googlenews
वेडिंग गिफ्ट आइडिया

दूल्हा दुल्हन को दें ये यूनिक गिफ्ट

हर कोई चाहता है कि उसका दिया हुआ तोहफा न्यू कपल को पसंद आए और वो हमेशा उसे इस यूनीक तोहफे के लिए याद रखे। चलिये आज हम आपके साथ शेयर करते हैं कुछ यूनिक गिफ्ट ऑप्शंस जिनहें आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को देंगे तो वो आपको हमेशा याद रखेंगे।

Wedding Gift Ideas: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हमारे किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी हो, तो काफी कुछ सोचना पड़ता है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर होता है शादी में दिया जाने वाला गिफ्ट। जब कोई हमारे इतने करीब होता है तो हम उसकी पसंद नापसंद का काफी ख्याल रखते हुए गिफ्ट के बारे में सोचते हैं। पर इतनी आसानी से कोई भी गिफ्ट डिसाइड कर लेना बहुत मुश्किल का काम है। बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे लिए ये काफी चैलेंजिंग काम हो जाता है कि कैसे एक यूजफुल गिफ्ट सेलेक्ट किया जाए। जो  कपल के कुछ काम आए, यूं ही कोने में पड़ा ना रहे।

वेडिंग गिफ्ट आइडिया
न्यू कपल्स को गिफ्ट करें कुछ स्पेशल, आपको हमेशा याद रखेंगे: Wedding Gift Ideas 9

अपने किसी करीबी की शादी हमारे लिए भी काफी यादगार दिन होता है। इसलिए हर कोई चाहता है कि उसका दिया हुआ तोहफा न्यू कपल को पसंद आए और वो हमेशा उसे इस यूनिक तोहफे के लिए याद रखे। चलिये आज हम आपके साथ शेयर करते हैं कुछ यूनिक गिफ्ट ऑप्शंस जिनहें आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को देंगे तो वो आपको हमेशा याद रखेंगे।आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कुछ यूनिक गिफ्ट आईडिया जो कपल्स के लिए काफी काम आने वाले भी होंगे।

वॉल लैंप

वेडिंग गिफ्ट आइडिया
Credit: istock

वॉल लैम्प रूम को बहुत ही प्यार सा लुक देता है। शादी के बाद अपने कमरे के लुक को हर कोई बदलना चाहता है।आज कल मार्केट में बहुत से ऑप्शन है फैंसी लाइट्स और अलग अलग तरह के लैंप, हल्की रोशनी में रूम बहुत ही सुंदर नजर आएगा। न्यू कपल्स को अपने कमरे का ये लुक बहुत पसंद आएगा।

कपल स्पा कूपन

वेडिंग गिफ्ट आइडिया
न्यू कपल्स को गिफ्ट करें कुछ स्पेशल, आपको हमेशा याद रखेंगे: Wedding Gift Ideas 10

शादी की रस्मों के बीच दूल्हा सबसे ज्यादा थकान हो जाती है दूल्हा दुल्हन को। इतने सारे रिश्तेदारोंके बीच खुद के लिए समय निकालना उनके लिए बड़ी मुश्किल की बात है। ऐसे में हमें उन्हें कपल स्पा कूपन गिफ्ट करना चाहिए। जिस वजह से दोनो एक दूसरे के साथ कुछ टाइम भी बिता पाएंगे। स्पा से शादी की थकान के साथ साथ मेकअप से हुए स्किन के नुक्सान को भी कवर कर पाएंगे।

होम अप्लाइंसेज़

वेडिंग गिफ्ट आइडिया
न्यू कपल्स को गिफ्ट करें कुछ स्पेशल, आपको हमेशा याद रखेंगे: Wedding Gift Ideas 11

शादी के बाद अपनी नई गृहस्थी होती है ,तो बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है। जिस वजह से बजट का गड़बड़ाना आम बात है। ऐसे में हम नए कपल को होम एप्लायंस गिफ्ट कर सकते हैं जैसे की, कॉफी मेकर, ग्रिल्ड सैंडविच मेकर, टोस्टर, स्टीम आयरन, मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव जो उनके बहुत काम आएगा और उनकी लाइफ को और आसान बना देगा।

सनग्लासेस

वेडिंग गिफ्ट आइडिया
न्यू कपल्स को गिफ्ट करें कुछ स्पेशल, आपको हमेशा याद रखेंगे: Wedding Gift Ideas 12

हनीमून कपल्स के लिए बहुत ही खास समय होता है। इस समय दोनो एक दूसरे को अच्छे से जान लेने की कोशिश करते हैं। स्टाइलिश कपड़े और एसेसरीज़ की खूब सारी शॉपिंग के साथ सब अपना हनीमून खूब एन्जॉय करना चाहते हैं। अगर आप न्यू कपल के बहुत खास दोस्त हैं, तो किसी अच्छे ब्रांड के कपल सनग्लास भी दे सकते हैं।

वेडिंग गिफ्ट आइडिया
Token of love

ज्वैलरी बॉक्स, लेदर डफल बैग, कपल वॉच, बेडिंग सेट, कस्टमाइज्ड कोलाज फ्रेम, ब्रांडेड परफ्यूम। ये सारी चीज़ें भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।

 
 
 

Leave a comment