Dhurandhar box office record
Dhurandhar box office record

Summary: रणवीर सिंह की "धुरंधर" ने पार किया 140 करोड़ का आंकड़ा

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ और ग्लोबल स्तर पर 140 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया है कि साल के अंत में भी बॉलीवुड दर्शकों को सरप्राइज देने की क्षमता रखता है। करीब 5,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस बड़े कैनवास वाली फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आराम से 100 करोड़ और ग्लोबल 140 करोड़ की कमाई पार कर ली है। पोस्टर्स, ट्रेलर्स और रणवीर सिंह का तीखा अंदाज पहले ही चर्चा में था। 

भारत में “धुरंधर” ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

पहले वीकेंड तक ही ‘धुरंधर’ ने भारत में 99.50 करोड़ नेट की कमाई दर्ज की लेकिन ग्रॉस कलेक्शन 119 करोड़ का आंकड़ा छूकर फिल्म ने यह साबित कर दिया कि दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। पहले दिन इस फिल्म की कमाई नॉर्मल रही, लेकिन वीकेंड के आगे बढ़ते ही फिल्म की पकड़ मजबूत होती चली गई। दर्शकों के रीएक्शन और सोशल मीडिया पर चर्चा ने फिल्म को तेजी रफ्तार दे दी।

रविवार को फिल्म ने 53.47% हिंदी ऑक्यूपेंसी के साथ असली उछाल लिया, जो दोपहर और शाम के शो में तो 70% से पार पहुंच गया। इससे यह साफ दिखा कि यह फिल्म न सिर्फ महानगरों बल्कि छोटे शहरों में भी लोगों को थिएटर तक खींच लाई। 

सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, विदेशों में भी ‘धुरंधर’ ने शानदार शुरुआत की है। इंटरनैशनल मार्केट में  फिल्म ने 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। खास बात यह है कि उत्तर अमेरिका में फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर की ओपनिंग दर्ज की। यह आंकड़ा इसे वहां के टॉप अर्निंग इंडियन फिल्मों में शामिल करता है। कुल मिलाकर, विदेशी कमाई जुड़ने के बाद फिल्म का ग्लोबल लेवल पर कुल कलेक्शन 140 करोड़ रुपये पार कर गया है, जो किसी भी नई रिलीज के लिए शानदार उपलब्धि है।

ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि ‘धुरंधर’ ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह तेज रफ्तार हासिल की है। हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने एक हफ्ते में 99.75 करोड़ कमाए थे, जबकि ‘धुरंधर’ ने तीन ही दिनों में यह आंकड़ा पार कर लिया। यानी शुरुआत से ही फिल्म ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ एक वीकेंड वंडर नहीं, बल्कि लंबी रेस का घोड़ा है।

फिल्म का दमदार कलेक्शन केवल रणवीर सिंह की स्टार पावर की वजह से नहीं है। उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और राकेश बेदी जैसे अनुभवी एक्टर्स का भी योगदान है। फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अपराधियों, खुफिया चरित्रों, ऑपरेटिव्स और इन्फॉर्मर्स की दुनिया एक-दूसरे से टकराती और उलझती नजर आती है।

यह बात भी ध्यान देने लायक है कि अब तक की रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ रही है, जिसने पहले तीन दिनों में 83 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन ‘धुरंधर’ ने सिर्फ तीन दिनों में ही इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म रणवीर सिंह के अब तक के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...