Summary : सलमान खान और सलीम खान का किस्सा, आसिफ की जुबानी
सलीम और सलमान खान में प्यार बहुत हैं लेकिन पिता अपने बेटे के सबसे बड़े क्रिटिक भी हैं...
Salman and Salim Khan: ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर आसिफ शेख ने हाल ही में सलमान खान और उनके पिता, मशहूर लेखक सलीम खान से जुड़ी कुछ बातें साझा कीं। आसिफ शेख के बारें में बता दें कि उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘करण अर्जुन’ में एक अहम निगेटिव रोल निभाया था। आसिफ ने अपने अनुभव याद करते हुए कहा कि सलमान और सलीम खान के साथ उनकी गहरी बॉन्डिंग रही है।
पनवेल फार्म हाउस पर हुई हैं सलीम से बातें
आसिफ ने बताया सलमान खान के परिवार के पास पनवेल में एक फार्म हाउस है। एक वक्त था जब सलमान के परिवार के कोई ना कोई सदस्य इस फार्म हाउस पर होता ही थी। आसिफ बताते हैं कि वो अक्सर सलमान खान के फार्महाउस जाया करते थे और वहां पर सलीम खान के साथ वक्त बिताते थे। उन्होंने कहते हैं, सलीम अंकल इतने समझदार और अनुभवी इंसान हैं कि उनसे मिलने की हमेशा चाह रहती थी। उनकी बातें बहुत दिलचस्प और सच्चाई से भरी होती थीं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वो जब भी किस्से और अनुभव सुनाते थे, बहुत सीखने को मिलता था।
अतुल अग्निहोत्री और आसिफ की दोस्ती
आसिफ ने यह भी बताया कि सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री भी उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों अक्सर साथ बैठकर सलीम अंकल से बातें किया करते थे। आसिफ ने कहा,“मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने मुझे बताया था कि अमिताभ बच्चन को उनकी पहली फिल्म में कैसे लिया गया और भी बहुत सारी बातें। उनकी सीखें और बातचीत आज तक काम आती हैं। एक बार उन्होंने मुझे कहा था कि किसी को कुछ देने के दो तरीके होते हैं … या तो दिखावा करके दो, या फिर छिपाकर दो। और यही चीज इंसान के असली स्वभाव को दिखाती है।”
सलीम की नौकर और फोन नंबर की सीख

आसिफ ने एक और सीख साझा की, “सलीम अंकल कहते थे कि अगर किसी इंसान को परखना हो, तो देखो कि उसके दोस्त कितने पुराने हैं, उसके नौकर कितने समय से उसके साथ हैं और उसका फोन नंबर कितने समय से वही है”। इंदौर के रहने वाले सलीम के बारे में बता दें कि वे हमेशा से ही बेहद बातूनी रहे हैं। उनके मुंबई वाले घर में मजमे लगते ही रहते हैं। अभी भी उनका परिवार घर आए मेहमानों की खिदमत रोज ही करता है।
सलमान करते हैं पिता का सम्मान
सलमान और उनके पिता के रिश्ते पर बात करते हुए आसिफ ने कहा, “सलमान अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं। सलीम अंकल सलमान के सबसे बड़े क्रिटिक भी हैं। वो हमेशा बेटे को सीधे-सीधे बात कहते हैं, कभी मीठी बातों में नहीं लपेटते। उनका बेटा स्टार है, इसका उन पर कोई असर आप कभी नहीं देखेंगे। सबसे बड़ा सच तो यह है कि सलीम अंकल खुद भी अपने आप में बहुत बड़े स्टार हैं। मुझे याद है जब सलमान नए-नए स्टार बने थे, तब भी अपने पिता के सामने आकर हकलाने लगते थे। उन्हें अपने पिता के सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती थी। शायद यही आप आज भी उनके घर महसूस करें। यह उनके सम्मान और आदर को दिखाता है।”
