Bollywood Stars got Injured
Bollywood Stars got Injured

Bollywood Stars Got Injured: बॉलीवुड के सितारों को हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए देखा जाता है। कभी किसी की फिल्म की कहानी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है तो कभी ऐसा होता है की फिल्म फ्लॉप होने की वजह से एक्टर को किरकिरी का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार यह सितारे अपने साथ हुए किसी न किसी एक्सीडेंट का घटना की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं।

फिल्मी सितारों को पर्दे पर एक्टिंग करते देख हम खुश तो बहुत होते हैं। जब भी कोई एक्शन सीन आता है या फिर कोई स्टंट दिखाया जाता है तो वह हमारे लिए एडवेंचर से भरपूर होता है। हालांकि, इसे पर्दे पर पेश कर हम तक पहुंचाने के लिए एक्टर्स को काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। इस दौरान कई बार ऐसा होता है कि वह हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। कई बार तो सितारों को शूटिंग की वजह से बड़ी इंजरी का सामना भी करना पड़ा। चलिए आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताते हैं जो शूटिंग के समय हादसे का शिकार हो गए।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ जो दशकों से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। 1983 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। महानायक के लिए इस फिल्म की शूटिंग करना इतना भी आसान नहीं था क्योंकि इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुनीत इस्सर के साथ उनका एक फाइटिंग सीन शूट किया जा रहा था। इस दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी।

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

बॉलीवुड की किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख को अपनी फिल्मों की शूटिंग के समय एक बार नहीं बल्कि कई बार चोट लग चुकी है। जब रोहित शेट्टी की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे थे उस समय वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अपनी चोट से उबरने के लिए उन्हें सर्जरी का सहारा लेना पड़ा था।

अजय देवगन की गिनती बॉलीवुड के सबसे चर्चित सितारों में होती है। उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से पहचाना जाता है। अपनी बेहतरीन फिल्म फ्रेंचाइजी सिंघम से उन्होंने दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया है। जब वह ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग कर रहे थे उसे समय काफी घायल हो गए थे। यह चोट इतनी भयानक थी कि कुछ समय के लिए उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। थोड़े इलाज और आराम के बाद एक्टर की हालत ठीक हो पाई थी।

इंडस्ट्री के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी शूटिंग के दौरान कई बार चोटिल हो चुके हैं। ऋतिक अपने शानदार डांसिंग मूव्स और एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं। जब वह ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग कर रहे थे उसे समय उनके सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी। इस चोट की वजह से उन्हें कई दिनों तक आराम करना पड़ा था तब जाकर वह ठीक हो पाए थे।

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो चुकी हैं। जब उन्होंने ‘खाकी ‘की शूटिंग की थी इस दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद में अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठीक हो पाई थी।

Alia Bhatt
Alia Bhatt

खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जब अपने हस्बैंड रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही थी। तब उन्हें चोट लग गई थी। एक्ट्रेस को कंधे में चोट लगी थी जिसकी वजह से कई दिनों तक उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी थी।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...