The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
Delhi Maggi Point: मैगी एक ऐसी डिश है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है। महज दो मिनट में बनने वाली मैगी को एक कंफर्ट फूड माना जाता है। अक्सर हम मैगी की मदद से कई अलग-अलग रेसिपी बनाना व खाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, कई आउटलेट्स भी बेहद ही डिलिशियस मैगी सर्व कर सकते हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में भी लोग फूड लवर हैं और इसलिए वे तरह-तरह की मैगी का टेस्ट लेना चाहते हैं।
अगर आपका नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार है, जो मैगी के दीवाने हैं तो दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर आप बेहद ही डिलिशियस मैगी का लुत्फ उठा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे ही बेहतरीन प्लेस के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आपको काफी टेस्टी मैगी खाने को मिलेगी-
Delhi Maggi Point: 1) मैगी पॉइंट
पटेल नगर में मौजूद मैगी प्वाइंट में अधिकतर लोगों का आना लगा रहा है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर पिछले एक दशक से टेस्टी मैगी डिशेज मिलती है। चाहे लोकल लोग हों, या फिर कॉलोज गोइंग स्टूडेंट, वे अपने बजट में ही मैगी से बनी को चख सकते हैं। अगर आप यहां पर हैं तो आपको प्लेन मैगी के अलावा प्याज और टमाटर की मैगी व चिकन सीख कबाब मैगी भी एक बार जरूर टेस्ट करनी चाहिए।
समयः सुबह 9:00 बजे से रात 8:30 बजे तक, सोमवार से रविवार
2)मैगी अड्डा
अगर आप यमुना विहार में एक किफायती फूड प्लेस ढूंढ रहे हैं तो आप मैगी अड्डा आ सकते हैं। यह दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए टेस्टी मैगी खाने की एक बेहतरीन जगह है। यहां पर मिलने वाली मैगी ना केवल किफायती है, बल्कि इसका टेस्ट भी बेहद ही लाजवाब होता है। अपने खाने के टेस्ट को और भी अधिक बढ़ाने के लिए मैगी नूडल्स के साथ मिल्कशेक भी ले सकते हैं। यहां पर आपको तंदूरी मैगी, तंदूरी पनीर मैगी, चिली पनीर मैगी जैसी मैगी की कई वैरायटी मिल जाएंगी।
यह नॉर्थ कैंपस इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए यह एक बेहद ही पॉपुलर हैंगआउट प्लेस है। जहां पर यंगस्टर्स को क्लासिक मसाला मैगी, चीज़ मैगी, तंदूरी सॉस मैगी और मुगलई मैगी टेस्ट करने का मौका मिलता है। अगर आप मैगी की वैरायटी खाना चाहते हैं तो टॉम अंकल मैगी पॉइंट पर जाना यकीनन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
पताः दिल्ली यूनिवर्सिटी, रामजस कॉलेज के पास, कमला नगर, 110007
समयः सुबह 11:00 बजे से रात 10:45 बजे तक, सोमवार से रविवार
4) वीएफएक्सः वेज फूड एक्सप्रेस
यह एनएसपी में एक बेहद ही पॉकेट फ्रेंडली वेजिटेरियन फूड ज्वॉइंट है। अधिकतर फूड ज्वॉइंट पर वेज व नॉन-वेज दोनों फूड आइटम्स मिलते हैं। हालांकि, अगर आप ऐसी किसी जगह पर खाना नहीं चाहते हैं तो आपको वीएफएक्स में आना चाहिए। यहां पर आपको कई तरह की वेजिटेरियन मैगी को टेस्ट करने का मौका मिलेगा। उनकी देसी दिल्ली वाली मैगी,मैगी वेजी तंदूरी टिक्का और वेजी और पनीर तंदूरी तड़का एक बार ज़रूर ट्राई करें।
समयः सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक, सोमवार से रविवार
5) मैगी हब
लाजपत नगर में मैगी हब एक ऐसी जगह है जो अपने फ्यूजन मैगी डिशेज के लिए बेहद पॉपुलर है। यहां की मुगलई मैगी क्रीमी और मसालेदार टमाटर बेस के साथ बनाई जाती है जिसे तले हुए प्याज और धनिया से गार्निश किया जाता है। अगर आप उनमें से हैं जो हर बार मैगी को एक नए अंदाज में खाना पसंद करते हैं तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। यहां पर आप प्लेन मैगी के अलावा चीज़ मैगी और ऑल-इन-वन मैगी जैसी कई डिशेज को टेस्ट कर सकते हैं।
पताः गेट नंबर 3, विवेक विहार रोड, महिला कॉलेज के पास, ब्लॉक सी, विवेक विहार, 110095
समयः सुबह 10:00 बजे से रात 9:30 बजे तक, सोमवार से रविवार
6) बाबा फास्ट फूड
बाबा फास्ट फूड को लोग अक्सर बाबा मैगी वाले भी कहकर पुकारते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां पर आपको इतनी टेस्टी मैगी मिलती है, जैसी आपने शायद ही पहले कभी खाई हो। यह एक स्ट्रीट फूड जॉइंट है। यहां की सादी मैगी का स्वाद भी एकदम अलग होता है। इसके अलावा, अगर आप नॉन-वेज लवर हैं ते आपको चिकन मसाला मैगी, चिकन चीज़ मैगी, और चिकन चीज़बटर मैगी आदि को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
समयः सुबह 10:30 बजे से रात 9:00 बजे तक, सोमवार से रविवार
7) मैगी बाउल
कृष्णा नजर में मौजूद मैगी बाउल सिर्फ डिलिशियस मैगी ही सर्व नहीं करता है, बल्कि यहां पर आपको मैगी की कई वैरायटीज भी मिलती हैं। इन अलग-अलग तरह की मैगी डिशेज आपके टेस्ट बड के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस जगह की विशिष्टता उनके द्वारा पेश की जाने वाली मैगी के लगभग दस अलग-अलग स्वादों में छिपी है। यहां पर आपको ब्रेकअप मैगी से लेकर मैरिड मैगी, कॉम्प्लिकेटेड मैगी, और सनी लियोन मैगी जैसे कुछ मज़ेदार मैगी डिशेज को टेस्ट अवश्य करना चाहिए। इतना ही नहीं, मैगी बाउल आपको अफगानी मैगी, कैरी मिनाटी मैगी, नाचोस मैगी, मोमो मैगी आदि को भी खाने का भी मौका मिलेगा।
मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...
More by Mitali Jain