valentine week
valentine week

Valentine week : फरवरी का महीना शुरू होते ही आबो-हवा से प्यार की खुशबू आने लगती है। हर जगह बस प्यार की खुशबू, और एक ऐसा एहसास जिसका इंतजार लगभग हर कपल को रहता है। अब जब महीना प्यार भरा हो, तो उसका इजहार करना भी कुछ ख़ास होना चाहिए, है ना! तो क्यों ना अपने वैलेंटाइन के लिए ये प्यार भरा वैलेंटाइन वीक यादगार बना दिया जाए।

ये महीना ना सिर्फ रोमांस भरा बल्कि दिल को उम्मीदों से भी भर देता है। उम्मीदें वो, जो हमें अपने पार्टनर से होती हैं। ऐसे कई कपल हैं जो वैलेंटाइन वीक से रूबरू हैं। लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इस मामले में नये हैं , यानी कि अनाड़ी ही कह लीजिये। अगर आप भी उन अनाड़ियों में से एक हैं, तो चिंता न करें हम हैं ना, आपके अपने गाइड। जितनी जरूरत है, और जो भी जरूरत है वो सब हम आपको बताएंगे। 

प्यार भरा रोज डे


Valentine week
Rose Day

Valentine week का सबसे पहला दिन सात फरवरी से शुरू होता है। ये पहला दिन ऐसे एहसासों से भरा होता है, जिसे बयां करने के लिए गुलाब से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। कहते हैं कि हर रंग का गुलाब कुछ ना कुछ कहता है। अगर दोस्ती की शुरुआत करना चाहते हैं तो सफेद या पीले गुलाब को चुनें। वहीं लाल गुलाब तो है ही लवर्स के लिए, बेधड़क अपने लवर्स को दीजिये। रोज डे में गिफ्ट देने की सोच रहें हैं तो, एक खूबसूरत बुके, टेडी बियर या कुशन दे सकती हैं।

प्रपोज डे पर प्यार का इजहार

Valentine week
Express love on propose day

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन आठ फरवरी को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन की तरह इसका महत्व भी काफी खास है। जिसे प्यार करते हैं, या जिसे अपनी जिन्दगी में शामिल करना चाहते हैं तो ये दिन आपके लिए ही तो है। गिफ्ट देने के लिए केक, प्रपोज डे का कुशन बेहतर विकल्प है।

चॉकलेट के साथ प्यार भरी शुरुआत

Valentine week
Love start with chocolate

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी कि चॉकलेट डे, नौ फरवरी को मनाया जाता है। आप चाहें तो अपने पार्टनर को होममेड चॉकलेट या चॉकलेट बुके इस दिन गिफ्ट कर सकती हैं।

क्यूट सा टेडी डे

Valentine week
Teddy bear day

वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन 10 फरवरी यानी कि टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो लड़कियों की पहली पसंद टेडी बियर होता है। इस बात में भी कोई शक नहीं कि वो उनके दोस्त भी अच्छे होते हैं। अगर आप उनसे दूर हैं तो वो उन्हें गले लगाकर अपनी बात कह सकती हैं। इस दिन गिफ्ट में उन्हें एक क्यूट सा टेडी दें।

रिश्ते को कायम रखने का प्रॉमिस डे

Valentine week
Promise day

वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानि कि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक का ये डे काफी इम्पोर्टेंट होता है। आप अपने रिश्ते में कितने पक्के और सच्चे हैं, इस दिन आपको अपने पार्टनर से वादा करना होता है कि आपका प्यार उनके लिए कभी भी नहीं बदलेगा। इस दिन सेंटेड कैंडिल्स और ग्रीटिंग कार्ड्स दे सकते हैं।

एहसास का दिन हग डे

Valentine week
Hug day

वेलेंटाइन वीक का छठा दिन 12 फरवरी को हग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप पाने पार्टनर को गर्मजोशी के साथ गले लगाएं। इस दिन आप उन्हें इमोजी कुशन के साथ हग डे मैसेज वाला ग्रीटिंग दे सकते हैं।

किस डे गहरा करे रिश्ता

Valentine week
Kiss day

वेलेंटाइन वीक का सातवां दिन 13 तारीख को किस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर को एक रोमांटिक सा किस देकर अपने रिश्ते को और भी ज्यादा गहरा बना सकती हैं। याद रखें किस करने का तरीका आपके सारे इमोशन बयां करता है। आप उन्हें केक गिफ्ट कर सकती हैं।

सबसे खास वेलेंटाइन डे

Valentine week
Most special valentine’s day

वैलेंटाइन वीक का सबसे आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। याद रखें पूरे वीक का ये आखिरी दिन बेहद खास होता है। आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाएं, उनसे अपने दिल की बात कहें और वो तीन शब्द जरुर कहें जिनके लिए आप कहने को तरस रहे थे। गिफ्ट देने के लिए आपको इस दिन के लिए बाजार में कई विकल्प मिल जाएंगे। 

तो ये था वैलेंटाइन वीक के लिए गाइड। इसकी मदद से आप भी अपना ये वीक यादगार बना सकती हैं और अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment