कपड़ों से बाहर ब्रा स्ट्रैप्स झलकती है, तो अपनाएं यह टिप्स: Hide Bra Straps
Hide Bra Straps

अगर आपके कपड़ो से बाहर आपकी ब्रा की स्ट्रैप झलकती है तो अपनाएं यह टिप्स

कई बार ऐसा होता है कि कुछ कपड़ों में ब्रा स्ट्रैप दिखाई देती है जिसकी वजह से ही महिलाओं को बेज्जती भी महसूस होती है और वह अनकंफरटेबल महसूस करती हैं।

Hide Bra Straps: आजकल हर महिला अपने आप को स्टाइलिश और यूनिक दिखाना चाहती है जिसके लिए वह अपने आउटफिट के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट भी करती रहती है। कई महिलाएं ज्यादातर स्लीवलेस और बैकलेस पहनना ही पसंद करती है, जिसमें वह अधिकतर डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज या फिर स्लीवलैस टॉप भी कैरी करती है।

कई बार ऐसा होता है कि कुछ कपड़ों में ब्रा स्ट्रैप दिखाई देती है जिसकी वजह से ही महिलाएं असहज महसूस करती हैं। अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

ब्रालेट को कर सकते हैं स्टाइल

Hide Bra Straps
brallete

ब्रालेट देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती है। आप इसे स्टाइलिश ब्लाउज की तरह भी पहन सकते हैं या फिर किसी ब्लाउज के साथ भी पहन सकते हैं। बाजार में बहुत सारी तरह की वैरायटी देखने को मिल जाती है। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹250 से लेकर ₹400 तक आसानी से मिल जाती है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से भी खरीद सकते हैं।

स्टिक ऑन ब्रा का करें इस्तेमाल

stick on bra
stick on bra

स्टिक ऑन ब्रा इस समय बहुत ही ज्यादा ट्रेड में है। यह बाजार में आपको ₹90 से लेकर ₹250 तक आसानी से मिल जाती है। आप इसे किसी भी तरह के टॉप या ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट भी होती है इसीलिए आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। हमेशा यही प्रयत्न करें कि आप इसमें लाइट कलर की ब्रा ले। इससे यह आउटफिट के ऊपर भी नहीं दिखाई देती है और पहनने में बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल होती है।

स्ट्रैपलेस ब्रा का करें इस्तेमाल

strapeless bra
Use strapeless bra

अगर आपको ऑफ शोल्डर टॉप या ब्लाउज पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो आप इस ब्रा को जरूर ट्राई कर सकते हैं। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी और ऑनलाइन भी मिल सकती है। अगर आप इसके साथ ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप्स लगाना चाहती है तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ आप ब्रॉड शोल्डर्स ब्रा को स्टाइल कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रा की दोनों साइड से स्ट्राइप को कंधों से क्रॉस करके भी आप ड्रेस में यूनिक सा स्टाइल बना सकते हैं।

सेफ्टी पिन का किया जा सकता है इस्तेमाल

Safety Pin
safety pin

अगर आपके टॉप में भी ब्रा बहुत ही ज्यादा झलकती है तो आप इसे सेफ्टीपिन की मदद से एडजस्ट कर सकते हैं। इसको एडजस्ट करने के लिए आपको बस अपने टॉप या ब्लाउज के साथ पिन की मदद से इसे टक करना होगा और हमेशा यही प्रयत्न करें कि आप छोटी से छोटी सेफ्टीपिन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी ब्रा भी नहीं दिखाई देगी और किसी को यह भी नहीं पता चलेगा कि आपने सेफ्टीपिन का इस्तेमाल किया है।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और समस्या से निजात पा सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...