लवबर्ड्स को valentine का बेसब्री से इंतजार रहता है। खास कर गर्ल्स को इस लव वीक की ज्यादा एक्साइटमेंट रहती हैं। क्योंकि वैलेंटाइन वीक का हर दिन काफी खास होता है। जिन्हें अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करने का अलग ही मज़ा होता है। 
अब ऐसे मौके पर हमारा ड्रेसअप कैसा होना चाहिए? यह भी काफी इम्पोर्टेन्ट पार्ट है। क्योंकि हमारा लुक वैलेंटाइन जैसे खास मौके पर ग्लैमरस न हो ऐसा हो नहीं सकता। तो अगर आप अपनी वैलेंटाइन ड्रेस को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो मैं अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी क्लासी आउटफिट्स के आइडियाज दिखाने जा रही हूं। जो कि वैलेंटाइन डे पर कैरी करने के लिए और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए परफेक्ट है। 

साटन ड्रेस 

साटन फैब्रिक काफी फैंसी होता है। यह आपकी valentine स्पेशल: अपनी ड्रेस से इम्प्रेस करें अपने ‘LOVE पार्टनर’ को डेट पर कैरी करने के लिए परफेक्ट आउटफिट है। 
Valentine special satin dress
Valentin special : Satin dress

शिमरी स्कर्ट विद प्लेन टॉप 

शिमर फैब्रिक कभी भी आउटडेटेड फैशन नहीं होता है। इसलिए अगर आप इस वैलेंटाइन शिमर स्कर्ट के साथ प्लेन टॉप वियर करेंगी। तो आप इसमें बेहद गॉर्जियस लगेंगी।  
Valentine's day special
Valentine special : Simri skirt with plane top

फ्रिंज ट्रिम फिटेड कैमी ड्रेस 

यूनिक लुक के लिए आप फ्रिंज ट्रिम ड्रैस ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस ‘इजी टू कैरी’ के साथ काफी स्टाइलिश भी होती है।
Valentine special dress
Valentine special : Fringe trim fitted kemi dress

 

रेड जंपसूट

रेड कलर हमेशा से ही वैलेंटाइन के लिए स्पेशल माना जाता है। तो क्यों न इस वैलेंटाइन, रेड जंपसूट ट्राई किया जाए। 
Valentine special : jumpsuit
Valentine special : Red jumpsuit

सवेटर विद लेदर पैंट

अगर आपको कैजुअल लुक चाहिए तो आप सिंपल सवेटर के साथ लेदर पैंट ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह सिंपल आउटफिट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है।  
Valentine special : sweater and pants
Valentine special : sweater with leather pant

फलोरल ड्रेस 

लाइट वेट आउटफिट के लिए आप फलोरल ड्रेस वियर करें। इसके साथ स्लिंग बैग कैरी करना न भूलें। 
Valentine special floral dress
Valentine special : impress with your floral dress

ऑफ शोल्डर टॉप विद वाइड जींस

यह कॉम्बिनेशन भी काफी खूबसूरत है। इसमें आपको एक स्टाइलिश ऑफ शोल्डर टॉप के साथ वाइड जींस कैरी करनी है। अगर बौसी लुक चाहिए तो इस आउफिट के साथ स्लिंग बैग और गॉगल्स कैरी करना न भूलें।  
off shoulder top and jeans
Valentine special : Try off shoulder top and with wide jeans
यह भी पढ़िए-