Wamiqa Gabbi
Wamiqa Gabbi

Wamiqa Gabbi Look: वामिका गब्बी अपनी नई फिल्म “भूल चूक माफ” के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। यह फिल्म शादी पर आधारित है। इसलिये हाल ही में वामिका गब्बी ने कई ऐसे खूबसूरत आउटफिट्स पहने हैं, जो गर्मियों की शादी के लिए सही हैं। आइए आज इस आर्टिकल में हम वामिका गब्बी के 5 ऐसे लुक्स देखते हैं और गर्मी की शादियों के लिए स्टाइलिंग टिप्स सीखते हैं। 

यह एक मल्टी कलर लहंगा है, जो ग्रीन, ब्लू और पिंक के शेड से मिलकर बना है। इसका ब्लाउज ग्रीन शेड में है, जिसके फ्रन्ट में एक तितली एक्सेसरी लगी हुई है, जो वामिका की लेटेस्ट फिल्म के थीम से जुड़ी है। आप ध्यान से देखेंगी तो लहंगे पर तितली वाली डिजाइन बनी हुई है। इस लहंगा का दुपट्टा पिंक कलर में है, जिसका बॉर्डर स्कैलप डिजाइन में है। वामिका ने पिंक और ग्रीन कलर की इयररिंग्स पहनी है, साथ जि उनके हाथ में तितली वाली रिंग जरूर देखिएगा। पिंक नैचुरल मेकअप किए वामिका इस लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं। 

हल्दी जैसे फंक्शन में पहनने के लिए इससे बेस्ट कोई और चॉइस नहीं हो सकती है। इसका लहंगा ड्रेप्ड स्कर्ट वाले लुक में होने की वजह से डिफरेंट दिख रहा है। इसकी वेस्ट लाइन पर तीन तितलियां बनी हुई हैं। ब्लाउज प्लेन और सिम्पल होने के साथ ही स्लीवलेस है। इसके प्लेन दुपट्टे पर भी तितलियां लगी हुई हैं। वामिका ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं। 

यह लहंगा ऑफ व्हाइट कलर का है लेकिन इस पर यलो कलर की तितलियां प्रिंटेड हैं। लहंगा और दुपट्टा पर बड़े साइज में तितलियां हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज पर छोटे साइज में। वामिका ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं, साइड पार्टिंग की है और आंखों में काजल लगाया है। उनका यह लुक शरारती अंदाज में खूब प्यारा है। 

वामिका का यह आइवरी शरारा सेट अ सागा लेबल से है, जिस पर खूबसूरत और शानदार हैंड एम्ब्रॉइडरी के हुई है। इसका शॉर्ट कुर्ता थ्री डी पैटर्न में है, जिस पर सुंदर फूल बने हैं। इसका शरारा फ़्लोई लुक में है और प्लेन दुपट्टा का बॉर्डर कटआउट वर्क में है। इसके साथ वामिका ने मिडिल पार्टिंग करके बन बनाया है और कान में बड़े साइज की चांदबालियां और हाथ में कुंदन बैंगल्स पहने हैं।    

वामिका का यह लहंगा आइवरी शेड में है, जिसके लहंगे पर ब्रॉड गोटा पट्टी लेस लगी है। इसका दुपट्टा भी मैचिंग लुक में है जबकि इसका ब्लाउज मिरर वर्क वाला है। ब्लाउज पर बड़े साइज के मिरर लगे हैं और इसकी नेकलाइन शॉर्ट है। वामिका का यह लहंगा बेहद सुंदर और अट्रैक्टिव लग रहा है। इसके साथ उन्होंने मिडिल पार्टिंग करके बालों क बन लगाया है और उसमें व्हाइट गुलाब लगाए हैं। कान में बारीक डायमंड वाली इयररिंग्स पहनी है और माथे पर क्रिस्टल बिंदी लगाई है।     

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...