Overview:‘हाउसफुल 5’ के 18 सितारों के बाद अब ‘वेलकम टू द जंगल’ में 25 सेलेब्स
‘वेलकम टू द जंगल' अपनी 25 सितारों की दमदार कास्ट के चलते बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो चुकी है। ‘हाउसफुल 5’ के 18 सितारों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े पैमाने पर एंटरटेनमेंट देने में माहिर हैं। अब दर्शकों को बस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है, ताकि वे एक साथ इतने सितारों का जलवा बड़े पर्दे पर देख
Welcome To The Jungle Cast: बॉलीवुड में मल्टीस्टारर फिल्मों का क्रेज हमेशा से रहा है, लेकिन अब यह ट्रेंड नए स्तर पर पहुंच चुका है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ अपने जबरदस्त स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कुल 25 बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इससे पहले ‘हाउसफुल 5’ में 18 कलाकारों की मौजूदगी ने रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब अक्षय कुमार ने उसी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
25 सितारों की मौजूदगी ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर सबसे बड़ी चर्चा इसकी विशाल स्टारकास्ट की है। फिल्म में एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 25 जाने-माने चेहरे दिखाई देंगे। इतने बड़े कलाकारों को एक साथ स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। हर किरदार को खास अंदाज में पेश करने की तैयारी की जा रही है, जिससे फिल्म में किसी भी स्टार की मौजूदगी फीकी न पड़े।
‘हाउसफुल 5’ से भी बड़ा धमाका
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ पहले ही 18 सितारों की वजह से चर्चा में थी। उस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में गिना जाने लगा था। लेकिन अब ‘वेलकम टू द जंगल’ ने उस आंकड़े को पार करते हुए नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। 25 सितारों की कास्ट के साथ यह फिल्म मल्टीस्टारर जॉनर को नई ऊंचाई पर ले जाती नजर आ रही है।
अक्षय कुमार का खुद का रिकॉर्ड ब्रेक
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जो लगातार प्रयोग करते रहते हैं। इस बार उन्होंने खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘हाउसफुल 5’ के बाद अब ‘वेलकम टू द जंगल’ में इतनी बड़ी कास्ट को संभालना आसान नहीं, लेकिन अक्षय की मौजूदगी फिल्म को मजबूती देती है। उनकी टाइमिंग, एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस इस बड़े सेटअप में भी फिल्म की जान बने रहने वाली है।
कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का डबल डोज
फिल्म का नाम ही इशारा करता है कि दर्शकों को यहां फुल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। इतने सारे कलाकारों के साथ कहानी में कॉमेडी, मस्ती और कन्फ्यूजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि फिल्म में हर स्टार के लिए खास सिचुएशन और पंचलाइन तैयार की गई है, ताकि हंसी का सिलसिला एक पल के लिए भी न रुके।
रिलीज से पहले ही बना चर्चा का केंद्र
‘वेलकम टू द जंगल’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन चुकी है। इतनी बड़ी स्टारकास्ट और अक्षय कुमार का नाम जुड़ते ही दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म की कहानी और निर्देशन मजबूत रहा, तो यह बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा धमाका कर सकती है।
