Pre Wedding Shoot in Delhi
Pre Wedding Shoot in Delhi

Pre Wedding Shoot in Delhi: दिल्ली में इंस्टाग्राम पर कई ऐसी खूबसूरत जगहें नजर आती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि ये जगहें प्री वेडिंग शूटिंग के लिए बिल्कुल सही हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 6 शानदार और खूबसूरत जगहों की लिस्ट लाए हैं, जो प्री वेडिंग शूटिंग के लिए परफेक्ट हैं। आइए नजर डालते हैं। 

चांदनी चौक में फोटो शूट करने का मतलब अपनी प्री-वेडिंग फोटोज में दिल्ली के सभी रंग को दिखाना है। इस भीड़ वाली जगह पर परी वेडिंग फोटो शूट करने के लिए क्रिएटिव दिमाग चाहिए क्योंकिन यहां फोटो क्लिक करना सबके बस की बात नहीं है। यहां अपनी प्री-वेडिंग तस्वीरें क्लिक करने का लुक ही सबसे अलग और हटके आएगा।

आपको लग रहा होगा कि इस जगह में क्या खास है तो आप गलत हैं। चांदनी चौक के बीचों-बीच स्थित खारी बावली को एशिया का सबसे बड़ी मसाला बाजार कहा जाता है। यूं तो दिन के समय यहां खूब भीड़ होती है, मार्केट में व्यापारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन क्या कभी आपने इस मार्केट के छत पर सुबह को जाकर देखा है? यहां से सूर्योदय इतना खूबसूरत दिखता है कि उसकी खूबसूरती आपके कैमरे में कैद हो जाएगी। सुबह में फ़ोटो शूट के समय पुरानी दिल्ली की यह भीड़ वाली जगह गंवई बैकड्रॉप में बदल जाएगी। 

Humayun's Tomb
Humayun’s Tomb

यदि हमने हुमायूं के मकबरे को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया तो यह बहुत बड़ा अन्याय होगा। इस जगह पर परी वेडिंग शूट की फोटो इतनी हसीन आती हैं कि अनजान लोग एक नहीं हजार बार इस जगह का पता पूछेंगे। हुमायूं के मकबरे के साथ ही इसके आस-पास कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप अपनी प्री-वेडिंग फोटोज को शानदार बना सकते हैं। व्हाइट मार्बल और लाल बलुआ पत्थर से बनी इस बिल्डिंग में बड़े हरे-भरे लॉन भी हैं, जो फोटो शूट के लिए परफेक्ट हैं।

यह दिल्ली के सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है, जो ऐतिहासिक मकबरों और किलों से घिरा हुआ है। यहां कई प्राचीन खंडहर हैं, जो आपके प्री वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन माहौल और बैकड्रॉप तैयार करते हैं। हौज खास किला एक ऊंची छत पर स्थित है, जहां से एक झील भी दिखाई देती है। यदि आप बजट फ़्रेंडली फोटो शूट सर्च कर रही हैं, तो इस जगह को बुकमार्क करें।

Lodhi Garden
Lodhi Garden

दिल्ली एनसीआर में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए इस जगह का नाम सबसे अच्छी जगहों में से शामिल है। खूबसूरत गार्डन से लेकर ऐतिहासिक इमारतों तक यह जगह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए एक शानदार बैकड्रॉप बनाता है। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि यहां आप सुबह पहुंच कर सूर्योदय के समय अपना फोटोशूट करवाएं।

अगर आपको नेचर और आउटडोर पसंद है, तो अपना प्री वेडिंग शूट ओखला बर्ड सैंचुरी में करवाना बढ़िया रहेगा। यह बर्ड सैंचुरी नोएडा में है, जहां आपको 300 से ज्यादा चिड़िया दिख जाएंगी। खूबसूरत और हसीन लैंडस्केप के साथ यहां सूरज की खूबसूरत किरणें तो मिलेंगी ही, कुछ बेहद शानदार इंस्टाग्रामेबल शॉट्स भी मिलेंगे।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...