Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही हर कपल के चेहरा खिल जाता है। दरअसल, इस वीक में उन्हें अपने पार्टनर के साथ काफी सारा समय बिताने और बहुत सारा प्यार करने का एक मौका मिल जाता है। वे इस प्यार भरे सप्ताह को बेहद ही खास अंदाज में मनाना चाहते हैं। इसके लिए ढेर सारी प्लानिंग भी करते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है रोज डे। इस दिन कपल्स ना सिर्फ अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं, बल्कि उन्हें अलग-अलग तरीकों से इंप्रेस करने की भी कोशिश करते हैं। साथ में कुछ अच्छा वक्त बिताकर उन्हें बेहद सुकून मिलता है। लेकिन अगर आप एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में है तो यकीनन आप थोड़ा अपसेट फील अवश्य करेंगे। पार्टनर से दूर होने के कारण शायद आपको ऐसा लग रहा हो कि आप उसके साथ यह खास दिन सेलिब्रेट नहीं पाएंगे। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप दूर होते हुए भी अपने पार्टनर का साथ पा सकते हैं और इस खास प्यार भरे दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं-
सुबह सबसे पहले करें विश

रोज डे शुरू होते ही उसका सेलिब्रेशन भी शुरू हो जाना चाहिए। दिन की शुरुआत में अगर अपने पार्टनर का चेहरा सामने हो तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता। तो आप भी इस खास दिन की शुरुआत कुछ इस तरह ही करें। आप इस खास दिन रोज डे पर अपने पार्टनर को सुबह-सुबह एक वीडियो कॉल करें और उन्हें वैलेंटाइन वीक की प्यारी सी विशेष दें। हो सकता है कि आपके पार्टनर की वर्क टाइमिंग अलग हों। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर की नींद को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते हैं तो आप रोज डे की खूबसूरत सुबह पर अपनी आवाज में वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करके एक प्यार भरा वेकअप मैसेज भेज सकते हैं। साथ ही आप कुछ रोज के कुछ खूबसूरत इमोजी भी इसके साथ भेज सकते हैं। यकीन मानिए, जब आपका पार्टनर सुबह उठते ही आपका प्यार भरा मैसेज सुनेगा तो उसके चेहरे पर एक बेहद प्यारी सी स्माइल होगी। वह तुरंत आपसे बात करने के लिए बैचेन हो जाएगा।
भिजवाएं सरप्राइज गिफ्ट

भले ही आप अपने पार्टनर से दूर हैं, लेकिन फिर भी आप बेहद आसानी से उन्हें अपना प्यार जता सकते हैं। वैलेंटाइन वीक के लिए आप कुछ स्पेशल तोहफा उसे भिजवा सकते हैं। जब अचानक उनके सामने वह गिफ्ट आ जाएगा तो वे बेहद ही खुश होंगे। आप इन गिफ्ट के साथ अपने हाथों से लिखा एक लेटर भी उन्हें भेजें। इस तरह आपका दिया हुआ उपहार उनके लिए अनमोल हो जाएगा। इसके अलावा, रोज डे पर आप गिफ्ट के तौर पर उन्हें कुछ ऐसा दें, जो हमेशा उन्हें आपके साथ होने का अहसास करवाएं। मसलन, जब आप साथ में वक्त बिताते थे, तो जो परफ्यूम आप लगाते थे, उन्हें वह दें। इससे जब भी वे उस परफ्यूम को इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें कहीं ना कहीं ऐसा ही लगेगा कि आप उनके बेहद आसपास हैं।
प्लान करें कैंडल लाइट डिनर

रोज डे या वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने की एक मुख्य वजह यह भी होती है कि इस तरह कपल्स एक-दूसरे के लिए अधिक से अधिक समय निकालने की कोशिश करते हैं। हालांकि अगर आप दूर हैं तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। कौन कहता है कि आप प्रपोज डे पर अपने पार्टनर के साथ वक्त नहीं बिता सकते। अगर आप चाहें तो उनके साथ कैंडललाइट डिनर भी प्लॉन कर सकते हैं। जी हां, वीडियो कॉल के जरिए यकीनन आप ऐसा करते हैं। आप एक तय समय पर वीडियो कॉल करें और अपने पार्टनर के साथ कैंडललाइट डिनर को एन्जॉय करें। ऐसे में जब आप दोनों एक-दूसरे की आंखों के सामने होंगे तो यकीनन आपको बेहद ही खुशी होगी।
वीडियो बनाकर भेजें

आज आप दोनों भले ही एक-दूसरे से दूर हैं, लेकिन आपने साथ में रहते हुए यकीनन बेहद ही अच्छे पल बिताए होंगे। साथ ही, उनकी तस्वीरें व वीडियोज जरूर आपके पास होंगे। ऐसे में रोज डे को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप उन सभी प्यारी वीडियोज और फोटोज से एक अच्छी वीडियो बनाकर अपने पार्टनर को सेंड करें । आजकल कई ऐसे सॉफ्टवेयर और ऐप आ गए हैं जिनसे कई फोटोज को जोड़कर एक अच्छी वीडियो बनाई जा सकती है। इतना ही नहीं, आप इन वीडियोज में पसंदीदा बैकग्राउंड म्यूजिक और पर्सनलाइज्ड मैसेज भी डाल सकते हैं। इस तरह अगर आप वीडियो बनाएंगे तो इससे आपके पार्टनर को भी बेहद अच्छा लगेगा। साथ ही, आप दोनों की सभी पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी।
साथ में ट्रिप करें प्लान

यह भी एक तरीका है इस खास दिन को सेलिब्रेट करने का। अगर आप दोनों के पास समय है तो साथ वक्त बिताने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है। आप अपने काम से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेकर अपने पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान करें। कोशिश करें कि आपकी ट्रिप की टाइमिंग व प्लेस ऐसा हो, जो आप दोनों के लिए ही कंफर्टेबल हो। अगर आप दोनों दूर हैं तो ट्रिप की प्लानिंग के दौरान अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए अलग-अलग टिकट करवा सकते हैं और फिर एयरपोर्ट आदि पर मिल सकते हैं। ऐसे में आपका थोड़ा समय बचेगा। इसके बाद आप दोनों मिलकर ट्रिप का पूरा आनंद उठाएं। यकीनन मानिए यह एक ऐसा तरीका है जो आप दोनों की पिछले कई महीनों की शिकायत को आसानी से दूर कर देगा। साथ ही, बाद में भी आपको अपने पार्टनर के दूर होने पर भी उसके करीब होने का ही अहसास होगा।