वैलेंटाइन वीक के लिए आपने कुछ सोचा है? हम आपको बताते हैं
आपके पार्टनर को वैलेंटाइन वीक का हर दिन कुछ स्पेशल लगे, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिस से वैलेंटाइन वीक का हर दिन आप के लिए बहुत ही खास बन जाए।
Valentine Week 2023: कहते हैं कि प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है। एक तरह से देखा जाए तो ये बात ठीक भी है कि अगर आप सच्चे दिल से किसी को चाहते हैं तो ये बात बताने में आपको देर नहीं करनी चाहिए, लेकिन फिर भी अगर आप एक खास दिन के बारे में सोचते हैं तो आपके मन में सबसे पहले वैलेंटाइन डे ही आएगा। वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन ना जाने कितने ही लोग एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार फूल, गिफ्ट्स, सॉफ्ट टॉयज या कुछ खास देकर करते हैं।

ये पूरा महीना सभी प्यार करने वालों के लिए बहुत मायने रखता है। बहुत से लोग कहीं घूमने का प्लान करते हैं, कुछ शादी के बंधन में बंध जाते हैं ,और जो पहले से शादी-शुदा हैं ,वो अपनी व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय निकाल कर एक दूसरे से प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। हर किसी का इजहार करने का तरीका कुछ अलग होता है। ऐसे में अगर आप प्लान कर रहे हैं कि आपके पार्टनर को वैलेंटाइन वीक का हर दिन कुछ स्पेशल लगे, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिस से वैलेंटाइन वीक का हर दिन आप के लिए बहुत ही खास बन जाए। आइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक के बारे में:
ये पूरा महीना सभी प्यार करने वालों के लिए बहुत मायने रखता है। बहुत से लोग कहीं घूमने का प्लान करते हैं, कुछ शादी के बंधन में बंध जाते हैं ,और जो पहले से शादी-शुदा हैं ,वो अपनी व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय निकाल कर एक दूसरे से प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। हर किसी का इजहार करने का तरीका कुछ अलग होता है। ऐसे में अगर आप प्लान कर रहे हैं कि आपके पार्टनर को वैलेंटाइन वीक का हर दिन कुछ स्पेशल लगे, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिस से वैलेंटाइन वीक का हर दिन आप के लिए बहुत ही खास बन जाए।
7 फरवरी – रोज डे

गुलाब का नाम सुनते ही एक प्यारी-सी खुशबु हमारे मन में उतर जाती है, तो सोचिये जिसे हम दिल से प्यार करते हैं उसे गुलाब देना कितना स्पेशल होगा। इस दिन आप अपने पूरे कमरे को महकते गुलाबों से सजा कर अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते हैं, या अपने रिलेशनशिप के साल महीने या दिन के हिसाब से गुलाब रख कर उसके साथ एक प्यारा सा नोट लिख सकते हैं. जिस में आप अपने मन की बातें एक्सप्रेस कर सकते हैं।
8 फरवरी – प्रपोज़ डे

अक्सर ऐसा होता है कि हम यादों को संजो कर रखना चाहते हैं, अगर हमारे लिए कोई दिन खास होता है तो हम उसकी पिक्चर्स बार बार देखतें हैं या उस जगह पर की हुई बातें हमें याद रह जाती हैं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने दिल की बात चाह कर भी कह नहीं पाते हैं। उनके लिए सबसे अच्छा है अपने दिल की बात को लिखना और लिख कर उस इंसान को देना, जिसे आप ये सब कहना चाहते हैं| जिस तरह से हम कोई कहानी सुनते हैं और उसके बारे में सोचने लगते हैं , ठीक उसी तरह आपके दिल की बात पढ़ कर वो इंसान बहुत ही अच्छे से ये महसूस कर पाएगा कि आप उसके लिए क्या फील करते हैं, और ये वैलेंटाइन आप के लिए बहुत खास बन जाएगा। है ना ये किसी को प्रपोज़ करने का अनोखा अंदाज।
9 फरवरी – चॉकलेट डे

आजकल मार्केट में बहुत सी फ्लेवर्ड चॉकलेट आने लगी है, जिसका नाम सुन कर बच्चे क्या, बड़ों के चेहरे पर भी प्यारी-सी मुस्कान आ जाती है। इस बार इस खास दिन पर कुछ टिप्स हम शेयर करेंगे, जिनसे ये चॉकलेट डे पुराने दिनों जैसा बोरिंग तो बिल्कुल नहीं होगा, ये नहीं कि बस आपने किसी शॉप से चॉकलेट ली और अपने पार्टनर को गिफ्ट कर दी, इस बार आप ट्राई करें अपने हाथ से बने चॉकलेट शेक और यमी चॉकलेट कॉफी बनाने का इसके लिए आपका मास्टर शेफ होना बिलकुल भी ज़रूरी नहीं हैं। ये रेसिपी बहुत ही आसान है। जिन्हें आप इंटरनेट पर आसानी से सर्च करके बना सकते हैं और कहीं आप बेकिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो फिर आज आप कमाल ही कर देंगे। ये सिंपल सा चॉकलेट मफिन बना कर अपने पार्टनर के दिल पर राज कर सकते हैं, क्योंकि यूं ही नहीं कहा जाता कि दिल का रास्ता पेट से हो कर जाता है।
10 फरवरी – टेडी बियर डे

जिसके लिए हमारे दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर हो क्यों ना उससे अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे प्यारी और खूबसूत चीज गिफ्ट की जाए। अलग-अलग कलर्स के टेडी बियर आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएंगे और वो हमेशा उसे अपने बहुत करीब रखेंगे ताकि जब भी वो आपको मिस करें, तो उसे प्यार से गले लगा लें। इससे ज्यादा खूबसूरत अहसास कुछ भी नहीं हो सकता कि आपके वहां ना होने पर भी वो आपको फील कर पाएंगे।
11 फरवरी – प्रॉमिस डे

क्या कभी आपने ये सोचने की कोशिश की है कि हम किसी से कोई वादा क्यों करते हैं? एक दूसरे पर विश्वास जताने का ये एक प्यारा सा तरीका होता है। इससे उनका रिश्ता और मजबूत होता है। जरूरी नहीं कि ये वादे बहुत बड़े-बड़े हो (ये वादे छोटे पर प्यारे होते हैं, जैसे कि अपना ख्याल रखना, समय पर खाना खा लेना, बहुत व्यस्त होने पर दिन में एक बार ही सही अपने पार्टनर से फोन या मैसेज में बात कर लेना) प्यार निभाने वालों के लिए छोटे-छोटे वादे भी बहुत मायने रखते हैं, जिससे उन में प्यार बना रहता है। तो इस वैलेंटाइन आप भी अपने पार्टनर से एक प्यार भरा वादा जरूर कीजिए।
12 फरवरी – हग डे

जादू की झप्पी, जिसकी हमें कभी ना कभी जरूरत पड़ती ही है। इंसान चाहे खुश हो या उदास अपने किसी खास को गले लगा लेने भर से ही उसे काफी सुकून मिलता है। इस दिन अपने पार्टनर की गले लगा कर अपने दिल की सारी बातें बताएं और एक लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं। आपको ये रिश्ता और मजबूत होता नज़र आएगा, ये था जादू की झप्पी का कमाल।
13 फरवरी – किस डे

अपने प्यार का इजहार करने के बाद एक प्यारी सी किस तो बनती ही है। किसी के माथे पर प्यार भरा बोसा रखना रूह तक को सुकून पहुंचाने जैसा होता है, ये एहसास दिलाता है कि सामने वाला आपको दिल से चाहता है। अपने पार्टनर को एक प्यारी सी रिंग गिफ्ट करें और उसकी खूबसूरत अंगुलियां प्यार से चूम लें।
14 फरवरी – वैलेंटाइन डे

एक-एक दिन अंगुलियों पर गिनकर हफ्ता भर जिस दिन का इंतज़ार किया, वो खास दिन आने पर पक्का आपके पास ढेर सारे प्लान होंगे इस दिन को यादगार बनाने के लिए। अगर आप कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो घर पर ही प्यारा सा डेकोरेशन कीजिए। अपने पार्टनर को सरप्राइज़ गिफ्ट दीजिए। उनके साथ थोड़ा समय बिताइए, अपनी पुरानी यादें ताजा कीजिये और रात में एक रोमांटिक सा कैंडल लाइट डिनर प्लान कीजिए। ये पूरा दिन आप जिंदगी भर याद रखेंगे और एक दूसरे के साथ बिताया ये समय आपको और करीब ले आएगा।
हैप्पी वेलेंटाइन!