Welcome To The Jungle’ Issue
What's Really Going On With Welcome To The Jungle

Overview:

बेहतरीन स्टार कास्ट के साथ कॉमेडी फिल्म “Welcome To The Jungle” 2014 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन,
खबरों की मानें तो फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से पिछले कुछ महीनो में कई बार फिल्म की शूटिंग कैंसिल हो चुकी है। जिसे लेकर दर्शकों के मन में कई सवाल हैं।

What’s Going On With ‘Welcome To The Jungle’ Issue: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन और लारा दत्ता जैसे कई बेहतरीन सितारों के साथ अहमद खान की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल‘। इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। जिसकी वजह फिल्म की शूटिंग मे लगातार आ रही अड़चनें बनी हुई है। खबरों के अनुसार फिल्म की लगभग 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन पिछले 6 महीनों में फिल्म के दो से तीन शेड्यूल रद्द किए जा चुके हैं। जिसे लेकर फैंस के साथ-साथ टीम और कलाकारों के बीच भी कंफ्यूजन बनी हुई है। आइए फिल्म को लेकर आ रही खबरें और पूरा मामला जानते हैं।

फिल्म की शूटिंग में लगातार हो रही है देरी और रद्द किए जा रहे हैं, शेड्यूल

फिल्म को दिसंबर 2023 में फ्लोर पर लाया गया था। और फिल्म की रिलीज क्रिसमस 2024 तय की गई थी। लेकिन अब खबरों की मानें तो फाइनेंशियल और लॉजिस्टिकल समस्याओं के चलते फिल्म की शूटिंग में लगातार देरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की लगभग 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन, पिछले 6 महीनों में 2 से 3 शेड्यूल रद्द किए जा चुके हैं। और जून 2025 में होने वाला शूटिंग शेड्यूल भी अब कैंसिल हो चुका है।

जून 2025 में होने वाला शेड्यूल भी अचानक हो चुका है, कैंसिल

जी हां, आपको बता दें जून 2025 में होने वाला शेड्यूल भी अचानक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म से जुड़ी टीम और कलाकारों का ये दावा है। कि अब तक पेमेंट नहीं मिला है, जिससे कारण कई कलाकार इस प्रोजेक्ट से अलग हो चुके हैं। ऐसे में कुछ कलाकार जो फिल्म से अभी तक जुड़े हुए हैं। उनका भी बार-बार शूटिंग कैंसिल होने से न केवल समय बर्बाद हो रहा है। बल्कि उन्हें अपनी डेट्स खाली छोड़ने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

स्टारकास्ट कर रही है, फिरोज नाडियाडवाला से क्लियर शेड्यूल की उम्मीद

आपको बता दें, वेलकम टू द जंगल की स्क्रिप्ट बेहद मजेदार है। और अब तक जो शूटिंग हो चुकी है, उनमें काफी बेहतरीन कॉमेडी सीन्स है। इसके अलावा अक्षय कुमार और पूरी स्टार कास्ट अब फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से क्लियर शेड्यूल की उम्मीद कर रहे हैं। पहले यह फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब हालात को देखते हुए 2025 के अंत तक के लिए टलना लगभग तय माना जा रहा है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...