BRA Hacks: अगर आप भी एक महिला है, तो आपको ये जरूर पता होगा कि हर महिला को अपनी चीजों से बहुत ही प्यार होता है,चाहे वो कितनी भी पुरानी क्यों ना हो जाएं। अब वो आपकी पुरानी ब्रा ही क्यों ना हो। भले ही आप कितनी भी अच्छी क्वालिटी की और महंगी ब्रा क्यों ना खरीद लें, लेकिन एक दिन तो वो खराब हो ही जाती है। जिसे हम अक्सर बेकार समझकर फेंक ही देते हैं।
यह भी देखें-समर सीजन के लिए बेस्ट हैं ये मैक्सी ड्रेसेस, आज ही करें वॉडरोब में शामिल: Maxi Dresses
अगर आप भी ब्रा को फेंक देती हैं, तो अब ये गलती ना करें। आप अपनी पुरानी ब्रा को भी फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कई स्मार्ट तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ गजब के हैक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी पुरानी ब्रा को कई तरह से इस्तेमाल कर सकेंगी।
जूतों में करें ब्रा का इस्तेमाल

ब्रा के अंदर लगे ब्रा पैड्स काफी सॉफ्ट होते हैं, इसे आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको जूते काफी ढीले और सख्त हैं, तो उसे कंफर्टेबल बनाने के लिए आप ब्रा पैड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे अपने जूतों की खाली जगह पर लगाएं और कंफर्ट पाएं। इसके साथ ही ये पसीना भी सोंखने का काम करते हैं।
बनाएं ब्रा टॉप

अगर आप खुद को क्रिएटिव मानती हैं, तो थोड़े से DIY करके आप अपनी बेकार हो चुकी ब्रा को भी फिर से कमाल की लुक दे सकती हैं। इसकी मदद से आप ब्रा टॉप बना सकती हैं। इसके लिए फ्रिंज की 2 से 3 लेयर ब्रा के सामने वाले हिस्से में जोड़ दें। इससे आपको एक बहुत ही शानदार टॉप मिलेगा। इसे आप किसी जैकेट के साथ स्टाइल करके बहुत ही फैशनेबल दिख सकती हैं।
ब्रा कप्स से बनाएं डस्टर

अपनी पुरानी ब्रा में से कप्स को अलग कर लें। इन कप्स की मदद से आप सफाई कर सकती हैं। इस तरह की ब्रा में ऐसा फैब्रिक लगा होता है, जो पसीने को बहुत ही आसानी से सोंख लेता है। इस कपड़े से आप टेबल पर चिपकी धूल और कांच को बहुत ही आसानी से साफ कर सकती हैं। ये आपके कई कामों को आसान कर सकता है।
तैयार करें ब्रालेट ब्लाउज

आजकल ब्रालेट ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप अपने पैसों को इंवेस्ट किए बिना ही ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं, तो आप अपनी पुरानी ब्रा में थोड़े से DIY करके उसे ब्रालेट ब्लाउज में बदल सकती हैं। इसे आप अपनी किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
बैकलेस ड्रेस में करें ब्रा कप्स का इस्तेमाल
पुरानी ब्रा के कप्स को निकालकर आप अपनी किसी भी बैकलेस ड्रेस में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप अपनी ड्रेस में टेलर से अटैच करवा सकती हैं। इससे आपकी ड्रेस काफी कंफर्टेबल हो सकती है।
गार्डनिंग में करें पुरानी ब्रा को इस्तेमाल

अगर आप ये सुनकर हैरत में आ चुके हैं, तो आपको बता दें कि आपकी पुरानी ब्रा से आप गार्डनिंग भी कर सकते हैं। जी, हां अगर आपके पास एक प्योर कॉटन की ब्रा है, तो उसके टुकड़े कर आप कम्पोस्ट बिन में डाल सकते हैं। इसके स्ट्रैप्स और हुक्स को अलग कर लें।
