साठ-सत्तर के दशक में भी रुपहले पर्दे पर मना करवा चौथ

कुछ एक पुरानी फिल्मों में करवा चौथ के गीतों को बेहद सुंदर ढंग से फिल्माया गया था। साठ-सत्तर के दशक के बीच एक फिल्म ‘सुहागरात’ आयी थी। फिल्म के गीत ‘गंगा मइया’ में करवा चौथ के महत्व को दिखाया गया था और अपने समय का यह सुपरहिट गीत आज भी करवा चौथ के मौके पर सुनाई दे जाता है…देखिए-

YouTube video

 ऐसे हुआ फिल्मों में करवाचौथ लोकप्रिय

वैसे पिछले दो दशक में करवा चौथ के सीन्स फिल्मों में कभी रोमांस को बढ़ाने के लिए तो कभी पति की हरकतों से पर्दा हटाने जैसे कहानी के महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाने के लिए यूज़ करते रहे हैं। लेकिन करवाचौथ की पूजा को सही मायने में पर्दे पर पहली बार दिखाया निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से। इस फिल्म के बाद से ही करवाचौथ का फिल्मों में ट्रेंड शुरू हो गया। 

देखिए ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में कैसे मनाया था शाहरुख और काजोल ने करवाचौथ-

YouTube video

साल 1997 में आई शाहरुख और जूही चावला की फिल्म ‘यस बॉस’ में भी करवाचौथ के सीन का कहानी में खास महत्व दिखता है। यह सीन जूही चावला और शाहरुख के बीच फिल्म का सबसे भीवनात्नक सीन था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 साल 1999 में आई सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘बीवी नम्बर 1’ में करवाचौथ के मौके पर फिल्म की कहानी में ऐसा ही महत्वपूर्ण मोड़ आता है, देखिए-

YouTube video

इसी साल आई सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में संजय लीला भंसाली ने करवाचौथ के रस्म को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि हर प्रेमी जोड़े को करवाचौथ ता क्रेज-सा हो गया। फिल्म में करवाचौथ के मौके पर फिल्माया ये गाना लोगों के जहन में हमेशा के लिए छा गया। देखिए-

YouTube video

करवाचौथ मनाने के इस ट्रेंड में और ग्लैमर जोड़ने का काम किया करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘कभी खुशी, कभी गम’ (2001) के इस गाने से जहां खास करवाचौथ का आयोजन किया जाता है। 

YouTube video

 

 आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ में कॉलेज स्टूडेंट्स के लव लाइफ को दिखाया गया है और इस फिल्म में दिखाए करवाचौथ का सीन में आपको प्यार की मासीमियत की झलक मिलती है। फिल्म में कॉलेज में पढ़ने वाली अमृता राव अपने बॉयफ्रेंड राजीव (शाहिद कपूर) के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। इस सीन के बाद कई यंग, लव बर्ड्स ने एक दूसरे के लिए करवाचौथ का व्रत करना शुरू कर दिया था।

YouTube video

इसी साल अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फैमिली ड्रामा ‘बागबान’ में भी करवाचौथ को बहुत एमोशनल अंदाज में दर्शकों को परोसा गया। इस सीन में शादी के सालों बाद  पति-पत्नी अलग-अलग शहरों में रहते हुए भी एक दूसरे के साथ फोन पर व्रत तोड़ते दिखाए गए हैं। देखिए-

YouTube video

इन फिल्मों के अलावा जहर, बाबुल समेत कई दूसरी फिल्मों में भी करवाचौथ के सान्स दिखाए गए हैं। तो, अब आप समझ गए होंगे कि कैसे करवाचौथ को हम सबसे अच्छी तरह दर्शाए गए फिल्मों में से एक मान रहे हैं। 

 

ये भी पढ़े-

...ऐसे करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगी ये एक्ट्रेसेज़

टीवी की इस मॉम को कुकिंग नहीं, फोटॉग्राफी है पसंद

टीवी से फिल्मों में पहुंचते ही चमकी इन सितारों की किस्मत

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।