अप्रैल में OTT ये फिल्में और वेब सीरीज़ देख पाएंगे
दर्शकों को इस नए महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज़ देखने का मौका मिलने वाला हैं
April OTT Release: अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद अब दर्शकों को इस नए महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज़ देखने का मौका मिलने वाला हैं। दरअसल, अप्रैल के पहले हफ्ते की शुरूआत से ही ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर कई शानदार वेब सीरीज़ और फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिसमें आपको मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा। आइए आपको इस महीने आने वाली वेब सीरीज़ और फिल्मों के बारे में बताते हैं।
यह भी देखे-NMACC में नीता अंबानी के बेस्ट लुक्स: Nita Ambani Looks
April OTT Release: टूथ परी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज़ टूथ परी की कहानी काफी रिफ्रेशिंग है। यह एक थ्रिलर वेब सीरीज़ है। अगर आप थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये सीरीज़ देख सकते हैं। आपको इस वेब सीरीज़ में शांतनु महेश्वरी और तान्या अहम किरदार में नजर आएंगे। ‘टूथ परी’ में वैम्पायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। आपको इसमें काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। आप 20 अप्रैल से यह वेब सीरीज़ देख सकती हैं।
शहजादा
शहजादा एक थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने काम किया है। इसमें कार्तिक बंटू नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता से काफी नफरत करता है। वैसे जब कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि वाल्मीकि और बंटू सगे बाप-बेटे नहीं हैं, बल्कि बंटू फेमस जिंदल परिवार का बेटा है। इसी पर ये फिल्म आधारित हैं। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अप्रैल महीने की शुरुआत में स्ट्रीम होगी।
द मार्वलस मिसेज मेसल
प्राइम विडियो पर 14 अप्रैल को ड्रामा सीरीज द मार्वलस मिसेज मेसल का पांचवां सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। जिसका इंतजार दर्शक पिछले काफी समय से कर रहे थे।
सिटाडेल
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा लंबे अंतराल के बाद किसी वेब सीरीज़ में नजर आने वाली हैं। प्रियंका की वेब सीरीज़ सिटाडेल अप्रैल महीने में रिलीज होगी। आपको पूरे सीरीज़ में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज़ के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं, जो एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आप यह वेब सीरीज़ 28 अप्रेल से अमेजन प्राइम विडियो पर देख सकती हैं।
जुबली
‘जुबली’ की कहानी काफी अनोखी है, जिसमें सिनेमा की दुनिया में सितारों के भीड़ के बीच मदन कुमार नाम के सितारे के चमकने की कहानी है। इसका पूरा प्लॉट आजादी के समय का दिखाया गया है। यह वेब सीरीज़ प्राइम विडियो पर दो भाग में रिलीज की जाएगी। पहला 7 अप्रैल और दूसरा 14 अप्रैल को होगा। इसके पहले पार्ट में 5 एपिसोड होंगे, जबकि दूसरे भाग में 10 एपिसोड होंगे।
ब्योमकेश ओ पिंजरापोल
नेटफ्लिक्स पर ब्योमकेश ओ पिंजरापोल 7 अप्रैल स्ट्रीम होगी। यह शरदिंदु बंद्योपाध्याय की चिरैयाखाना पर आधारित, सुदीप्तो रॉय द्वारा निर्देशित यह बंगाली श्रृंखला, निजी जासूस ब्योमकेश बख्शी और उनके सबसे अच्छे दोस्त लेखक अजीत कुमार बनर्जी के बारे में है। इस वेब सीरीज़ में दोनों दोस्त एक रहस्य उजागर करते हैं। आपको इस वेब सीरीज़ में सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त एक्सपीरियंस होने वाला हैं।
गैसलाइट
अभिनेत्री सारा खान की फिल्म ‘गैसलाइट’ अप्रैल के पहले सप्ताह से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मेस्सी और चित्रांगदा सिंह दिखाई देंगे।
आज हमारे द्वारा बताई गईं ये फिल्में और वेब सीरीज़ अप्रैल के महीने में ओटीटी पर दस्तक देंगी। अगर आप भी इन फिल्मों का लुत्फ लेना चाहती हैं, तो इन्हें घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
