'Eternals' Star Kumail Nanjiani
'Eternals' Star Kumail Nanjiani

Overview: स्टैंड-अप स्पेशल ‘नाइट थॉट्स’ के दौरान खुलकर बोले कुमैल

हॉलीवुड अभिनेता कुमैल नानजियानी का शाहरुख खान को “भगवान” कहना यह साबित करता है कि किंग खान की दीवानगी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। उनकी शख्सियत, विनम्रता और ग्लोबल फैन फॉलोइंग उन्हें साधारण सुपरस्टार से कहीं ऊपर ले जाती है। शाहरुख खान वाकई सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं।

Kumail Nanjiani: हॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कुमैल नानजियानी इन दिनों अपने नए स्टैंड-अप कॉमेडी स्पेशल ‘नाइट थॉट्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी सिलसिले में साथी कॉमेडियन हसन मिन्हाज के साथ बातचीत के दौरान कुमैल ने भारतीय सिनेमा और खासतौर पर शाहरुख खान के प्रति अपने गहरे लगाव पर खुलकर बात की। उन्होंने शाहरुख को सिर्फ एक फिल्म स्टार नहीं, बल्कि “भगवान” बताया और कहा कि उनकी लोकप्रियता शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

शाहरुख खान को लेकर कुमैल नानजियानीका बयान

कुमैल नानजियानी ने कहा कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग किसी आम अभिनेता जैसी नहीं है। उनके मुताबिक, शाहरुख जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं। कुमैल ने साफ कहा कि शाहरुख खान को सिर्फ एक मूवी स्टार कहना उनके कद को छोटा करना होगा।

“शाहरुख खान एक एहसास हैं”

कुमैल का मानना है कि शाहरुख खान सिर्फ परदे पर नजर आने वाला चेहरा नहीं हैं, बल्कि वह करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, “वह भगवान की तरह हैं। लोग उनसे एक अलग ही स्तर पर जुड़ाव महसूस करते हैं।” यह बयान शाहरुख की ग्लोबल लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है।

विनम्रता ही शाहरुख खान की सबसे बड़ी ताकत

कुमैल नानजियानी ने शाहरुख खान की सार्वजनिक छवि पर बात करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता उन्हें और भी महान बनाती है। उन्होंने बताया कि शाहरुख अक्सर खुद को “कुछ भी नहीं” कहकर पेश करते हैं। कुमैल के मुताबिक, यह आत्मविश्वास का सबसे ऊंचा स्तर है, जब कोई अपने कद को जानकर भी उसे जानबूझकर कम करके दिखाता है।

नकारात्मक किरदार निभाने से कभी नहीं डरे

कुमैल और मिन्हाज ने इस बात पर भी चर्चा की कि शाहरुख खान अपने करियर में जोखिम लेने से कभी पीछे नहीं हटे। कुमैल ने कहा कि वह बेहद बहुमुखी अभिनेता हैं, जिन्होंने मुख्य अभिनेता होते हुए भी नकारात्मक और जटिल किरदार निभाए। डर और बाज़ीगर जैसी फिल्मों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शाहरुख पहले ऐसे लीड एक्टर्स में से थे, जिन्होंने खलनायक जैसे किरदारों को भी पूरी शिद्दत से निभाया।

विदेशों में भी शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

कुमैल नानजियानी ने यह भी बताया कि भारत के बाहर रहने वाले लोग भी शाहरुख खान के लिए वही दीवानगी रखते हैं। चाहे अमेरिका हो, यूरोप या मिडिल ईस्ट—हर जगह शाहरुख खान का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे खिल उठते हैं। यही वजह है कि उन्हें इंटरनेशनल आइकन कहा जाता है।

फैंस ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार

कुमैल नानजियानी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश नजर आए। लोगों ने कहा कि यह बात हर शाहरुख फैन दिल से मानता है। कई यूजर्स ने लिखा कि “SRK सिर्फ स्टार नहीं, एक भावना हैं।”

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...