‘एंग्री यंग मैन’ से फिर साथ आए सिनेमा की कहानी बदलने वाले सलीम-जावेद: Salim-Javed
Salim-Javed

Salim-Javed: ‘जहां से हम खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है’….’मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, पैसा है, तुम्‍हारे पास क्‍या है’ , मेरे पास मां है…। ‘कितने आदमी थे वो, सरदार दो’। ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’..। ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’….। ऐसे न जाने कितने डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं और इन डॉयलॉग्‍स को पर्दे के पीछे रहकर सबतक पहुंचाने वाली करिश्‍माई कलम थी सलीम और जावेद की। वो जोड़ी जिसने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक्‍टर्स और एक्‍ट्रेस के बीच अपने नाम को पर्दे पर अमिट बना दिया। वो जोड़ी जिनके नाम से फिल्‍मों की टिकटें बिकती थीं। जी हां ये वो दौर था जब रोमांटिक फिल्‍मों की जगह इस जोड़ी ने पर्दे पर एक्‍शन और डायलाग्‍स को हीरो के साथ जोड़ कमाल किया। अब एक बार फिर ये सुपर हिट जोड़ी साथ नजर आने वाली है। ‘एंग्री यंग मैन’ डाक्‍यू सीरीज में सलीम -जावेद की सफल जोड़ी बनने के साथ उनके अलग होने तक के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस सीरीज का जबरदस्‍त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज का निर्माण सलमा खान, सलमान खान, फरहान अख्‍तर, जोया अख्‍तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी ने किया है। इसका निर्देशन नम्रता रॉव ने किया है। सीरीज अमेजन प्राइम पर 20 अगस्‍त को स्‍ट्रीम होने वाली है।

Also read: 63 साल बाद भी फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म’ क्यों है दर्शकों की पसंद: Mughal-E-Azam Iconic Movie

जंजीर, दीवार, शोले, क्रांति, डॉन फिल्‍मों के नामों की लिस्‍ट लम्‍बी है जब बात आती है इन हिट राइटर जोड़ी सलीम जावेद की। पर्दे पर भले ही उस वक्‍त अमिताभ बच्‍चन एंग्री यंग मैन की तरह उभरकर सामने आ रहे थे। लेकिन उस एंग्री यंग मैन की कहानी और जुबानी दोनों इनकी कलम से लिखी जा रही थी। सलीम-जावेद की जोड़ी का उस दौर में बहुत से एक्‍टर्स, डायरेक्‍टर रूड कहने लगे थे। इनकी सीरीज के ट्रेलर में इस बात का जिक्र करते हुए शबाना आजमी कहती हैं मैं भी उस वक्‍त उन्‍हीं लोगों में शामिल थीं। हालांकि दोनो सिर्फ अपनी शर्तो पर काम करना चाहते थे और अपने नाम को भी पहचान देने की कोशिश कर रहे थे। सलीम खान सीरीज में कहते नजर आ रहे हैं कि इसे देखकर तो हमें हॉलीवुड से कॉल आने चाहिए मुझे कि वी ऑर शॉर्ट ऑफ स्‍टार्स। ट्रेलर में जावेद अख्‍तर बताते नजर आ रहे हैं कि लोग कहते थे राइटर हो फिर भी क्रेडिट चाहिए। इसके बाद एक अमिताभ बच्‍चन की क्लिप आती है कि पच्‍चीस सालों में अब तक तो ऐसा नहीं हुआ। फिर जावेद अपनी बात आगे बढ़ाते हैं और कहते हैं कि जो अब तक नहीं हुआ अब होगा। सीरीज में सलमान खान, फरहान अख्‍तर, जोया अख्‍तर, आमिर खान, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, अमिताभ बच्‍चन समेत कई कलाकार इस जोड़ी के बारे में अपने विचार और एक्‍स्‍पीरियंस शेअर करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी की कहानी को देखने का अनुभव काफी रोमांचक होने वाला है।

सीरीज के ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान सलीम खान के साथ स्‍टेप पर सलमान खान और जावेद अख्‍तर के साथ फरहान और जोया अख्‍तर नजर आए। ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान सलमान ने कई बार फैंस के दिलों को छुआ। जब फरहान अपना फेवरेट डायलॉग बता रहे थे तो सलमान बोल अब मैं बताउंगा, मुझसे भी तो पूछो। फिर वे कहते हैं मेरे पास मां है और वो भी दो हैं। ये सुन वहां मौजूद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते। पूरे इवेंट के दौरान सलमान पिता सलीम खान के पीछे खड़े उनके मजबूत सहारे के रूप में नजर आए। यही नहीं इवेंट के आखिर में सलमान कहते हैं कि आपने जावेद साहब की बिग्रेड देख ली अब हमारी देखो और इतना कह वे सोहेल, अरबाज और परिवार के अन्‍य लोगों को स्‍टेज पर बुला लेते हैं।

एक के बाद एक सुपर हिट जोडी ने अचानक अलग होने का फैसला किया। उस वक्‍त उनके चाहने वालों के दिल टूट गए। लोग इस जोड़ी की कमाल की स्क्रिप्‍ट और सीटीमार डायलॉग सुनने के लिए बेताब रहते थे। इस जोड़ी के अलग होने के बाद फिल्‍मों में दमदार डायलॉग्‍स का दौर भी थम सा गया। लेकिन अब एक बार फिर फैंस को इस बेमिसाल जोड़ी के डायलाग्‍स सुनने को मिल सकते हैं। ‘एंग्री यंग मैन’ ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान जावेद अख्‍तर ने एलान किया कि वे दोनों एक बार फिर साथ काम करेंगे। भले ही एक फिल्‍म करें लेकिन वे काम जरूर करेंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...