असल में इस कॉन्सर्ट का लक्ष्य सिर्फ संगीत की महफिल सजाना नहीं बल्कि लोगों को इस लॉक डाउन और भयावह हुए माहौल से, आने वाली चिंताओं से दूर करने का जरिया है। इस कॉन्सर्ट के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा “प्रधानमंत्री राहत कोष” में राहत राशि डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
भारतीय संगीत अधिकार संघ के अन्तगर्त प्रस्तुत कार्यक्रम “संगीत सेतु”-
संगीत सेतु सुरों की एक ऐसी महफिल, जिसमें संगीत जगत से एक से बढ़कर एक नायाब सितारे ले रहें हिस्सा और सजा रहे संगीत से भरी इस महफिल को। इस महफिल को सजाने के पीछे का मकसद बड़ा उदेश्शयपूर्ण है। असल में इन दिनों पूरे संसार में अपने देश भारत में जो महामारी की समस्या फैली हुई है उससे जूझने हेतु हर व्यक्ति अपने स्तर से कोई ना कोई प्रयास तो कर ही रहा है। कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड के एक्टर्स ने मिलकर एक एलबम बनाया “मुस्कुरायेगा इंडिया के नाम से। अब इसी कड़ी में नायाब गायकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट किया है, जिसका प्रसारण 10, 11 और 12 अप्रैल को आप सबों के लिए किया जाएगा।
8 तारीख को प्रसारित हुए एपिसोड की कुछ बातें-
कार्यक्रम के शुरूआत में सदाबहार गायिका “आशा भोंसले दर्शकों से यह पूछती नजर आती हैं कि बोर हो गए ना इन लॉक डाउन के दिनों में? तो चलिए हम आ रहे हैं आप से मिलने सुरों की महफिल सजाए, आप हमें चाय तो पिलाएंगें ना..? ऐसा कहते हुए उनके जाते ही अक्षय कुमार कार्यक्रम की कमान संभालते हुए गिटार की मदद से ‘क्या शमां था’ की धुन बजाते हुए दर्शकों से यह पूछते हैं कि क्या आपको क्या लगा कि अब मैं गाने भी गाऊंगा। अरे नहीं, नहीं ऐसी कोई बात नहीं इतनी परेशानियों के बीच मैं एक और परेशानी नहीं बढ़ाऊंगा। यह बातें वह मजाकिया अंदाज में करते हुए मशहूर सूफी गायक ‘कैलाश खेर’ को आमंत्रित करते हैं। कैलाश अपना बाहुवली का वह मशहूर गाना ‘कौन है वो, कैसी है’ यह अनहोनी जैसे गानों से सुरों की महफिल को और भी खुशनुमा बना देते हैं। कैलाश खेर के बाद गजल सम्राट ‘अनूप जलोटा’ ऐसी लागी लगन, चांद अंगराई ले रहा जैसे गजल से सबका मन मोहते नजर आते हैं। ‘सुदेश भोसले’ शावा-शावा और दिल मेरा सोना-सोना, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा जैसे देशभक्ति गानों से लोगों में देशप्रेम की भावना को जगाते नजर आते हैं। वहीं कार्यक्रम के अन्त में गायिका ‘अलका याग्निक’ तुमसे मिलना बातें करना और एक दो तीम जैसे मशहूर गानों को गा सबका मन मोह लेती हैं। तो इस तरह इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का पहला दिन बेहद ही शानदार बीता। आने वाले दो और दिन आप इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
पीएम मोदी ने ‘कैलाश खेर’ के ट्विट को साझा करते हुए लिखा शानदार पहल-
सुरों की इस महफिल के पहले दिन का आनंद स्वयं प्रधानमंत्री जी ने भी उठाया। साथ ही मशहूर सूफी गायक “कैलाश खेर के ‘संगीत सेतु’ कॉन्सर्ट के आमंत्रण भरे वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए सभी गायको की प्रशंसा करते हुए लिखा- एक शानदार पहल..!
इस कॉन्सर्ट का असल लक्ष्य-
आपको बता दें कि इस कॉन्सर्ट का असल लक्ष्य लोगों को मनोरंजन देने के साथ-साथ उन दिहाड़ी मजदूरों की मदद करना है जोकि इन मुश्किलों के दिनों में रोजी-रोटी कमा पाने में सक्षम नहीं हैं। इस कॉन्सर्ट में लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और जितने भी पैसों की कमाई इस कॉन्सर्ट के जरिये होगी उसे समाज के गरीब तबकों के हितों के लिए दान दिया जाएगा।

