Overview: स्टेज से फूटा कैलाश खेर का गुस्सा, बोले– “संगीत का सम्मान कीजिए
कैलाश खेर के लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू हुई भीड़ ने न सिर्फ शो का माहौल बिगाड़ा, बल्कि कलाकार को परफॉर्मेंस रोकने पर भी मजबूर कर दिया। स्टेज से उनकी सख्त लेकिन जरूरी अपील ने यह साफ कर दिया कि संगीत और कलाकारों का सम्मान सबसे ऊपर है।
Kailash Kher Live Performance : मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर का एक लाइव कॉन्सर्ट उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब शो के दौरान दर्शकों की भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो गई। माहौल इतना बिगड़ गया कि कैलाश खेर को अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ी। स्टेज से उन्होंने साफ शब्दों में भीड़ को अनुशासन में रहने की हिदायत दी और संगीत के प्रति सम्मान जताने की अपील की।
लाइव शो के दौरान कैसे बिगड़ा माहौल
कॉन्सर्ट की शुरुआत बेहद शानदार रही और कैलाश खेर के गानों पर दर्शक झूमते नजर आए। लेकिन कुछ देर बाद भीड़ में धक्का-मुक्की, शोर-शराबा शुरू हो गया और लोग बैरीकेट तोड़कर सिंगर के पास स्टेज की तरफ पहुंचने लगे। हालात ऐसे बन गए कि स्टेज पर मौजूद कलाकार और टीम भी असहज महसूस करने लगी।
बेकाबू भीड़ देख कैलाश खेर ने रोकी परफॉर्मेंस
जब स्थिति काबू से बाहर होती दिखी, तो कैलाश खेर ने गाना रोक दिया। उन्होंने माइक पर आकर कहा कि इस तरह के माहौल में परफॉर्म करना संभव नहीं है। उनका कहना था कि संगीत शांति और सुकून के लिए होता है, न कि अफरा-तफरी के लिए।
स्टेज से सिंगर की सख्त अपील
कैलाश खेर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “आप जानवरों जैसा व्यवहार मत कीजिए। इंसान बनकर आइए, संगीत का सम्मान कीजिए।” उनके शब्दों में गुस्सा भी था और निराशा भी। उन्होंने दर्शकों को याद दिलाया कि लाइव शो एक साझा अनुभव होता है, जहां अनुशासन सबसे जरूरी है।
क्रिसमस के अवसर पर ग्वालियर में था कार्यक्रम
क्रिसमस के अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस रखी गई थी। जैसे ही सिंगर ने अपना कार्यक्रम शुरू किया, वैसे ही अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला, भीड़ को पीछे हटाया और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कैलाश खेर के रवैये की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कलाकारों को सम्मान मिलना चाहिए। कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि लाइव शो में भीड़ का ऐसा व्यवहार शर्मनाक है।
