Overview: सलमान खान का 60वां जन्मदिन मनाने पनवेल पहुंचे स्टार्स
सलमान खान हमेशा से अपने परिवार को सबसे ऊपर रखते हैं और उनके 60वें जन्मदिन की पार्टी में भी यही सादगी और गहरापन देखने को मिला।
Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के ‘सुल्तान‘ सलमान खान आज अपनी जिंदगी के 60वें पड़ाव पर पहुंच गए हैं। यह सिर्फ एक उम्र का आंकड़ा नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के एक युग का उत्सव है। पिछले कई दिनों से जिस घड़ी का इंतजार था, वह आखिरकार आ गई। पनवेल स्थित उनके आलीशान फार्महाउस ‘अर्पिता फार्म्स’ को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है, जहां खुशियों का शोर और अपनों का साथ इस मौके को यादगार बना रहा है। सलमान खान का जन्मदिन मनाने के लिए कई बड़े सितारे उनके फॉर्महाउस पर पहुंच चुके हैं।
सलमान खान के जन्मदिन का जश्न
सलमान खान हमेशा से अपने परिवार को सबसे ऊपर रखते हैं और उनके 60वें जन्मदिन की पार्टी में भी यही सादगी और गहरापन देखने को मिला। हालांकि पार्टी बेहद भव्य है, लेकिन इसमें मेहमानों की लिस्ट बहुत ही चुनिंदा रखी गई। सलमान के इस खास दिन पर उन सभी डायरेक्टर्स का एक स्पेशल वीडियो ट्रिब्यूट दिखाया गया, जिनके साथ उन्होंने पिछले तीन दशकों में काम किया है। यह वीडियो किसी सिनेमाई सफरनामे जैसा था, जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया।
दो पीढ़ियों का एक साथ जश्न
इस साल के जश्न की सबसे खूबसूरत बात यह है कि सलमान अकेले केक नहीं काट रहे हैं। वे अपनी नन्हीं भांजी आयत के साथ यह पल साझा कर रहे हैं। संयोग देखिए कि अर्पिता की बेटी आयत का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को ही आता है। मामा-भांजी की ये जोड़ी एक साथ फॉर्म हाउस पर केक काटने वाली है।
भाईजान के बर्थडे पर सितारों का जमावड़ा
पार्टी में क्रिकेट जगत के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे, वहीं फिल्मी गलियारे से हुमा कुरैशी, रणदीप हुड्डा, वरुण शर्मा और तब्बू जैसे सितारे भी नजर आए। लेकिन महफिल में सबसे ज्यादा चर्चा सलमान की खास दोस्त और एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की है। 60 की उम्र पार कर चुकीं संगीता अपनी खूबसूरती से वहां मौजूद हर नई अभिनेत्री को मात दे रही थीं। सलमान और संगीता का रिश्ता इस बात की मिसाल है कि वक्त बदलने के बाद भी सम्मान और दोस्ती बरकरार रह सकती है।
पार्टी में पुराने दोस्त भी होंगे शामिल
पार्टी में मशहूर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर की मौजूदगी ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं। अविनाश और सलमान का रिश्ता पेशेवर होने से कहीं ज्यादा गहरा है। अविनाश अक्सर बताते हैं कि उनके संघर्ष के दिनों में सलमान ने न केवल उन्हें सहारा दिया, बल्कि अपने घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में रहने के लिए जगह भी दी। अविनाश सालों तक सोहेल खान की शादी होने तक सलमान के ही कमरे में रहे। आज जब वे सलमान की सफलता का जश्न मनाने पहुंचे, तो यह दोस्ती की अटूट डोर को साफ जाहिर कर रहा था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इधर पनवेल में जश्न का माहौल है, तो उधर मुंबई में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की भारी तैनाती है ताकि फैंस की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी घटना से बचा जा सके। 60 साल के सलमान आज भी उसी ऊर्जा और सादगी के साथ खड़े हैं, जिसने उन्हें करोड़ों दिलों का ‘भाई’ बनाया है। यह जन्मदिन उनके लिए केवल एक साल और बढ़ने का नहीं, बल्कि उन रिश्तों को फिर से जीने का है जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार सलमान खान बनाया।
