Wear such a wedding dress that will keep the onlookers staring at it.
Wear such a wedding dress that will keep the onlookers staring at it.

Wedding Outfit: अगर आप शादी में पहनने के लिए लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े ढूढं रही हैं तो यहां देखें। यहां लहंगों के लेटेस्ट डिजाइन दिए जा रहे हैं।

गोटा पट्टी वर्क वाला यह लहंगा सटल लुक देने के साथ ही क्लासी भी दिख रहा है। इसके साथ प्लेन
दुपट्टा जंचेगा।

मिरर वर्क के साथ ही गोटा पट्टी वर्क वाला यह लहंगा सब पर सूट करेगा। इसे आप शादी के किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं।

ब्लू कलर का यह लहंगा बेहद खूबसूरत और ब्राइट है। इस पर गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी की गई है।
इसका ब्लाउज हटके है।

Wear such a wedding dress that will keep the onlookers staring at it.
Blue and Pink Lehenga

मेटैलिक लहंगे इस समय फैशन में इन हैं। इस पर फ्लोरल पैटर्न में मिरर वर्क है, जिससे यह
मॉडर्न लुक दे रहा है।

स्कैलप बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ यह व्हाइट लहंगा सीक्विन वर्क के साथ है। सटल लुक पसंद करने वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।

White Lehenga
White Lehenga

लॉन्ग कुर्ती ब्लाउज वाला यह लैवेंडर लहंगा बेहद खूबसूरत और मॉडर्न लुक में है। इसके कंधे पर
खूबसूरत डिजाइन भी है।

गोल्डन सीक्विन और मिरर वर्क वाला यह लहंगा सबकी पहली पसंद बनने के लायक है। फुल स्लीव ब्लाउज परफेक्ट मैच है।

White with Golden Work Lehenga
White with Golden Work Lehenga

पाउडर पिंक कलर के इस लहंगे का दुपट्टा बेहद खूबसूरत है। इस पर मोर पंख पैटर्न में सीक्विन
और मिरर वर्क है। साथ में कुर्ती स्टाइल ब्लाउज सुंदर है।