Summary : इस नई सुविधा से शीतकालीन खेलों को बड़ा सहारा मिलेगा
इस नई सुविधा से शीतकालीन खेलों को बड़ा सहारा मिलेगा और स्कीइंग को पेशेवर व आम पर्यटकों, दोनों के लिए आसान बनाया जा सकेगा।
Gulmarg Ski Drag Lift Asia: जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग पहले से ही भारत की स्कीइंग राजधानी माना जाता है और अब यहाँ एशिया की सबसे लंबी स्की ड्रैग लिफ्ट शुरू होने से इसकी पहचान और मजबूत हुई है। इस नई सुविधा से शीतकालीन खेलों को बड़ा सहारा मिलेगा और स्कीइंग को पेशेवर व आम पर्यटकों, दोनों के लिए आसान बनाया जा सकेगा। गुलमर्ग का शीतकालीन पर्यटन अब एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है।
भारत का प्रमुख स्की डेस्टिनेशन

गुलमर्ग समुद्र तल से लगभग 2,650 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और लंबे समय से बर्फीले खेलों के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहाँ की प्राकृतिक ढलानें, घनी बर्फ और खुला परिदृश्य स्कीइंग के लिए आदर्श माने जाते हैं। गुलमर्ग गोंडोला पहले ही दुनिया की ऊँचाई पर चलने वाली प्रमुख केबल कार परियोजनाओं में शामिल है। अब स्की ड्रैग लिफ्ट के शुरू होने से यहाँ की बुनियादी सुविधाओं में एक और अहम कड़ी जुड़ गई है, जिससे यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्की मानकों के और ज़्यादा करीब पहुँच गया है।
एशिया की सबसे लम्बी स्की ड्रैग लिफ्ट
स्की ड्रैग लिफ्ट एक सतही लिफ्ट प्रणाली होती है जिसमें स्कीयर खड़े रहकर रस्सी या हैंडल की मदद से ढलान पर ऊपर की ओर खिंचते हैं। यह चेयरलिफ्ट की तुलना में सरल होती है और खासतौर पर प्रशिक्षण और लगातार अभ्यास के लिए उपयोगी मानी जाती है। गुलमर्ग में शुरू की गई यह ड्रैग लिफ्ट लंबाई के लिहाज़ से एशिया में सबसे बड़ी बताई जा रही है। इससे स्कीयर को बार-बार ऊपर चढ़ने में समय और ऊर्जा की बचत होगी, जिससे अभ्यास का समय बढ़ेगा।
स्कीइंग प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा
इस नई ड्रैग लिफ्ट का सबसे बड़ा लाभ स्की प्रशिक्षण से जुड़ा है। अब शुरुआती और मध्यम स्तर के स्कीयर बिना लंबा इंतज़ार किए अधिक राउंड लगा सकेंगे। स्की स्कूलों और प्रशिक्षकों के लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी है, क्योंकि इससे प्रशिक्षण सत्र अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बनेंगे। इससे गुलमर्ग को भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्की ट्रेनिंग हब के रूप में विकसित करने में मदद मिल सकती है।
स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर
स्की ड्रैग लिफ्ट शुरू होने से शीतकालीन पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। होटल, रेस्टोरेंट, स्की रेंटल और स्थानीय गाइड सेवाओं को इससे सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय युवाओं के लिए स्की प्रशिक्षक, तकनीकी स्टाफ और पर्यटन सेवाओं में रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे। सर्दियों में पर्यटन को स्थिर बनाए रखने के लिहाज़ से यह परियोजना अहम मानी जा रही है।
शीतकालीन पर्यटन की नई पहचान

एशिया की सबसे लंबी स्की ड्रैग लिफ्ट गुलमर्ग को केवल एक दर्शनीय स्थल नहीं बल्कि एक गंभीर विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती है। यह सुविधा रोमांच, प्रशिक्षण और पर्यटन—तीनों को एक साथ मजबूत करती है। यदि मौसम, सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन के साथ इसका संचालन किया गया तो गुलमर्ग आने वाले वर्षों में एशिया के प्रमुख स्की केंद्रों में गिना जा सकता है। यह पहल कश्मीर के शीतकालीन पर्यटन की सूरत बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
