टीवी पर अक्सर आपने अपने चहेते कलाकारों को सीन के लिए मारते और मार खाते तो देखा ही होगा। अब यह तो सभी को पता ही है कि टीवी पर दिखने वाली मार पीट पूरी तरह नकली होती है लेकिन उस नकली फाइट के दौरान भी कई बार इन कलाकारों को असली मार भी खानी पड़ जाती है। जी हां अक्सर शूट करते समय स्टार्स चोट या कभी कभी किसी बड़े हादसे तक के शिकार हो जाते हैं। आज हम भी आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको हंसाने और आप तक एंटरटेंमेंट पहुंचाने के खूद चोट तक खा जाते हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए बाॅलीवुड ही नहीं बल्कि हाॅलीवुड तक में मशहूर है। तो वहीं ऐश्वर्या ने एक ऐसा हादसा भी देखा है जिसमें उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट भी खानी पड़ी थी। दरअसल फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या को काफी चोट आई थी। फिल्म के दौरान उन्हें एक गैर नियंत्रित जीप से टक्कर लगी थी, जिससे वह गिर पड़ी थीं और उनके हाथ में फैक्चर हो गया था। इसके अलावा ऐश्वर्या को 10 स्टिचेज भी लगे थे और डाॅक्टर ने उन्हें 1 महीने तक रेस्ट करने की सलाह दी थी।
कंगना रनौत

बाॅलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत को कौन नहीं जानता। बाॅलीवुड में अच्छे अच्छों का मुंह बंद कर देने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत भी ऐसे हादसे की शिकार हो चुकी है। फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में कंगना की नाक पर तलावा की धार लगने से गहरी चोट आ गई थी। इस सीन में कंगना एक्टर निहार पांडया के साथ तलवार से लड़ रही थीं। एक छोटी सी चुक के कारण निहार की तलवार कंगना की नाक से जा टकरा गई और कंगना की नाक पर चोट लग गई। इस दौरान कंगना को 15 स्टिचिज लगाई गई थीं।
जैकलिन फर्नांडिस

सबकी चहेती जैकलिन फर्नांडिस को भी अपनी फिल्म रेस 3 के दौरान चोट खानी पड़ी थी। दरअसल फिल्म रेस 3 की शूटिंग के दौरान जैकलिन को एक सीन शूट करते हुए आंखों पर चोट लग गई थी। इस दौरान जैकलिन की आंखों की पुतली में चोट आई थी, जिससे उनकी पुतली का शेप ही बिगड़ गया था। जैकलिन ने खूद यह बताया था कि उनकी आंखों की यह चोट अब कभी ठीक नहीं हो सकती है।
आलिया भट्ट

आलिया की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का उनके फेंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट को कई बार चोट लगी हैं। एक बार उन्हें कंधे पर चोट आई थी और फिर उनके लेफ्ट पैर में लिगामेंट इंजरी हो गई थी। आलिया की यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें कुछ दिन आलिया को स्टिक के सहारे चलना पड़ा था।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली तो सभी को याद ही होगी। इस फिल्म के दौरान अमिताभ को कई बार चोट लगी थी। जिसके बाद उनका लंबा ट्रीटमेंट भी हुआ था। .

ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहचान भी नहीं आ रहे आमिर खान के बेटे, देंखे फोटोज
