इस हफ्ते ओटीटी पर तलहका मचाने को तैयार हैं ये फिल्में, एक्शन के साथ होगा रोमांस का भरपूर मज़ा: April OTT Release
April OTT Release

April OTT Release: अगर आप इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों को देखकर अपना वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस सप्ताह ओटीटी पर ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं जो आपके मन पसंद की साबित हो सकती हैं। किसी फिल्म में आपको एक्शन का भरपूर नजारा दिखेगा तो कहीं हीरो-हीरोइन एक दूसरे से रोमांस करते नजर आयेंगे, किसी तरफ आपको थ्रिलर स्टोरी दिखेगी तो किसी तरफ संघर्ष भरा जीवन। ओटीटी प्लेटफार्म पर इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्में नीचे दी जा रही हैं, आप अपनी मनपसंद फिल्में देखकर अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।

Also read : दिल्ली में रहने वालों के लिए ये वीकेंड ट्रिप हो सकती है अच्छा विकल्प: Delhi Short Trips

जिम्मी शेरगिल लेकर आ रहे सच्ची कहानी

25 अप्रैल को जिओ सिनेमा पर रिलीज हो रही ‘रणनीति – बालाकोट एन्ड बियॉन्ड’ में बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल के साथ अभिनेता आशीष विद्यार्थी और बॉलीवुड की अभिनेत्री लारा दत्ता नजर आयेंगी। यह कहानी सच्ची घटनाओं के आधार पर बनाई गई है। आपको बता दें कि ‘रणनीति – बालाकोट एंड बियॉन्ड’ का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है।

अनुष्का सेन की ‘दिल दोस्ती डिलेमा’

25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही वेब सीरीज ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ में आपको अभिनेत्री अनुष्का सेन अपने अभिनय का जलवा दिखाती हुई नजर आयेंगी। उनके साथ इन वेब सीरीज में कुश जोटवानी, तन्वी आजमी और शिशिर शर्मा नजर आयेंगे। बता दें कि ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ का ट्रेलर नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वेब सीरीज लोगों को पसंद आएगी या नहीं।

हॉरर स्टोरी ‘सिटी हंटर’

April OTT Release
CITY HUNTER

25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही ‘सिटी हंटर’ एक हॉरर स्टोरी है, जिसमें एक प्लेब्यॉय और निशानेबाज की कहानी है। फिल्म में प्लेब्यॉय के मौत के बाद की स्टोरी दिखाई गई है।

विद्युत की ‘क्रैक’

26 अप्रैल को हॉटस्टार पर रिलीज हो रही विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आयेंगे।