Golden Dress Style: ये गोल्डन ड्रेसेस फेस्टिव लुक के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन्हें आप किसी भी लाइट वेट वाली ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। आइए डालते हैं एक नजर इन खूबसूरत गोल्डन ड्रेसेस पर-
गोल्डन स्कर्ट ड्रेस:

अगर आप वेस्टर्न पहनना पसंद करती हैं तो स्कर्ट वाला वन पीस पहन सकती हैं और अगर यह गोल्डन रंग का हुआ तो पार्टी के लिए भी खूब जंचने वाला है। साथ ही बीच में इस पर काली बेल्ट का प्रयोग कर सकती हैं, जिससे आपको पूरी कृति सेनन वाली लुक मिलेगी।
गोल्डन लहंगा:

हाल ही में अनन्या पांडे का गोल्डन लहंगे वाला लुक काफी वाह-वाही लूट रहा है। यह लहंगा एंब्रॉयडरी वाला है और इसका दुपट्टा भी थोड़ा हैवी वर्क में है, जिससे आपको आने वाले शादी सीजन में काफी अच्छे लुक की इंस्पिरेशन मिलने वाली है।
गोल्डन सूट:

अगर आप ऑफिस वियर या बॉसी टाइप का लुक चाहती हैं तो गोल्डन रंग का सूट और पैंट पहन सकती हैं। इसके अंदर एक सफेद रंग की हल्की सी टी शर्ट भी काफी जांचने वाली है। इसके साथ आप हल्का सा डेंटी नेकलेस डाल सकती हैं जिससे आपका लुक और ज्यादा एन्हांस हो सकता है।
गोल्डन साड़ी:

यह फेस्टीव सीजन काफी रंग जमाने वाला है क्योंकि लगभग सभी लोग दो साल बाद ढंग से त्योहार मना पा रहे हैं। आप कृति सेनन जैसी गोल्डन साड़ी किसी भी त्योहार पर ट्राई कर सकती हैं, जिसमें थोड़ा नेट वर्क है। साड़ी के साथ ही भारी-भारी और लंबे-लंबे दिखने वाले गोल्डन इयररिंग्स भी पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
गोल्डन सूट या किमोनो और प्लाजो:

अगर आप सूट या कुर्ता की इतनी ज्यादा शौकीन नहीं हैं तो फिर आप किमोनो भी ट्राई कर सकती हैं। इसके नीचे गोल्डन पैंट काफी जंचने वाली हैं। एक्सेसरी में हल्का नेकलेस पहन सकती हैं और डार्क रेड लिपस्टिक से खुद को बोल्ड लुक दे सकती हैं।
