Posted inबॉलीवुड

इन फिल्मों से बढ़ा बॉलीवुड में करवाचौथ का ट्रेंड

करवाचौथ और बॉलीवुड का रिश्ता नया नहीं है। 80 के दशक से फिल्मों में करवाचौथ का चलन लोकप्रिय होने लगा था। उस समय फिल्मों में दो पत्नी और एक पति की कहानी प्रचलित थी और दोनों ही पत्नियां अपने पति से कितना प्रेम करती हैं ये दिखाने के लिए करवा चौथ के सीन दिखाए जाते थे। वक्त बदला, तो कहानी में बदलाव आया, लेकिन करवाचौथ की महत्ता बरकरार रही। वैसे बीते सालों में फिल्मों में करवाचौथ दिखाने की प्रथा कुछ ऐसी चली कि करवाचौथ का नाम उन त्यौहारों में शामिल हो गया जिन्हें पर्दे पर उतारने का बॉलीवुड का अपना खास अंदाज है।

Posted inउत्सव

जब बॉलीवुड के गीतों में उड़ी पतंग

लाल, हरी, नीली, पीली आदि रंग-बिरंगी पतंगें जब आसमान में लहराती हैं तो ऐसा लगता है मानो इन पतंगों के साथ हमारे सपने भी हकीकत की ऊँचाईयों को छू रहे हैं और हम सभी सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे की पतंगों के पेंच लड़ाते है। और बड़ी धूम-धाम से त्यौहार मनाते है…. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। हमारे देश में इस खास त्योहार पर पतंग उत्सव मनाया जाता है। साल के पहले महीने में इस त्योहार को उत्तर भारत के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें पतंग पर गाने और पतंग उड़ाने वाली सीन हैं। फिल्मों में इस त्योहार को गानों के जरिए भी दिखाया गया है। इतना ही नहीं, जैसे-जैसे बॉलीवुड का दौर आगे बढ़ा पतंग सिल्वर स्क्रीन पर रंगीन होती गई। साथ ही, पतंग उड़ाने के गाने और उनके सीन और भी ज्यादा दिलचस्प और मजेदार होते चले गए।

Gift this article