बॉलीवुड में अपनी अलग तरह की गायकी के लिए मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर की आवाज का हर कोई दीवाना है। उनमें वही कबीराना फक्खड़पन मिजाज है जो सूफी गायकों में नजर आता है। मात्र 13 साल की उम्र में कैलाश ने अपना घर छोड़ दिया था। उन दिनों में न तो उनके पास पैसा था और न ही समय कि संगीत की शिक्षा किसी इंस्टिट्यूट से ले सकें। संगीत को सीखने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले। और वो कहते हैं न ‘सोना आग में ही तप कर निखरता है।’ उनकी मेहनत ने ही उन्हें एक आम इंसान से सूफी गायक कैलाश खेर बना दिया। उनकी सुरीली आवाज ने उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि सात समुंदर पार भी शोहरत दिलाई है। यहां पेश कर रहें हम कैलाश खेर के टॉप 5 ऐसे गाने जो कोरोड़ों दिल की धड़कन बन गए –
1. तेरी दीवानी (एल्बम-कैलासा)

2. अल्लाह के बंदे (एल्बम-वैसे भी होता है)

3.सैयां (एल्बम-सैयां)

4. मेरे निशां (फिल्म-ओह माय गॉड)

5. आओ जी (एल्बम-कैलासा चांदन में )

ये भी पढ़ें-
पंचम दा के ये 5 गानें हैं हर दिल अजीज
हर दिल के करीब हैं बॉलीवुड के ये 10 सदाबहार गीत
जब बॉलीवुड के गीतों में उड़ी पतंग
‘धीरे-धीरे’ को मिले 100 मिलियन व्यूज़
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
