वैलेंटाइन डे
Valentine Day Dress Credit: Istock

Valentine Day Dressवैलेंटाइन डे का हर लड़के और लड़की को बेसब्री से इंतजार रहता है। प्‍यार के इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्‍स खास तैयारियां भी करते हैं। अपने साथी के लिए वैलेंटाइन चॉकलेट, फूल ,गिफ्ट और न जाने क्‍या-क्‍या खरीदते हैं। इस दिन हर कोई सबसे खूबसूरत दिखना चाहता है। खासकर युवतियां अपने लुक, मेकअप और ड्रेस की तैयारियां महीनों पहले से कर लेती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं वैलेंटाइन का एक खास ड्रेस कोड होता है। जी हां, यानी अलग-अलग ड्रेस के रंग का मतलब अलग-अलग होता है। जिसके माध्‍यम से आप एक दूसरे को अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त कर सकते हैं। जो लोग अपने पार्टनर के सामने अपने दिल की बात व्‍यक्‍त नहीं कर पाते उनके लिए ये ड्रेस कोड विशेष महत्‍व रखता है। तो चलिए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे पर किस कलर ड्रेस कोड से आप अपने पार्टनर के होश उड़ा सकते हैं।

Also read : आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी के इन लुक्स को वैलेंटाइन डे पर करें ट्राई: Outfits for Valentine’s Day

लाल रंग है प्‍यार का

Valentine Day Dress
red is the color of love

लाल रंग प्‍यार और रोमांस का प्रतीक है। यदि आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर से प्‍यार का इजहार करने का विचार बना रहे हैं तो आप लाल रंग की ड्रेस कोड का चुनाव कर सकते हैं। आपको लाल रंग की आकर्षक ड्रेस में देखकर आपके पार्टनर के होश उड़ जाएंगे।

पीला है ब्रेकअप की निशानी

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो वैलेंटाइन डे के लिए पीले रंग के ड्रेस कोड का चुनाव कर सकते हैं। इसका एक अर्थ ये भी होता है कि आप नए रिश्‍ते और दूसरे पार्टनर की तलाश में हैं। पीला रंग दोस्‍ती का भी प्रतीक माना जाता है। यदि आप इस दिन किसी से दोस्‍ती करना चाहते हैं तो भी इस रंग का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

ऑरेंज से करें प्रपोज

जरूरी नहीं कि वैलेंटाइन डे पर हर कोई लाल रंग की ड्रेस पहनें। यदि आप किसी विशेष व्‍यक्ति को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो लाल की बजाय ऑरेंज कलर कोड की ड्रेस पहन सकते हैं। ऑरेंज कलर कोड को प्रपोज करने का रंग माना जाता है। ये एक खुशनुमा और जीवांत कलर है जिसका मतलब है कि आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी।

पिंक से मिलेगी स्‍वीकृति

Pink Outfit
Will get approval from Pink

अगला वैलेंटाइन डे का कलर कोड है पिंक यानी गुलाबी। जो सुंदरता और इजहार का प्रतीक माना जाता है। प्रपोज डे पर यदि आप अपने पार्टनर के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति देने का मन बना रहे हैं तो आप पिंक कलर की ड्रेस पहन सकते हैं। ताकि लोगों को पता चल सके कि आपको प्रस्‍ताव स्‍वीकार है और आप किसी रिलेशनशिप में हैं।

नीला है आजादी की निशानी

नीला रंग आजादी का प्रतीक माना जाता है। यानी आप किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं लेकिन प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर सकते हैं। आप किसी भी नए रिश्‍ते के लिए तैयार हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। इस वैलेंटाइन यदि आप किसी के साथ जुड़ने का विचार बना रहे हैं तो नीले रंग की ड्रेस पहन सकते हैं। 

सफेद है शांति का प्रतीक

सफेद रंग को शांत और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यदि आप पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं या इंगेज्‍ड हैं तो आप सफेद रंग के ड्रेस कोड का उपयोग कर सकते हैं। लोगों को बताएं कि आप अब उपलब्‍ध नहीं हैं और जल्‍दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।