Salman Khan flaunts his chiseled body ahead of 60th birthday
Salman Khan flaunts his chiseled body ahead of 60th birthday

Overview: जन्मदिन से पहले सलमान खान ने दिखाया जबरदस्त फिटनेस अवतार

सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले अपनी मस्कुलर बॉडी और मजबूत बाइसेप्स दिखाकर यह साबित कर दिया कि उम्र उनके आत्मविश्वास और मेहनत को कमजोर नहीं कर सकती। उनकी फिटनेस न सिर्फ फैंस को हैरान कर रही है, बल्कि युवाओं के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा बन गई है।

Salman Khan Gym Photos: सलमान खान का नाम आते ही दमदार फिटनेस, सख्त रूटीन और जबरदस्त स्टाइल अपने आप ज़हन में आ जाता है। जैसे-जैसे उनके 60वें जन्मदिन की तारीख नज़दीक आ रही है, भाईजान ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। तराशी हुई बॉडी और मजबूत बाइसेप्स के साथ सलमान खान को देखकर फैंस यकीन नहीं कर पा रहे कि वह छह दशक की उम्र की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें एक बार फिर साबित करती हैं कि फिटनेस उनके जीवन का अहम हिस्सा है।

उम्र सिर्फ एक नंबर, सलमान ने फिर दिया सबूत

60 साल की दहलीज पर खड़े सलमान खान जिस तरह की फिटनेस में नज़र आ रहे हैं, वह कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनकी मस्कुलर बॉडी और टोंड आर्म्स देखकर यह साफ हो जाता है कि उन्होंने आज भी खुद को उसी अनुशासन में रखा है, जिसके लिए वह सालों से जाने जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

सलमान खान की हालिया तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाले इमोजी की बारिश कर दी। कोई उनके बाइसेप्स की तारीफ करता दिखा तो किसी ने लिखा कि भाईजान आज भी इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार हैं।

फिटनेस के पीछे है सख्त रूटीन

सलमान खान की फिटनेस यूं ही नहीं बनी है। वह सालों से सख्त वर्कआउट रूटीन और संतुलित डाइट को फॉलो करते आ रहे हैं। शूटिंग हो या निजी समय, भाईजान अपनी एक्सरसाइज मिस नहीं करते। यही वजह है कि बढ़ती उम्र के बावजूद उनकी बॉडी में वही मजबूती और एनर्जी नजर आती है।

फैंस के लिए बन गए फिटनेस आइकॉन

सलमान खान सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए फिटनेस आइकॉन भी हैं। उनकी तस्वीरें देखकर कई फैंस जिम जाने के लिए प्रेरित होते हैं। सोशल मीडिया पर लोग यह कहते भी नजर आए कि सलमान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और अनुशासन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

फिल्मों में भी दिखेगा फिट अवतार

सलमान खान की आने वाली फिल्मों को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं। जिस तरह से उनकी फिटनेस झलक रही है, उससे साफ है कि बड़े पर्दे पर भी वह एक्शन और दमदार किरदारों में नजर आने वाले हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनका जोश कम नहीं हुआ है।

जन्मदिन से पहले खास तोहफा

अपने 60वें जन्मदिन से पहले सलमान खान की ये तस्वीरें फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। भाईजान ने बिना कुछ कहे ही अपनी फिटनेस से सबका दिल जीत लिया और एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...