स्ट्रैप दिखने का झंझट रहता है, न ही बाॅडी शेप पर असर पड़ता है। लेकिन एहतियातन यह ब्रा 7-8 घंटे से ज्यादा नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इससे स्किन एलर्जी का खतरा भी रहता है।
ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा है बेहतर विकल्प

अगर आप सिलिकाॅन ब्रा पहनने में हिचक रही हों, तो अपनी डीपनेक या ऑफ शोल्डर ड्रेस के नीचे ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली ब्रा पहन सकती हैं। ड्रेस के साथ दिखाई देते ये स्ट्रेप दिखने में नहीं खलते।
ड्रेस के रंग से मिलती-जुलती पहनें ब्रा

कोशिश करें कि ड्रेस के नीचे मिलते-जुलते रंग की ब्रा पहनें। इससे रंग एक होने से उसका पता नहीं चलेगा। साथ ही अगर वो स्टाइलिश ड्रेस से बाहर भी दिखेगी, तो अटपटी नहीं लगेगी।
पहनें न्यूड ब्रा

न्यूड यानी आपकी त्वचा के रंग से मेल खाती ब्रा जो किसी भी तरह की ड्रेस के नीचे छिप जाती है। खासकर सफेद रंग की ड्रेस के नीचे न्यूड ब्रा पहनने को अपनी आदत मेें शुमार करें। इसके अलावा ट्रांसपेरेंट फैब्रिक वाली ड्रेस के नीचे भी न्यूड ब्रा पहनने से ब्रा दिखने की समस्या नहीं होगी। इसलिए जरूरी है कि न्यूड ब्रा अपनी कलेक्शन में जरूर रखें और अपनी स्टाइलिश ड्रेस के साथ पहनें।
पहनें ब्राॅड बैंड ब्रा
अगर आप पतले बैंड की ब्रा पहनती हैं, तो हो सकता है कि आपकी स्टाइलिश ड्रेस के पिछली तरफ ब्रा के ऊपर फैट के फोल्ड दिखाई दें। इससे बचने के लिए आपको ब्राॅड बैंड की ब्रा यानी चौड़ी पट्टी वाली ब्रा पहननी चाहिए। ताकि आपका फैट उससे ढक जाए और दिखने में बुरा न लगे।
(रचना आनंद, फैशन डिजाइनर, कसाया बूटीक, साउथ एक्सटेंशन, नई दिल्ली)